खबरेंदेवरिया

Nagar Panchayat Chunav 2022 : भाजपा ने बनाई रणनीति, एमएलए दीपक मिश्रा शाका बोले-किसान दिलाएंगे भलुअनी में ऐतिहासिक विजय

Deoria News : भाजपा किसान मोर्चा (BJP Kisan Morcha Deoria) देवरिया ने नवसृजित नगर पंचायत भलुअनी में शामिल गांवों के ग्राम किसान समिति सदस्यों का सम्मेलन भलुअनी में सम्पन्न कराया। शुभारम्भ में ग्राम किसान समिति सदस्यों का पंजीकरण किया गया। उपस्थित अतिथियों ने पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल के चित्र पर पुष्पांजलि की।

सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बरहज विधायक दीपक मिश्रा शाका (MLA Barhaj Deepak Mishra Shaka) ने कहा कि नगर पँचायत भलुअनी में शामिल गांवों के किसान भलुअनी नगर पंचायत के चुनाव में ऐतिहासिक विजय दिलाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश का किसान खुशहाल है। भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है। नगर पंचायत चुनाव में कार्यकर्ताओं की भूमिका अहम है।

भाजपा जिला प्रभारी सुनील गुप्ता ने कहा कि किसान मोर्चा ने नवसृजित नगर पंचायत भलुअनी में शामिल गांवों के ग्राम किसान समिति सदस्यों की नगर पंचायत चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि किसान मोर्चा नगर पंचायत में मतदाता बढ़ाने के लिये विशेष अभियान चलाये। नगर पंचायत भलुअनी के प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि चुनाव का बिगुल बज गया है, किसान समिति के सभी सदस्य भलुअनी में कमल खिलाने के लिये गांव – गांव जाकर किसान भाइयों से सम्पर्क करें।

क्षेत्रीय महामंत्री किसान मोर्चा रामानंद उर्फ नन्हे ने कहा कि किसान मोर्चा द्वारा आयोजित ग्राम किसान समिति सम्मेलन अत्यंत सराहनीय है। भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि किसान मोर्चा के कार्यकर्ता अपनी ग्राम समिति के सदस्यों के साथ भलुअनी नगर पंचायत में कमल को जिताने के लिये प्रत्येक किसान के दरवाजे पर जायेंगे।

सम्मेलन में आये हुए अतिथियों और ग्राम किसान समिति के सदस्यों को भाजपा किसान मोर्चा की तरफ से स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मेलन को भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह, मण्डल अध्यक्ष भाजपा प्रमोद सिंह ने भी सम्बोधित किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से संजय सिंह पैना, अम्बिकेश पाण्डेय, छठु यादव, काशीपति शुक्ल, राकेश सिंह, हरीश त्रिपाठी, नीरज शाही, अष्टभुजा श्रीवास्तव, दिनेश गुप्ता, सुनील जायसवाल, सुरेश पाण्डेय, सुभाष सिंह, विनोद कुमार सिंह, अभिषेक गुप्ता, प्रणव दुबे, डॉ वाईके तिवारी, पवन सिंह, सुमन्त चतुर्वेदी, सुशील चतुर्वेदी, विद्यासागर मिश्र और राजन यादव उपस्थित रहे।

Related posts

बलिया : डिप्टी सीएम केशव मौर्य बोले- राज्य में सड़कों का जाल बिछा रही सरकार, विपक्षियों पर ऐसे साधा निशाना

Sunil Kumar Rai

दुःखद : देवरिया में इंजेक्शन लगवाने से युवक की मौत, परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की

Sunil Kumar Rai

खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स से होगी यूपी पर्यटन की भी ब्रांडिंग : गोरखपुर आने वाले खिलाड़ी इन स्थलों का करेंगे दर्शन

Satyendra Kr Vishwakarma

अनूठी पहल : मानव स्थली पब्लिक स्कूल ने बच्चों के दादा-दादी को किया सम्मानित, कार्यक्रमों के जरिए जताया आभार

Sunil Kumar Rai

VIDEO : कुशीनगर में अजय कुमार लल्लू ने जल सत्याग्रह किया, जयराम वर्मा के हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की

Sunil Kumar Rai

देवरिया में स्कूली बस ने छात्र को रौंदा : गुस्साई भीड़ ने रोड जाम कर दूसरी बस में की तोड़फोड़, पुलिस से हुई नोकझोंक

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!