खबरेंदेवरिया

DEORIA BREAKING : जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले 20 अधिकारियों पर कार्रवाई, 3 थानाध्यक्षों पर गिरी गाज, डीएम ने दी ये चेतावनी

-जन-शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले 14 अधिकारियों का सिंतबर माह का वेतन बाधित

-6 अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब

-जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नहीं : डीएम

Deoria news : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh IAS) ने जन शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरतने वाले अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका देवरिया एवं 3 थानाध्यक्षों सहित 14 अधिकारियों का सिंतबर माह का वेतन बाधित कर दिया है।

साथ ही डिफॉल्टर श्रेणी में रहने वाले 6 कार्यालयों के कार्यालयाध्यक्षों से स्पष्टीकरण तलब किया है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसमस्याओं का निस्तारण शासन की मंशानुरूप निर्धारित समयावधि में एवं उच्च गुणवत्तापूर्ण तरीके से नहीं करने वाले लापरवाह अधिकारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है

जिलाधिकारी ने बताया कि जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त माननीय मुख्यमंत्री संदर्भ, सीएम हेल्पलाइन, ऑनलाइन संदर्भ, मंडलायुक्त संदर्भ, पीजीपोर्टल भारत सरकार, संपूर्ण समाधान दिवस तथा जिलाधिकारी जनता दर्शन में प्राप्त शिकायतों का समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का विषय है।

डिफॉल्टर की श्रेणी में आ गए हैं

बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद कई विभागों के उत्तरदायी अधिकारी शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण नहीं कर रहे हैं, जिससे कई प्रकरण डिफॉल्टर की श्रेणी में आ गए हैं।

14 अधिकारी गायब रहे

जन सुनवाई के डिफाल्टर प्रकरण के निस्तारण के लिए 6 सिंतबर को बुलाई गई बैठक में 14 अधिकारी अनुपस्थित रहे।

इनमें –

अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद देवरिया, अधिशासी अभियंता जल निगम (ग्रामीण)

अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रुद्रपुर

खान निरीक्षक, खंड शिक्षा अधिकारी बरहज

एडीओ पंचायत भटनी

एडीओ पंचायत भलुअनी

चकबंदी अधिकारी भाटपार रानी

थानाध्यक्ष भटनी, थानाध्यक्ष सलेमपुर, थानाध्यक्ष रुद्रपुर

चिकित्सा अधिकारी पीएचसी/सीएचसी भागलपुर और

अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बरहज शामिल थे।

इन सभी अधिकारियों के सिंतबर माह के वेतन आहरण पर अग्रिम आदेश तक रोक लगा दी गई है।

डिफाल्टर श्रेणी में लंबित इतने मामले

इसी प्रकार जनसुनवाई पोर्टल को प्राप्त शिकायतों के निस्तारण के लिए बार-बार दिए जा रहे निर्देशों का अनुपालन न करने पर 6 अधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में 8, खंड विकास अधिकारी देवरिया में 5, एडीओ पंचायत भवन में 5, जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय में 3, एडीओ पंचायत कार्यालय भागलपुर में 3 और अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मझौलीराज कार्यालय में 3 संदर्भ डिफाल्टर श्रेणी में लंबित हैं।

ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी

जिलाधिकारी ने कहा कि जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं त्वरित निस्तारण शासन की प्राथमिकता का विषय है। उत्तर प्रदेश शासन से जनसुनवाई, आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन, तहसील व थाना दिवस के लिए समय-समय पर विस्तृत दिशा-निर्देश दिए गए हैं। इसमें किसी भी तरह की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Related posts

देवरिया में 5933 लोग एड्स से पीड़ित : जिलाधिकारी की अपील- HIV रोगियों से न करें सामाजिक भेदभाव

Sunil Kumar Rai

देवरिया में शुरू हुई बालिका कुश्ती प्रतियोगिता : डीएम जेपी सिंह ने किया शुभारंभ, खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साह

Harindra Kumar Rai

DEORIA : न्यायाधीशों ने राजकीय बाल गृह और पाथ वात्सल्य खुला आश्रय गृह का किया निरीक्षण, दिए ये आदेश

Satyendra Kr Vishwakarma

सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं को दी जिम्मेदारी : हर वोटर तक पहुंचेगी पार्टी, बैतालपुर में बनी रणनीति

Rajeev Singh

देवरिया में साफ-सफाई के लिए व्हाट्सएप नंबर जारी : इन नंबरों पर भेजें फोटोज, प्रशासन लेगा एक्शन

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!