खबरेंदेवरिया

इलेक्शन की तैयारी : 500 से कम मतदाता वाले मतदेय स्थल बदले जाएंगे, चुनाव आयोग बना रहा यह प्लान

इलेक्शन की तैयारी

Deoria News : मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मतदेय स्थलों के संभाजन, मतदाता सूची एकीकरण व मतदाता सूची के सन्दर्भ में बैठक की। बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदेय स्थलों का संभाजन 1500 मतदाताओं के आधार पर करने का निर्देश दिया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने पोलिंग स्टेशन निर्धारित करने की प्रक्रिया व शर्तों के बारे में भी निर्देश दिया।

संभावनाओं को देख लिया जाए
उन्होंने कहा कि 500 से कम मतदाता वाले मतदेय स्थलों का भौतिक सत्यापन व तार्किक विश्लेषण करते हुए उन्हें अन्य मतदेय स्थलों में विलय करने की संभावनाओं को देख लिया जाए। पोलिंग स्टेशनों के रेशनलाइजेशन में चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुपालन को सुनिश्चित करने के लिए भी मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने निर्देशित किया।

अनुपालन सुनिश्चित किया जाए
उन्होंने निर्देश दिया कि मतदेय स्थलों के संभाजन व विलय के दौरान चुनाव आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने गरुड़ ऐप, एनवीएसपी व वोटर हेल्पलाइन पोर्टल को अधिक से अधिक लोकप्रिय बनाने का प्रयास सभी जनपद को करने के लिए भी कहा।

तैयारियों के लिए सबसे उपयुक्त है
एनआईसी देवरिया में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आयोजित बैठक के बाद जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh IAS) ने निर्देशित करते हुए कहा कि यह समय चुनाव संबंधी तैयारियों के लिए सबसे उपयुक्त है। इसलिए सभी संबंधित अधिकारी चुनाव आयोग के निर्देशानुसार निष्पक्ष चुनाव की सभी तैयारियों को पूर्ण कर लें।

अभी से काम शुरू कर दें
डीएम ने कहा कि पोलिंग स्टेशनों का निर्धारण और निर्वाचक नामावली के पुनरीक्षण संबंधी कार्यों को चुनाव आयोग के मानकों का पालन करते हुए ससमय पूरा करने के लिए अभी से काम करना शुरू कर दें। उन्होंने आधार नंबर के वोटर कार्ड लिंकिंग के संदर्भ में 07 तारीख को चलाये जाने वाले अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने के लिए भी निर्देशित किया।

ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सलेमपुर गुंजन द्विवेदी, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह, उप जिलाधिकारी रुद्रपुर संजीव उपाध्याय, एसडीएम बरहज सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related posts

Deoria News : शैक्षिक नवाचार एसोसिएशन की देवरिया कार्यकारिणी का गठन, अखिलेश गोस्वामी अध्यक्ष और शोभा राय महामंत्री बनीं, देखें पूरी लिस्ट

Sunil Kumar Rai

एसडीएम सौरभ सिंह ने ली क्लास : UPSC Exam की तैयारी के दिए टिप्स, सिखाए टाइम मैनेजमेंट के गुर

Shweta Sharma

कुदरत का कहर : देवरिया में खेत में काम कर रहे किसान की आकाशीय बिजली गिरने से मौत, सदमे में परिजन

Sunil Kumar Rai

डीएम और एसपी का सख्त आदेश : जनसमस्याओं को गंभीरता से हल करें अधिकारी, समाधान दिवस में सुनी फरियाद

Sunil Kumar Rai

Ayodhya Deepotsav 2021 : आज शाम 9 लाख दीयों से रोशन होगी अयोध्या, योगी सरकार बनाएगी नया रिकॉर्ड, देखें Photos

Sunil Kumar Rai

खुशखबरी : नौवीं और अगली कक्षाओं के छात्रों को मुफ्त लैपटॉप देगी योगी सरकार, महिलाओं को भी मिलेगा तौहफा

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!