खबरेंदेवरिया

सीडीओ ने 3 पशु चिकित्साधिकारियों से मांगा जवाब : इस वजह से हुई सख्ती

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (Deoria CDO Ravindra Kumar) की अध्यक्षता में पशुपालन विभाग देवरिया की विभागीय समीक्षा बैठक गांधी सभागार विकास भवन, देवरिया में आहूत की गयी। इसमें कार्यों में ढिलाई को लेकर सीडीओ ने 3 पशु चिकित्साधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा।

बैठक में निराश्रित गोवंश, अस्थाई गो आश्रय स्थल, कान्हा गोशाला एवं वृहद गो संरक्षण केन्द्र, शीत ऋतु में गोवंश के लिए गो आश्रय स्थलों में किये गये प्रबन्ध, गो आश्रय स्थलों में हरा चारा उपलब्ध कराने तथा पराली प्रबन्धन के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।

जनपद के विकास खण्ड देसही देवरिया एवं बनकटा में गो आश्रय स्थल संचालित नहीं है। इसके क्रम में सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारियों को जमीन का चिन्हांकन कर गो आश्रय स्थल का निर्माण कार्य आरम्भ करने के लिए निर्देशित किया गया।

अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी, समस्त उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी एवं पशु चिकित्सा अधिकारियों को मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देशित किया कि वह अपने-अपने क्षेत्र में संचालित गो आश्रय स्थलों की जांच करें तथा उनमें पायी गयी कमियों का निराकरण करें। वर्तमान में बढ़ रही ठण्ड को देखते हुए गो आश्रय स्थलों को तिरपाल से ढकने तथा पशुओं के लिए काऊ-कोट की व्यवस्था करने के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी ने पराली प्रबन्धन के सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी तथा पशु चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने क्षेत्र के कृषकों से पराली निकटतम गो आश्रय स्थलों में उपलब्ध करायें। विगत माह से चिकित्सा में कम प्रगति करने वाले 3 पशु चिकित्सालयों तरकुलवा,देसही देवरिया और सलेमपुर के पशु चिकित्साधिकारियों को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए।

Related posts

बड़ी खबर : हटेंगे कम आय देने वाले आरएम-एआरएम, परिवहन मंत्री ने यूपी रोडवेज की कायापलट के लिए दिए ये आदेश

Sunil Kumar Rai

गौ-सेवा में लापरवाही पर नाराज डीएम : नोडल अधिकारी पर एक्शन, एसपी संकल्प शर्मा संग किया निरीक्षण

Sunil Kumar Rai

योगी सरकार की आम जन से अपील : 28 अगस्त तक जरूर लें फाइलेरिया की दवा, सालों बाद मिल सकती है लापरवाही की सजा

Satyendra Kr Vishwakarma

‘कोहिनूर भारत को लौटा देना चाहिए’ : जानें क्यों भारतीय मूल की नरिंदर कौर ने ये कहा

Abhishek Kumar Rai

मौका : नमो ऐप के क्विज में टॉप 50 में देवरिया के अंबिकेश पांडेय ने बनाया स्थान, पीएम से करेंगे संवाद

Satyendra Kr Vishwakarma

यूपी : बीसी सखी बन महिलाएं हो रहीं आत्मनिर्भर, गांवों में घर पहुंचा रहीं बैंकिग सेवाएं

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!