खबरेंदेवरिया

Deoria News : मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने बाबा साहेब की प्रतिमा का किया अनावरण, समुदाय संग सहभोज में लिया हिस्सा

Deoria News : देवरिया जिले की नगर पंचायत लार के पिपरा के पकड़ी वार्ड में भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा का अनावरण राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम (Minister Vijay Laxmi Gautam) ने किया। इस मौके पर राज्य मंत्री ने दलित समुदाय के लोगों के साथ सहभोज में हिस्सा लिया।

यह संदेश दिया
कार्यक्रम का शुभारंभ सुनील यादव स्नेही ने सांस्कृतिक गीतों से किया। मंत्री ने सभी लोगों से डॉ. भीमराव अंबेडकर के पदचिन्हों और संकल्पों पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब ने सामाजिक एकजुटता एवं भाईचारे से रहने की भावना का संदेश दिया। भारतीय संविधान की देन है कि आज भारत का लोकतंत्र विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है।

संघर्षों में मुकाम हासिल किया
उन्होंने कहा कि देश की आजादी में बाबा साहब का विशेष योगदान रहा है। बाबा साहब ने सबको समान अधिकार दिया। उन्होंने विषम परिस्थितियों में अपना जीवन यापन करते हुए शिक्षा हासिल की। भाजपा की सरकार सबका साथ सबका विकास की तर्ज पर विकास कार्य कर रही है।

मार्ग पर चलने की जरूरत है
वरिष्ठ भाजपा नेता जयनाथ कुशवाहा गुड्डन ने कहा कि बाबा साहब का बचपन संघर्षों में बीता। उन्होंने सामाजिक कुरीतियों को झेलकर यह मुकाम हासिल किया। उन्होंने कहा कि शिक्षित बनो। संगठित रहकर आज के युवाओं को बाबा साहब के बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है। भाजपा की सरकार बाबा साहब के सपनों को साकार कर रही है।

आभार व्यक्त किया
अध्यक्षता कर रही नगर पंचायत अध्यक्ष सरोज देवी ने कहा कि भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर ने अपने लिखित संविधान के जरिए जिस तरह दलित गरीबों को समाज के मुख्य धारा में लाने का काम किया वह अद्वितीय है। नगर पंचायत प्रतिनिधि जगदीश यादव और करण यादव ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया।

अतिथियों का किया स्वागत
मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में आए अतिथियों का नगर पंचायत अध्यक्ष सरोज देवी ने स्मृति चिन्ह भेंट कर, साल ओढ़ाकर और माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान कुंजबिहारी सिंह, बृजेशधर दूबे, वीरेंद्र कुशवाहा, अवधेश यादव, श्यामा सिंह, अरुण पांडेय, कमलेश तिवारी, अमूल सिंह, शमशुद्दीन अंसारी, संजय दूबे आदि ने सभी अतिथियों ने अपने भाषण के दौरान बाबा साहेब की जीवनी पर प्रकाश डाला।

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन चन्द्रभूषण सिंह ने किया। इस अवसर पर अमरनाथ सिंह, देवेन्द्र सिंह राजू, निलाम्बुज मिश्र, मोदनवाल, अजय दूबे वत्स, नागेन्द्र गुप्ता, धीरज सिंह, अभिनाश सिंह, विष्णुकांत तिवारी, विनय दुबे, राममनोहर शर्मा, आनन्द कुशवाहा, अनिल ठाकुर आदि उपस्थित रहे।

Related posts

अमृत महोत्सव : 11 अगस्त को सभी स्कूलों और सरकारी संस्थानों में दिलाई जाएगी यह शपथ, जानें क्या है मकसद

Abhishek Kumar Rai

BIG NEWS : बिना लाइसेंस देवरिया की सड़कों पर दौड़ रहे 1500 ई-रिक्शा, अभियान चलाकर कार्रवाई करेगा प्रशासन, बन रही ये योजना

Sunil Kumar Rai

सीडीओ की समीक्षा बैठक : लापरवाही बरतने पर देवरिया में 2 अफसरों को आरोप पत्र, आधा दर्जन से जवाब तलब, पढ़ें खबर

Abhishek Kumar Rai

फर्जी वीडियो से ईवीएम पर भ्रम फैलाने वाले पर एफआईआर दर्ज : प्रशासन ने यूजर्स को दी ये चेतावनी

Rajeev Singh

अब व्हॉट्सएप के जरिए सीएम ऑफिस से संपर्क कर सकेंगे यूपीवासी : योगी ने 25 करोड़ नागिरकों को लेकर कही ये बात

Rajeev Singh

देवरिया में सनसनीखेज वारदात : 7 साल के मासूम को अगवा कर मांगी 30 लाख की फिरौती, फिर कर दी हत्या

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!