खबरेंदेवरिया

Deoria News : भाजपा ने बनाई नगर पालिका चुनाव की रणनीति, इस तरह जीत हासिल करेगी पार्टी

Deoria News : भारतीय जनता पार्टी देवरिया नगर मण्डल (Bhartiya Janta Party) के कार्यसमिति की बैठक रविवार को नगर पालिका हाल में हुयी। बैठक में पार्टी की तरफ से पूर्व में चलाये गये अभियानों की समीक्षा तथा आगामी कार्यक्रमों को सफल बनाने पर चर्चा की गई।       

बैठक को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी (MLA Shalabh Mani Tripathi) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सभी कार्यकर्ता एक परिवार की तरह रहकर निःस्वार्थ भाव से काम करते हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है न कि किसी परिवार की पार्टी। पार्टी में जो मान-सम्मान राष्ट्रीय अध्यक्ष का है, वही बूथ की समिति के सदस्य का है। कार्यकर्ताओं के बल पर ही आज देश में भगवा लहर रहा है।

अभी से जुटना होगा

उन्होंने कहा कि हमारे सामने नगर पालिका और 2024 के लोकसभा का चुनाव हैं। इसके लिये हमको अभी से तैयारी में जुट जाना है, ताकि 2024 के चुनाव में 350 से अधिक सीटें भाजपा जीते। आगे के चुनाव को देखते हुये विरोधी अभी से नकारात्मक माहौल बनाना शुरू करेंगे। लेकिन हम सभी को उसका डट कर सामना करना है। प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी ने जितना काम जनहित में किया है, बस उसको लेकर ही हम जनता के बीच मे बने रहें। भाजपा सरकार की योजनाओं से खुद को जोड़ें और आम जनता को उसका लाभ दिलायें।                                     

जन-जन तक पहुंचाएंगे योजनाएँ

मण्डल प्रभारी रमेश सिंह ने कहा कि पार्टी ने अब तक जो भी अभियान चलाये, उसे नगर मण्डल के कार्यकर्ताओं ने अपनी मेहनत और परिश्रम से सफल बनाया है। आगे भी जो अभियान आएंगे, उसे नगर मण्डल के कार्यकर्ता अपने सामर्थ्य से सफल बनाएंगे, ऐसा विश्वास है। अध्यक्षता करते नगर अध्यक्ष संजय पाण्डेय ने सभी के प्रति आभार ज्ञापित किया तथा संचालन महामंत्री दुर्गेश नाथ तिवारी ने किया।                           

इन्होंने लिया हिस्सा

बैठक में अंगद मणि, रमेश वर्मा, अम्बिकेश पाण्डेय, दिनेश गुप्ता, ग़ोविन्द मणि, अनिल गुप्ता, अजय सिंह, अतुल पासवान, विजय लक्ष्मी सिंह, अखिलेश मिश्रा, एडवोकेट अमित कुमार दूबे, अश्वनी मणि बजरंगी, ग़ोविन्द चौरसिया, प्रीति सिंह, लीलावती विश्वकर्मा, सुबोध जायसवाल, वीरेंद्र सिंह, नवीन सिंह, अखिलेश जायसवाल, अभय द्विवेदी, अभिजीत उपाध्याय, संजय सिंह, धीरज पाठक, दीपक वर्मा, रूपम पाण्डेय, रवि पाण्डेय,अजित मिश्रा,हंसनाथ यादव, शीतल गुप्ता, धनजी वर्मा, भरत मद्धेशिया, नितेश सिंह, संतोष मिश्रा, ओम तिवारी, आदित्य मणि, बाबिट थापा, अमित सिंह, अमित मोदनवाल और अजय वर्मा आदि मौजूद रहे।

Related posts

बड़ी खबर : चुनाव ड्यूटी में प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों की तैनाती सही, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने दिया ये फैसला

Sunil Kumar Rai

उपलब्धि : 5 साल में दोगुना हुआ यूपी का निर्यात, योगी सरकार की इन नीतियों से बढ़ा कारोबार

Sunil Kumar Rai

धनौती में कंबाइन सीज : नायब तहसीलदार और महुआडीह पुलिस ने की कार्रवाई, पराली जलाने वाले किसान से वसूला गया जुर्माना

Sunil Kumar Rai

DEORIA BREAKING : डीएम ने 5 स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों का वेतन रोका, ये कार्रवाई भी होगी, जानें वजह

Sunil Kumar Rai

BIG NEWS : प्यार अंजाम तक नहीं पहुंचा तो देवरिया में प्रेमी जोड़े ने रेलवे ट्रैक पर दी जान, बेखबर रहे परिजन

Sunil Kumar Rai

पानी की एक-एक बूंद संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है सरकार : सीएम योगी

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!