खबरेंदेवरिया

DEORIA : विभिन्न योजनाओं के लिए जमा फाइलों की हुई समीक्षा, जानें कहां अटकी है आपकी फाइल

Deoria News : गुरुवार, 25 मई को जनपद देवरिया में विभिन्न विभागों की तरफ से संचालित योजनाओं में बैंक में लम्बित फाइलों की समीक्षा की गयी। समीक्षा में जिन विभागों ने लापरवाही बरती है, उनके विभागाध्यक्षों को सख्त आदेश दिए गए। साथ ही बैंकों की तरफ से हो रही ढिलाई पर भी असंतुष्टि जताई गई।

विभागवार समीक्षा में ये जानकारी मिली –

1-जिला ग्रामोद्योग विभागः-

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनाः-

वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल-40 का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें बड़ौदा यूपी बैंक को 15, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया को 3, केनरा बैंक को 5 एवं इण्डियन बैंक को 1 पत्रावली प्रेषित किया गया है। इसमें से 4 पत्रावलियां लम्बित हैं।

जिला ग्रामोद्योग को निर्देशित किया गया कि विभाग का लक्ष्य-50 निर्धारित करें। तद्नुसार पत्रावली बैंकों को प्रेषित करें। उपस्थित बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि 31 मई तक समस्त लम्बित पत्रावलियों का निस्तारण करायें।

मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजनाः-

इस योजना में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 11 लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसमें बैंक ऑफ बड़ौदा को 2, बड़ौदा यूपी बैंक में 2, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में 2, इण्डियन बैंक में 1, पंजाब नेशनल बैंक में 02, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया में 01 एवं केनरा बैंक में 01 पत्रावली प्रेषित किया गया है। जिसमें 09 लम्बित हैं।

लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया गया कि संबंधित बैंक से समन्वय कर लम्बित पत्रावलियों का निस्तारण 31 मई तक करायें। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इस योजना में जनपद का लक्ष्य 20 निर्धारित कर प्रक्रिया आगे बढ़ाएं।

मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजनाः-

इस योजना में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 07 लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें सेंन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया में 03, बैंक ऑफ बड़ौदा में 02, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में में 01, बड़ौदा यूपी बैंक में 01 पत्रावली प्रेषित किया गया है। जिसमें से 05 पत्रावलियां अभी भी बैंकों में लम्बित हैं।

जिला अग्रणी प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया को निर्देशित किया गया कि संबंधित बैंक से समन्वय कर लम्बित पत्रावलियों का निस्तारण 31 मई तक अवश्य कराएं। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इस योजना में जनपद का लक्ष्य 10 निर्धारित कर कार्रवाई करायें।

2- मुख्य पशु चिकित्साधिकारीः-

किसान क्रेडिट कार्ड (पशुपालन घटक) के अन्तर्गत 4288 आवेदन पत्र बैंकर्स की बैठक में प्राप्त कराया गया है, परन्तु यह आवदेन पत्र बैंक के किस शाखा में कितने प्रेषित किया गया है की सूचना उपलब्ध नहीं है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया कि जिला अग्रणी प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया से बैंक के विभिन्न शाखाओं में कितने आवेदन पत्र किस शाखा में गया है, उसकी सूची प्राप्त करें।

लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया गया कि संबंधित बैंक से शाखावार आवेदन पत्रों की सूची मुख्य पशु चिकित्सा को उपलब्ध करायें। अभियान से पूर्व 18003 आवेदन पत्र पोर्टल पर अपलोड हैं, जिसकी मानीटरिंग जिला अग्रणी प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया द्वारा किया जाना है। जिला अग्रणी प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया को निर्देशित किया गया कि पोर्टल पर अपलोड आवेदन पत्रों का शीघ्र निस्तारण करायें।

Related posts

BREAKING : देवरिया में 15 जून तक धारा 144 लागू, ये प्रतिबंध रहेंगे

Harindra Kumar Rai

मेरी माटी मेरा देश अभियान : देवरिया कलेक्ट्रेट में हुआ पंच प्रण शपथ कार्यक्रम, शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

Sunil Kumar Rai

उसरा बाजार ग्राम चौपाल में सीडीओ का एक्शन : तीन अधिकारियों पर कार्रवाई, जानें वजह

Swapnil Yadav

यूपी में 3 साल में 30 हजार मामलों में अपराधियों को मिली सजा : अदालतों में लोहा ले रहा अभियोजन निदेशालय

Abhishek Kumar Rai

हर घर से एक युवा को रोजगार देगी भाजपा : पार्टी ने Sankalp Patra-2022 में पेश की पूरी योजना, जानें

Sunil Kumar Rai

Association Election : दीपक गर्ग फिर चुने गए सिविटेक स्टेडिया के अध्यक्ष, जानें नई कार्यकारिणी

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!