खबरेंदेवरिया

Y-20 से युवाओं को जागरूक कर रही भाजपा : देवरिया में जुटे मोर्चा के सभी पदाधिकारी, विधायक शलभ मणि ने…

Deoria News : पीएम नरेंद्र मोदी के करिश्माई व्यक्तिगत और कर्तव्यनिष्ठा का लोहा अब विश्व मानने लगा है, इसका जीता जागता उदाहरण है G20 की अध्यक्षता भारत को मिलना है। इसलिये इस गौरव के पल को जनांदोलन बनाकर देश के युवाओं को इससे जोड़ने के लिये भाजपा युवा के माध्यम से Y20 चौपालों का कार्यक्रम कर रही है।

इसी के तहत रविवार को जलवायु परिवर्तन विषय पर Y20 चौपाल कार्यक्रम का आयोजन महर्षि देवरहवा बाबा मेडिकल कालेज में किया गया। इसे सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा किए जा रहे सभी क्षेत्रों में युवाओं के लिए प्रयासों को गिनाया।

इसमें उन्होंने कहा कि ” यह कार्यक्रम विश्व के युवाओं को नेतृत्व की समझ और उसके विकास के लिए है, क्योंकि युवा आज के हितधारक एवं भविष्य के निर्माणकर्ता हैं जो अपने निर्मित भविष्य को विरासत में पाएंगे। Y20 के उद्देश्य एवं प्रासंगिकता की विस्तारपूर्वक चर्चा युवाओं के समक्ष सदर विधायक ने की।

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश महामंत्री हर्षवर्धन सिंह ने चौपाल में युवाओं से G20 की महत्ता और भारत को उसकी अध्यक्षता मिलने पर चर्चा करते हुये युवाओं से आह्वान किया कि इसकी जानकारी वे स्वयं रखें और लोगों को बताएं कि आज भारत प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में कैसे विश्व की अगुआई कर रहा है।

मेडिकल कॉलेज के उप प्रधानाचार्य राजीव सक्सेना ने भी चौपाल में G20 की अध्यक्षता भारत को मिलने के गौरवशाली विषय पर प्रकाश डाला और आह्वान किया कि सब लोग इसमें सहभागी बनें। सभी मिल कर भारत को प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरु बनाएं। अध्यक्षता भाजयुमो क्षेत्रीय अध्यक्ष पुरुषार्थ सिंह ने तथा संचालन क्षेत्रीय उपाध्यक्ष भाजयुमो, कार्यक्रम संयोजक मनमोहन सिंह अप्पू ने किया।

चौपाल में भाजपा मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय, सूरज राय, अम्बिकेश धर दूबे, संदीप सिंह, अंकित मणि, रंजन सिंह, शिवम गुप्ता, विवेक दूबे, शुभम, आदित्य, प्रवीण आदि समेत मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

Related posts

हिंदी में शुरू हुई MBBS की पढ़ाई : गृह मंत्री अमित शाह ने किया शुभारंभ, इंजीनियरिंग की किताबों का 8 भाषाओं में हो रहा अनुवाद

Harindra Kumar Rai

Deoria News : आरोग्य भारती ने इस गांव में 200 लोगों का किया मुफ्त इलाज, एमएलए सुरेंद्र चौरसिया और भाजपा नेता रजनी पांडे ने की सराहना

Sunil Kumar Rai

प्रयागराज : पीएम नरेंद्र मोदी की अगवानी के लिए तैयार संगम नगरी, मुख्यमंत्री योगी ने की समीक्षा

Satyendra Kr Vishwakarma

लाखों लोगों को करना होगा इंतजार ! देवरिया में 310 में से तैयार हुईं सिर्फ 16 डीपीआर, दो कंपनियां मिल कर महज 3500 घरों तक पहुंचा रहीं पाइप

Sunil Kumar Rai

डीएम ने पीएम केयर्स योजना के लाभार्थियों से की बात : सौंपा पासबुक और हेल्थ कार्ड, इन बच्चों को मिलती है मदद

Sunil Kumar Rai

DEORIA : आधार एकत्रीकरण अभियान में देवरिया प्रदेश में दूसरे स्थान पर, अब तक इतने फीसदी लोगों ने दी जानकारी

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!