खबरेंदेवरिया

संपूर्ण समाधान दिवस : डीएम और एसपी ने बरहज में 10 प्रकरणों का तुरंत किया निस्तारण, टीम भेज कर हटवाया अवैध कब्जा और अतिक्रमण

-संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने बरहज तहसील में सुनी फरियाद

-संपूर्ण समाधान दिवस पर जनपद में आये कुल 274 प्रकरण, 44 का मौके पर हुआ निस्तारण

-भाटपाररानी में आये सर्वाधिक 113 प्रकरण

Deoria news :  जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh IAS) ने बरहज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं की सुनवायी के दौरान स्पष्ट रुप से निर्देश दिया कि सभी सन्दर्भों का निस्तारण गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ के साथ सभी अधिकारी सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि न बरतें।

त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करायें

जिलाधिकारी जेपी सिंह बरहज तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (Sankalp Sharma IPS) के साथ फरियादियों की सुनवायी करते हुए कहा कि राजस्व, विकास एवं पुलिस विभाग से जुड़े सभी अधिकारी जिन प्रकरणों में संयुक्त रुप से निराकरण की आवश्यकता हो, उसमें आपसी समन्वय रखते हुए उन मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करायें।

टीम भेज कर अतिक्रमण हटवाया

आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शत्रुधन पुत्र शारदा ने अपनी भूमि पर कब्जा दिलाने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर अधिकारियों को भेजकर इस प्रकरण निस्तारण करा दिया। गामा प्रसाद निवासी ग्राम सोनबरसा ने अवैध अतिक्रमण को गिराने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर जिलाधिकारी ने टीम भेज कर अतिक्रमण हटवाया।

मौके पर हुआ निस्तारण

अर्जुन प्रसाद मिश्रा निवासी पैना ने परिवार रजिस्टर की नकल देने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर जिलाधिकारी ने परिवार रजिस्टर की नकल उन्हें तत्काल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। रविन्द्र शुक्ला निवासी तेलिया अफगान ने खतौनी में नाम संशोधन के लिए आवेदन दिया, जिसका निराकरण मौके पर ही करा दिया गया।

फिर होगा पट्टा

निरंजन पाण्डेय निवासी पैना ने वरासत के लिए आवेदन किया। निजामुद्दीन ग्राम बहार धनौती ने पोखरी पट्टा को निरस्त करने के संबन्ध में आवेदन दिया। जिलाधिकारी ने अभिलेखों की जांचोपरांत पट्टा निरस्त कर नए सिरे से पट्टा आवंटन की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया।

उपलब्ध करा दिया गया

विनोद तिवारी ने कब्जा दिलाये जाने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर जिलाधिकारी ने मौके पर टीम को भेजकर समस्या का निराकरण कराया। सुभाष यादव निवासी अजयपुरा ने डॉक्टर परीक्षण की नकल उपलब्ध कराने का आवेदन किया, जिसे जिलाधिकारी के निर्देश पर उपलब्ध करा दिया गया।   

    

प्राथमिकता से हल हों

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पुलिस विभाग से जुड़े मामलों की सुनवायी की व पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को प्राप्त सभी सन्दर्भों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया।

274 प्रकरण आए

जनपद में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 274 प्रकरण आयें, जिसमें से 44 प्रकरणों का मौके पर निस्तारण किया गया। प्राप्त प्रकरणों में सर्वाधिक 113 प्रकरण भाटपाररानी से आये, जिसमें से 08 का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इसी प्रकार देवरिया सदर में 31 प्रकरणों में 06, सलेमपुर में 53 प्रकरणों में 12, रुद्रपुर में 26 प्रकरणों में 08 तथा तहसील बरहज में आये 51 प्रकरणों में से 10 का मौके पर निस्तारण किया गया।

ये अधिकारी रहे मौजूद

बरहज में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी सीएमओ डा सुरेंद्र सिंह, एसडीएम गजेंद्र सिंह, सीओ पंचम लाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कान्त राय सहित विभिन्न विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी खंड विकास अधिकारी एवं थानाध्यक्ष गण उपस्थित थे।

Related posts

जननी सुरक्षा योजना में लक्ष्य से चूका देवरिया : डीएम ने जताई नाराजगी, 2 अधिकारियों पर कार्रवाई

Sunil Kumar Rai

प्रयागराज पहुंचे सीएम योगी: माघ मेला 2026 की तैयारियों का किया निरीक्षण

Kajal Singh

जरूरी खबर : इन योजनाओं के लाभार्थी फौरन कराएं आधार वेरिफिकेशन, देरी हुई तो रुकेगी किस्त, जानें प्रक्रिया

Abhishek Kumar Rai

गोवंश के लिए घरों में पहली रोटी बनाएंगे शहरवासी : गौ-ग्रास सेवा योजना के तहत शुरू हुआ अभियान, जानें पूरा प्लान

Rajeev Singh

AOA Election : गार्डन ग्लोरी सोसाइटी में 9 पदों के लिए हुआ चुनाव, आशीष सिन्हा को सबसे ज्यादा 195 वोट मिले, पढ़ें सभी विजेताओं के नाम

Abhishek Kumar Rai

अच्छी खबर : यूपी के सरकारी कर्मचारियों को मिला बड़ा तौहफा, सीएम आज करेंगे ऑनलाइन पेंशन पोर्टल का शुभारंभ

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!