खबरेंदेवरिया

Chhath Puja 2022 : जानें छठ पूजा पर प्रशासन की तैयारी, सीडीओ ने सभी अफसरों को दिए निर्देश, लापरवाही हुई तो होगी कार्रवाई

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) की अध्यक्षता में गूगल मीट के माध्यम से समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त सहायक विकास अधिकारी (पं0) एवं जिला पंचायत राज अधिकारी देवरिया के साथ छठ पर्व की तैयारी के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी।

मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिया कि ग्राम पंचायत के तालाबों एवं नदी घाटों की साफ-सफाई तथा प्रकाश की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। तालाबों में या किनारे कचड़ा या गन्दगी नहीं होनी चाहिए। ज्यादा वर्षा होने के कारण कई तालाबों के किनारे अब भी सीलन बनी हुई है, वहां पर बालू डलवा दें जिससे पैर फिसलने का डर ना रहे।

उन्होंने कहा कि तालाब एवं नदी घाटों पर एक उचित दूरी पर बांस या रस्सी की बैरिकेडिंग लगा कर रखें, जिससे किसी के डूबने का खतरा न रहे। तालाबों के किनारे लगाये गये इण्डिया मार्का 2 हैण्डपम्प की जांच कराई जाए। अगर किसी भी प्रकार की कोई खराबी हो, तो उसे तत्काल ठीक कराएं। दीपावली के बाद कई तालाबों एवं नदी घाटों में देवी-देवताओं की प्रतिमा का विसर्जन किया गया है। उसकी भी तत्काल साफ-सफाई करा दिया जाए।

मुख्य विकास अधिकारी ने सभी खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि ज्यादा भीड़ वाले घाटों पर एक अस्थायी कार्यालय बना लें, जिससे लगाये गये कर्मचारियों की देख-रेख एवं बैठने की व्यवस्था हो सके। किसी भी अधिकारी, कर्मचारी द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती जाती है, तो क्षम्य नहीं होगी।

Related posts

Deoria news : आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए 30 सितंबर तक चलेगा अभियान, हर ब्लॉक के 9 गांवों में रोजाना लगेगा कैंप

Abhishek Kumar Rai

बार-बार नोटिस देने के बावजूद नहीं बदल रहे हालात : पार्क, पोषण वाटिका और बाउंड्री वॉल सहित इन प्रोजेक्ट्स में पिछड़े देवरिया के सभी ब्लॉक

Sunil Kumar Rai

राजस्व : जीएसटी की चोरी रोकने के लिए योगी सरकार बरतेगी सख्ती, बनी ये योजना

Satyendra Kr Vishwakarma

देवरिया में दाम्पत्य बंधन में बंधे 278 जोड़े : प्रतिनिधि और प्रशासन बने साक्षी, दीं शुभकामनाएं

Laxmi Srivastava

विदाई : नोएडा के आरडब्ल्यूए, अन्य संगठनों और डीडीआरडब्ल्यूए ने एडीसीपी रणविजय सिंह को किया विदा, भावुक हुए पुलिस अधिकारी

Abhishek Kumar Rai

प्रशिक्षण से ‘स्वच्छ भारत’ का सपना साकार करेगी योगी सरकार : 95826 राजस्व गांव बनेंगे ओडीएफ प्लस, पढ़ें पूरा प्लान

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!