खबरेंदेवरिया

मल्टीपरपज़ हॉल का निरीक्षण करने पहुंचे डीएम हुए आगबबूला : तत्काल टाइल्स उखड़वाने के दिए आदेश, कमेटी करेगी जांच

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को राघव नगर स्थित देवरिया क्लब में निर्माणाधीन मल्टीपरपज़ भवन का निरीक्षण किया। डीएम ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर गहरा असंतोष व्यक्त किया तथा एक तीन सदस्यीय समिति के माध्यम से परियोजना की जाँच कराने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी सोमवार अपराह्न दो बजे मल्टीपरपज़ हॉल के निर्माण स्थल पर पहुंचे। उन्होंने पाथ-वे पर लगाये जा रहे टाइल्स की गुणवत्ता पर असंतोष जाहिर किया। उन्होंने निर्माण कार्य करने वाली फर्म को लगाई गई टाइल्स को उखड़वाकर तत्काल नए सिरे से निर्धारित मानक के अनुसार लगाने का निर्देश दिया।

डीएम ने निर्माण कार्य में प्रयुक्त ईंट की गुणवत्ता तथा कार्य की फिनिशिंग को भी प्रथम दृष्टया मानक के अनुरूप नहीं पाया। मौके पर निर्माण कार्य कर रही फर्म का साइट इंजीनियर भी नदारद मिला। जिलाधिकारी ने मिली कमियों पर गहरी नाराजगी व्यक्त की तथा अधिशासी अभियंता सिंचाई दुर्गेश गर्ग, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी आरके सिंह तथा अधिशासी अभियंता आरईडी अबरार अहमद की सदस्यता वाली तीन सदस्यीय समिति से जांच कराने का निर्देश दिया। डीएम ने निर्माण कार्य करने वाली फर्म को नोटिस देने का भी निर्देश दिया।

राघव नगर स्थित देवरिया क्लब में 5 करोड़ 39 लाख रुपये की लागत से जिला पंचायत द्वारा मल्टीपरपज़ हॉल का निर्माण निर्माण कराया जा रहा है। मुख्यमंत्री की घोषणा से आच्छादित इस परियोजना के कार्य आरंभ होने की तिथि 28 अक्टूबर 2021 है, जिसे इस वर्ष 27 अक्टूबर को पूर्ण होना था।

परियोजना की कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद फर्म मेसर्स श्री सांई बाबा कंस्ट्रक्शन से निर्माण कार्य करा रही है। निरीक्षण के दौरान अपर मुख्य अधिकारी ज्ञानधन सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

DEORIA : 8 साल से तैयार हो रहा आंगनबाड़ी भवन अब तक अधूरा, सीडीओ ने लगाई फटकार, मांगी रिपोर्ट

Abhishek Kumar Rai

SP Candidates list released : सपा ने 10 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की, देवरिया सदर से पिंटू सैंथवार और बरहज से विजय रावत को उम्मीदवार बनाया

Sunil Kumar Rai

दूसरे कार्यकाल में पहली बार देवरिया आएंगे सीएम योगी : स्वागत और जनसभा को ऐतिहासिक बनाने में जुटी भाजपा

Sunil Kumar Rai

हर्षोल्लास से मनाया गया 75वां गणतंत्र दिवस : जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

Sunil Kumar Rai

बापू इंटर कॉलेज में डीएम और एसपी ने छात्रों का बढ़ाया उत्साह : तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारंभ

Satyendra Kr Vishwakarma

सीडीओ की सख्ती : पर्यटन विकास और संस्कृति परिषद् की बैठक में इन विभागों को नोटिस जारी, दी ये चेतावनी

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!