खबरेंदेवरिया

पराली जलाने पर देना होगा 15 हजार का जुर्माना : कंबाइन से फसल कटाई के लिए भी निर्देश जारी, इस दर पर उपलब्ध होंगे कृषि उपकरण

Deoria News : देवरिया जिला प्रशासन पराली जलाने वाले किसानों से जुर्माना वसूलने की तैयारी में है। साथ ही कटाई के दौरान कुछ अनिवार्यताएं भी रखी गई हैं, जिनका पालन करना सभी किसानों के लिए जरूरी है।

प्रशासन ने कहा है कि किसानों को पराली जलाने पर –
2 एकड़ से कम क्षेत्रफल में रुपये 2500/-
2 से 5 एकड़ तक के क्षेत्रफल में रुपये 5000/- एवं
5 एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में 15000/- तक का जुर्माना वसूल किया जायेगा।

साथ ही फसल कटाई के दौरान कम्बाईन हारवेस्टर के साथ सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट, स्ट्रारीपर, रेक, बेलर आदि फसल अवशेष कृषि यंत्रों का प्रयोग किया जाना अनिवार्य है।

मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Deoria Ravindra Kumar) ने निर्देशित किया है कि यदि कोई कम्बाईन हारवेस्टर फसल कटाई के दौरान इन यंत्रों का उपयोग नहीं करता है, तो कम्बाईन हारवेस्टर को तत्काल सीज करते हुए मालिकों को स्वयं के खर्च पर सुपर स्ट्रा मैनेजमेन्ट लगवाकर ही कम्बाइन हारवेस्टर छोड़ा जाए।

शनिवार को ग्राम पंचायत स्तर पर फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना के अन्तर्गत उपलब्ध कराये गये कृषि यंत्रों के किराये निर्धारण करने के सम्बन्ध में मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव एवं सहायक विकास अधिकारी (कृषि) के साथ संयुक्त बैठक गांधी सभागार, विकास भवन, देवरिया में की गई।

बैठक में सम्बन्धित ग्राम के ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव एवं सहायक विकास अधिकारी (कृषि) के साथ-साथ भूमि संरक्षण अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी भी उपस्थित थे। वित्तीय वर्ष 2021-22 में कुल 11 विकास खण्ड के 16 ग्राम पंचायतों में फसल अवशेष प्रबन्धन के लिए फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना के अन्तर्गत कृषि यंत्र जैसे एमबी प्लाऊ, सुपर सीडर, जीरोटिल, पैडी स्ट्राचापर, काप रीपर रोटरी स्लेशर आदि 80 प्रतिशत अनुदान पर उपलब्ध कराया गया था।

विकास खण्ड बैतालपुर के ग्राम पंचायत चतुर्भुजपुर, सिरजम खास, विकास खण्ड बनकटा में ग्राम पंचायत-भड़सर, पथरदेवा में ग्राम पंचायत मुरार छापर, देसही देवरिया में ग्राम पंचायत – बालकुआं, पिपरादौलाकदम, ब्लाक गौरीबाजार में ग्राम पंचायत अर्जुनडीहा, पोखरभिण्डा, भलुअनी में ग्राम पंचायत दोहनी नारंगा, बरहज में ग्राम पंचायत कपरवार, तरकुलवा में ग्राम पंचायत महुअवां, लार में ग्राम सजांव, रूद्रपुर में ग्राम जोतसेमरौना, भाटपाररानी में ग्राम सवरेजी एवं कुक्कुरघाटी में फसल अवशेष प्रबन्धन के कृषि यंत्र उपलब्ध कराये गये हैं।

बैठक के दौरान संयुक्त रूप से यह निर्णय लिया गया कि ग्राम पंचायत पर उपलब्ध कृषि यंत्रों का रुपये 600/एकड़ की दर से शुल्क प्राप्त कर किसानों को कृषि यंत्र उपलब्ध कराया जायेगा तथा इसका लॉगबुक ग्राम सचिव द्वारा भरा जायेगा।

बैठक में समस्त सहायक विकास अधिकारी (कृषि) ग्राम सचिव एवं ग्राम प्रधान को निर्देशित किया गया कि इसका प्रचार-प्रसार संबंधित ग्राम पंचायत के साथ-साथ जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों में भी अधिक से अधिक किया जाए, जिससे कहीं भी पराली जलाने की घटना न होने पाये।

अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि फसल अवशेष प्रबन्धन के लिए गोष्ठियां आयोजित कर सार्वजनिक स्थान पर होर्डिंग लगाकर एवं प्रचार वाहनों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराया जाए। फसल अवशेष जलाने की घटना पाए जाने पर संबंधित की जिम्मेदारी तय करते हुए कठोर कार्रवाई करायी जाए।

Related posts

सम्मान निधि के लिए अनिवार्य हुए ये तीन काम : गांवों में लगेगी लिस्ट, तय तिथियों पर चलेगा अभियान

Sunil Kumar Rai

मोहन सिंह सेतु : डेडलाइन के 4 साल बाद तक तैयार नहीं हुआ पुल, डीएम ने तलब की कंप्लीट रिपोर्ट

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : एसपी संकल्प शर्मा ने देवरिया में 17 पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र बदले, जानें किसे कहां मिली तैनाती

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : देवरिया में अपहरण के आरोपी की संपत्ति कुर्क होगी, पुलिस ने नोटिस चस्पा किया, जानें पूरा मामला

Sunil Kumar Rai

बड़ी खबर : गौरी बाजार मॉडल ब्लॉक के रूप में होगा विकसित, 75 पैरामीटर्स पर होंगे विकास कार्य, जानें शासन का पूरा प्लान

Harindra Kumar Rai

कोरोना का कहर : मुंबई में मिला कोविड का XE वैरियंट, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने किया इनकार, पूरी जानकारी

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!