खबरेंदेवरिया

एमएलसी चुनाव के लिए भाजपा ने बनाई 26 टीमें : मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम बोलीं-विपक्ष चारों खाने चित्त होगा

Deoria News : गोरखपुर-अयोध्या खण्ड स्नातक निर्वाचन चुनाव के लिए देवरिया नगर मण्डल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक दीनदयाल उपाध्याय सभागार नगर पालिका में हुई। इसमें स्नातक चुनाव में भाजपा के उम्मीदवार के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान कराने की रणनीति बनी।

बैठक को सम्बोधित करते हुये प्रदेश सरकार की राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम (Minister Vijay Laxmi Gautam) ने कहा कि गोरखपुर-अयोध्या स्नातक एमएलसी का चुनाव भाजपा जीत चुकी है, अब हमें इस जीत के अन्तर को अधिक से अधिक बढ़ाना है। हर मतदाता के घर तक पहुंच भाजपा के पक्ष में मतदान करने का आग्रह करें।

उन्होंने हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आप सभी भाजपा के वे कार्यकर्ता हैं, जो निःस्वार्थ भाव से देश की सेवा करते हैं। आप सभी के पास अटल जी की विरासत है, प्रधानमंत्री मोदी जैसा विश्व का सबसे शक्तिशाली विराट व्यक्तित्व और काम है तो मुख्यमंत्री योगी जैसा ईमानदार व मेहनती मुख्यमंत्री है। आप सभी के पास नड्डा और भूपेन्द्र चौधरी जैसा नेतृत्व है, जो हर कार्यकर्ता के सुख-दुःख को अपना समझता है। आप सभी के मेहनत और परिश्रम की बदौलत एमएलसी के इस चुनाव में विपक्ष चारों खाने चित्त होगा।

भाजपा जिलाध्यक्ष अन्तर्यामी सिंह ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र में लगभग दो हजार मतदाता हैं, जिनसे सम्पर्क करने के लिये 26 टोलियां बनायी गयी हैं। प्रत्येक टोली का प्रमुख अपने साथ 3-4 लोगों को लेकर मतदाताओं से संपर्क करे और उन्हें पार्टी की अपील का पत्रक, वैलेट पेपर का नमूना देकर भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिये मोटिवेट करें।

स्नातक चुनाव जिला संयोजक अजय शाही ने चुनाव से सम्बंधित बारीकियों पर विस्तार से प्रकाश डाला। बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने तथा संचालन महामंत्री दुर्गेशनाथ त्रिपाठी ने किया।

बैठक में अलका सिंह, जिला मंत्री भाजपा निर्मला गौतम, मीडिया प्रभारी भाजपा अम्बिकेश पाण्डेय, रमेश वर्मा, अंगद मणि, अमर नाथ सिंह, गोविन्द मणि, दिनेश गुप्ता, अखिलेश मिश्र, राजकुमारी देवी, संजू सोनी, एजाज अहमद, मिथिलेश मिश्र, डॉ. सौरभ श्रीवास्तव, डॉ मकसूदन मणि, नित्यानंद पाण्डेय, सुबोध जायसवाल, अजित मिश्र, रूपम पाण्डेय, आकाश मिश्र, आशीष गुप्ता, वीरेन्द्र सिंह आदि रहे।

Related posts

सिर्फ भाजपा ने दिया अनुसूचित जनजाति को सम्मान : राधेश्याम

Abhishek Kumar Rai

आउट ऑफ स्कूल बच्चों को वापस लाने को योगी सरकार की खास पहल : एडमिशन के साथ दिया जाएगा विशेष प्रशिक्षण

Sunil Kumar Rai

Deoria news : देवरिया में बड़े स्तर पर आयोजित होगा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह पखवारा, जानें मार्च तक की सभी तिथियां

Sunil Kumar Rai

यूपी के सभी जनपदों में आज वानिकी नववर्ष मनाएगी योगी सरकार : 36.15 करोड़ पौधे लगाकर पहले ही रच चुकी है इतिहास

Sunil Kumar Rai

रेशम से रोशन होगी किसानों की जिंदगी : यूपी में 30 गुना बढ़ेगा ककून धागाकरण, गोरखपुर क्षेत्र खेती को मुफीद

Sunil Kumar Rai

अजब-गजब : बारात न ले जाने से दुःखी दोस्त ने दूल्हे को भेजा 50 लाख का मानहानि नोटिस, पढ़ें पूरा मामला

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!