Deoria News : बालगृह देवरिया के बच्चों को शीत ऋतु में सुरक्षा और आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के लिए बीते दिन जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बालगृह में बच्चों को गर्म जैकेट वितरित किए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने बच्चों से संवाद किया, उन्हें जैकेट पहनाकर उत्साहित किया और बालगृह की व्यवस्थाओं का गहन निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बालगृह में रहने वाले बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि सभी बच्चे सुरक्षित, स्वस्थ और खुशहाल वातावरण में बड़े हों।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों के आवासीय, पोषण और देखभाल संबंधी व्यवस्थाओं का अवलोकन किया और सुनिश्चित किया कि बच्चों को हर मौसम में पर्याप्त गर्म वस्त्र और अन्य आवश्यक सुविधाएँ समय पर उपलब्ध हों।
इस पहल से बालगृह में उत्साह और खुशी का माहौल रहा। बच्चों के चेहरे पर मुस्कान और उनके उत्साहित व्यवहार ने इस कार्यक्रम की सफलता को और स्पष्ट किया। बालगृह के स्टाफ और उपस्थित अधिकारियों ने भी जिलाधिकारी की इस संवेदनशील पहल की सराहना की।
इस दौरान सीएमओ डॉ अनिल कुमार गुप्ता, एसीएमओ डॉ अश्वनी कुमार पांडेय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
