खबरेंदेवरिया

डीएम ने लेखपालों को दी चेतावनी : जिम्मेदारी तय कर होगी कार्रवाई, एसपी संकल्प शर्मा संग सुनीं जन समस्याएं

Deoria News : जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सलेमपुर तहसील में जन समस्याओं की सुनवाई की। जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि लेखपाल क्षेत्र में नियमित रूप से सक्रिय रहे। यदि आगामी समाधान दिवस पर भी उनके सर्कल से संबंधित शिकायतें मिली तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

जिलाधिकारी ने लेखपालों को विभिन्न राजस्ववादों में ससमय रिपोर्ट लगाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कई प्रकरणों में लेखपालों के समय से रिपोर्ट न लगने से राजस्ववाद लंबित है। उनकी जिम्मेदारी तय कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पुलिस विभाग से जुडे मामलों की सुनवायी की व पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं थानाध्यक्षो को प्राप्त सभी सन्दर्भाे का निस्तारण प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया।

तहसील सलेमपुर में आयोजित समाधान दिवस में कुल प्राप्त 92 प्रकरणो मे सर्वाधिक राजस्व विभाग के 46, पुलिस के 14, विकास के 8, शिक्षा के 1 व अन्य विभागों से 23 मामले आये। 7 प्रकरणों का बीते दिन समाधान किया गया। शेष 85 प्रकरणों को संबंधित विभागों समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण समाधान के निर्देश के साथ सौंपा गया। आने वाले प्रकरणों में से अधिकांश पारिवारिक भूमि विवाद, पैमाइश, चकरोड, अतिक्रमण, विद्युत आदि से संबंधित थे।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में एसडीएम सलेमपुर श्याम मणि त्रिपाठी, सीएमओ डा राजेश झा, तहसीलदार अलका सिंह, डीडीओ रविशंकर राय, डीपीओ कृष्णकान्त राय, डीएसओ संजय पाण्डेय सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष गण आदि उपस्थित रहे।

सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरांत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ निमार्णाधीन सीएचसी केन्द्र सलेमपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य को शीघ्रता के साथ गुणवत्ता सहित पूर्ण किये जाने का निर्देश कार्यदायी संस्था को दिया।

Related posts

यूपी बना ई-स्पोर्ट्स पॉलिसी वाला पहला राज्य : खेल विभाग साधेगा बड़े लक्ष्य, जानें सरकार का पूरा प्लान

Swapnil Yadav

गोवंश के लिए घरों में पहली रोटी बनाएंगे शहरवासी : गौ-ग्रास सेवा योजना के तहत शुरू हुआ अभियान, जानें पूरा प्लान

Rajeev Singh

Deoria News : नेहरू युवा केंद्र ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी का मनाया जन्मदिन, जानें किसने क्या कहा

Abhishek Kumar Rai

बकायेदारों का कनेक्शन काटना पड़ा महंगा : इमिलिया उपकेंद्र पहुंची भीड़ ने की तोड़फोड़, कर्मचारियों से बदसलूकी

Abhishek Kumar Rai

भाजपा ने शहीद कैप्टन अंशुमान सिंह की याद में लगाए पौधे : कारगिल के वीरों को दी श्रद्धांजलि

Sunil Kumar Rai

Deoria News : सीडीओ रवींद्र कुमार ने मेरुण्ड ग्राम भदिला प्रथम में अपनी मौजूदगी में कराया छिड़काव, दिए ये आदेश

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!