खबरेंदेवरिया

देवरिया : डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह और एसपी संकल्प शर्मा ने मिड-डे-मील खाकर परखी गुणवत्ता, बच्चों से की बात और बढ़ाया उत्साह

Deoria news : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh IAS) एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (Sankalp Sharma IPS) ने शनिवार को उच्च प्राथमिक विद्यालय बरहज नंबर 1 का औचक निरीक्षण कर मिड-डे-मील की गुणवत्ता परखी। मिड -डे-मील में आज मेन्यू के अनुसार आलू-न्यूट्रिला की सब्जी एवं चावल बना था।

उत्सुक रहे बच्चे

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने खाने की गुणवत्ता पर सन्तोष जताया। जनपद के दो शीर्ष अधिकारियों को अपने साथ खाता देख विद्यालय के बच्चे काफी उत्सुक दिखे। इस दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों से संवाद भी किया और रोज मिलने वाले भोजन के बारे में पूछा। बच्चों ने बताया कि उन्हें रोज मेन्यू के अनुसार अलग-अलग दिन अलग-अलग भोजन मिलता है।

340 बच्चे अध्ययनरत हैं

जिलाधिकारी ने रसोई में साफ-सफाई की व्यवस्था एवं उपलब्ध खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता भी देखी। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रमोद मिश्र ने जिलाधिकारी को बताया कि विद्यालय में कुल 340 बच्चे अध्ययनरत हैं, जिन्हें प्रतिदिन मेन्यू के मुताबिक पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाता है।

मिड-डे-मील की गुणवत्ता अच्छी पायी गई

जिलाधिकारी ने कहा कि मिड-डे-मील सरकार की फ्लैगशिप योजना है, जिसके माध्यम से बच्चों को पूरक पोषण आहार उपलब्ध कराया जाता है। जनपद में मिड-डे-मील की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न जनपद स्तरीय अधिकारियों को औचक निरीक्षण के लिए निर्देशित किया गया है। इस विद्यालय में बने मिड-डे-मील की गुणवत्ता अच्छी पायी गई है।

निर्माणाधीन राजकीय विद्यालय का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने शनिवार को बरहज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत भलुअनी ब्लॉक के बरडीहा में निर्माणाधीन राजकीय इंटर कॉलेज का निरीक्षण किया। विद्यालय का निर्माण उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद द्वारा 5.8 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है।

गुणवत्ता पूर्ण काम कराने का दिया आदेश

विद्यालय में 14 कक्ष पढ़ाई के लिए और 5 कक्ष लैब के लिए बनाए जा रहे हैं। विद्यालय का निर्माण 26 मार्च 2021 से प्रारंभ हुआ। कार्य पूर्ण होने की अवधि 30/09/2022 है। निरीक्षण के दौरान कार्य होता हुआ मिला। जिलाधिकारी ने कार्य की उच्च गुणवत्ता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

Related posts

सीएम योगी ने गोरखपुर में जनता को सौंपे 35 प्रोजेक्ट्स : 692 विकास कार्यों की रखी नींव, पढ़ें सभी परियोजनाएं

Sunil Kumar Rai

माफिया से कब्जा मुक्त भूमि पर गरीबों के लिए आवास बनाएं सभी विकास प्राधिकरण : सीएम योगी

Rajeev Singh

UP Elections 2022 : गोरखपुर में बोलीं प्रियंका गांधी- मर जाऊंगी, जान दे दूंगी, लेकिन भाजपा के साथ कभी मिलावट नहीं करूंगी

Harindra Kumar Rai

यूपी के 12 जिलों में जल प्रलय : 252 गांव बाढ़ से तबाह, बलिया में घाघरा और गोंडा में कुआनो ने मचाई तबाही

Harindra Kumar Rai

232.21 करोड़ से बनेगा नाथ नगरी कॉरिडोर : केदारनाथ और काशी विश्वनाथ समेत इन ज्योतिर्लिंग के होंगे दर्शन

Sunil Kumar Rai

एमएलसी चुनाव : समाजवादी पार्टी ने प्रत्याशियों को बंधक बनाने का लगाया आरोप, चुनाव आयोग से की ये मांग

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!