खबरेंदेवरिया

DEORIA : किसान क्रेडिट कार्ड के लिए सिर्फ 274 फाइलें बैंकों को भेजी गईं, जानें अन्य योजनाओं का हाल

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी ने गुरुवार को विभिन्न योजनाओं से जुड़ी फाइलों की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने नए टारगेट सेट कर उसे हासिल करने के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इस दौरान विभागों की ढिलाई और बैंकों की तरफ से फाइलों को अटकाने के मसले का हल करने का आदेश दिया।

समीक्षा बैठक में ये जानकारी मिली –

1-उद्योग केन्द्रः-

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनाः-

इस योजना में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 70 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से 55 पत्रावलियां बैंक को प्रेषित किया गया है। 9 फाइलें स्वीकृत हो गयी हैं। 3 पर ऋण वितरित कर दिया गया है। बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय प्रबंधक एवं जिला अग्रणी प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया को निर्देशित किया गया कि 10 जून, 2022 तक शेष पत्रावलियों पर स्वीकृति प्रदान कर दिया जाए। उपायुक्त, उद्योग केन्द्र को निर्देशित किया गया कि बैंक में कम से कम 90 पत्रावलियां प्रेषित कर दिया जाए।

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजनाः-

इस योजना में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 73 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से 69 पत्रावलियां बैंक को प्रेषित किया गया है। 7 पत्रावलियां स्वीकृत हो गयी हैं तथा 01 पर ऋण वितरित कर दिया गया है। बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय प्रबंधक एवं जिला अग्रणी प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया को निर्देशित किया गया कि 10 जून, 2022 तक शेष पत्रावलियों पर स्वीकृति प्रदान कर दिया जाए। उपायुक्त, उद्योग केन्द्र को निर्देशित किया गया कि बैंक में कम से कम 90 फाइलें भेजी जाएं।

ओडीओपीः-

इस योजना में वित्तीय वर्ष 2022-23 में 60 का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें से 61 फाइलें बैंकों को भेजी गई हैं। 5 फाइलों को स्वीकृति मिल गयी है। 4 पर ऋण वितरित कर दिया गया है। बैठक में उपस्थित क्षेत्रीय प्रबंधक एवं जिला अग्रणी प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया को निर्देशित किया गया कि 10 जून, 2022 तक शेष पत्रावलियों पर स्वीकृति प्रदान कर दिया जाए। उपायुक्त, उद्योग केन्द्र को निर्देशित किया गया कि बैंक में कम से कम 85 पत्रावलियां प्रेषित कर दिया जाए।

2- उपायुक्त, एनआरएलएमः-

महिला स्वयं सहायता समूह के गठन के उपरान्त सीसीएल की पत्रावली विभिन्न बैंकों में प्रेषित किया गया है। इसमें इण्डियन बैंक में 30, आन्ध्रा बैंक में 08, बैंक ऑफ बड़ौदा में 08, बैंक आफ इण्डिया में 01, केनरा बैंक में 25, सेंट्रल बैंक आफ इण्डिया में 175, इण्डियर ओवरसीज बैंक में 07, पंजाब नेशनल बैंक में 26, बड़ौदा यूपी ग्रामीण बैंक में 145, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया में 37, सिंडिकेट बैंक में 01, यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया में 12 कुल 475 पत्रावली लम्बित हैं।

इनको मंजूरी मिलनी है। परन्तु अभी तक स्वीकृति प्रदान नहीं की गयी है। जिला अग्रणी प्रबंधक, सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया देवरिया को निर्देशित किया गया कि संबंधित बैंको को अपने स्तर से लम्बित पत्रावलियों को यथाशीघ्र स्वीकृति करने के लिए निर्देशित करें।

3-मुख्य कार्यकारी अधिकारी, मत्स्यः-

मत्स्य पालकों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड बनाये जाने के लिए वर्ष 2022-23 में कुल लक्ष्य-12938 के सापेक्ष 274 आवेदन पत्र विभिन्न बैंकों को प्रेषित किया गया है। इसमें बैंक ऑफ इण्डिया में 06, बैंक ऑफ बड़ौदा यूपी बैंक में 118, केनरा बैंक 09, सेंट्रल बैंक में 45, पंजाब नेशनल बैंक में 23, भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया 45, यूनियन बैंक में 16, बैंक ऑफ बड़ौदा में 01, इण्डियन बैंक में 09, ओरियंटल बैंक में 02 अभी तक लम्बित हैं।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, देवरिया को निर्देशित किया गया कि लक्ष्य के सापेक्ष प्रेषण बहुत ही कम है, जिसको प्राथमिकता के आधार पर ससमय पत्रावलियां बैंकों को प्रेषित करें तथा बैंक से समन्वय स्थापित कर अधिक के अधिक किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड से लाभान्वित करायें। सेंट्रल बैंक ऑफ इण्डिया को निर्देशित किया कि बैंकों में लम्बित फाइलों का निस्तारण कराने के लिए अपने स्तर से संबंधित बैंकों को निर्देशित करें।

Related posts

तैयारी : ड्रोन से मुश्किल जगहों पर बुझाई जाएगी आग, बड़ी क्षति होने से बचेगी, जानें सीएम योगी ने क्या कहा

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : डीएम की सख्ती पर ग्राम विकास अधिकारी ने 3 घंटे में खाली किया भवन, कृषि कल्याण केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी ने दी चेतावनी

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : अमृत सरोवर के निर्माण में मटेरियल की क्वालिटी पर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह नाराज, दी चेतावनी

Sunil Kumar Rai

देवरिया : इन गांवों में वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए होगी नीलामी, ऐसे ले सकेंगे हिस्सा

Sunil Kumar Rai

Deoria News : आरोग्य भारती ने इस गांव में 200 लोगों का किया मुफ्त इलाज, एमएलए सुरेंद्र चौरसिया और भाजपा नेता रजनी पांडे ने की सराहना

Sunil Kumar Rai

अच्छी खबर : यूपी को ईको टूरिज्म का केंद्र बनाएगी योगी सरकार, हर गांव में आयोजित होंगे खास कार्यक्रम

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!