खबरेंदेवरिया

भाजपा के टिकट आवेदकों को देना होगा हलफनामा : गद्दारी की मिलेगी कड़ी सजा, निकाय चुनाव के लिए पार्टी ने रखी ये शर्तें

Deoria News : भारतीय जनता पार्टी बैतालपुर नगर पंचायत के वार्ड संयोजकों, प्रभारियों तथा बूथ समिति के सदस्यों की बैठक ब्लॉक सभागर बैतालपुर में हुई। इसमें आगामी नगर पंचायत चुनाव में जीत के लिए योजनाएं बनाई गईं।

बैठक को सम्बोधित करते हुये क्षेत्रीय महामंत्री और जिला प्रभारी भाजपा सुनील गुप्ता ने कहा कि बैतालपुर निकाय चुनाव का सारा दारोमदार आप सभी के कंधे पर है। इस चुनाव में पार्टी जिताऊ कार्यकर्ता को चुनाव लड़ाएगी। अब चुनाव में प्रत्याशी किसी नेता की जेब से नहीं आयेगा, बल्कि कार्यकर्ताओं की पसन्द का होगा।

पार्टी से टिकट के लिये इच्छुक लोगों को आवेदन के साथ-साथ इस बात का एफिडेविट भी देना होगा कि “टिकट वितरण के बाद पार्टी के घोषित प्रत्याशी के साथ पूरी ईमानदारी और निष्ठा से लगकर चुनाव जिताएंगे, अन्यथा पार्टी उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को स्वतन्त्र होगी।” कोई भी आवेदन देने वाला अगर बागी हुआ, तो उसके खिलाफ कार्रवाई निश्चित ही होगी।

जिला प्रभारी ने सभी वार्ड प्रभारियों तथा संयोजकों से कहा कि जिस वार्ड की बूथ समिति अभी तक नहीं बन पायी है, उन्हें दो दिन के अन्दर बना कर जमा करें।इसके बाद बूथों की बैठक कर पन्ना प्रमुख बनाने का भी काम जल्द करें।

सदर विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी (Dr Shalabh Mani Tripathi) ने कहा कि कार्यकर्ताओ के मेहनत और परिश्रम के बल पर भाजपा आज इतनी बड़ी पार्टी हो गयी है कि विपक्ष इसके सामने खड़ा नहीं हो सकता। कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का ही परिणाम है कि जनता का लगातार देश और प्रदेश में आशीर्वाद मिल रहा तथा भाजपा की सरकार बन रही।निकाय चुनाव में कार्यकर्ता जमकर मेहनत करें। किसी भी विरोधी से दबने और झुकने की जरूरत नहीं है।मोदी और योगी ने हम सब को बैतालपुर को नगर पंचायत बनाकर तोहफा दिया है, तो हम सभी भी उन्हें यह सीट भाजपा को जिताकर उन्हें गिफ्ट में दें।

बैठक में नगर पंचायत चुनाव प्रवासी, जिला मंत्री रामाज्ञा चौहान, जिला मंत्री अरविन्द पाण्डेय, पूर्व जिला मंत्री गिरिजेश मणि, मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय, उमेश मल्ल, राजेश निषाद, रमेश श्रीवास्तव, अमित सिंह, शुभम मणि त्रिपाठी, नीलरतन जायसवाल, राहुल मणि त्रिपाठी, सिद्धार्थ मणि, मनोज यादव, सुनील बरनवाल, बच्चा सिंह, आदित्य पाण्डेय, मनीष पाण्डेय, प्रदीप जायसवाल, रंजन मणि, ऋषिकेश मणि, योगेश्वर उपाध्याय, अनिल मणि आदि रहे।

Related posts

लोकार्पण : सीएम बोले- जिले के 15 लाख लोगों को मिल रहा योजनाओं का लाभ

Satyendra Kr Vishwakarma

यूपी के 57 जनपदों में बनेंगे मॉडर्न मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय : 10 एकड़ में होगा निर्माण, इन सुविधाओं से होंगे लैस

Sunil Kumar Rai

गोरखपुर : लाखों लोगों के लिए बड़ी खबर, स्मार्ट कैमरों से लैस होंगे चौराहे, जल्द लागू होगा आईटीएमएस

Sunil Kumar Rai

देवरिया कुष्ठ कार्यालय का हाल : हस्ताक्षर कर गायब मिले 4 कर्मचारी, सीडीओ ने की सख्त कार्रवाई

Abhishek Kumar Rai

देवरिया में फैला झोलाछाप डॉक्टरों का जाल : रिपोर्ट में 650 से अधिक का खुलासा, डीएम ने दिया कार्रवाई का आदेश

Sunil Kumar Rai

मुख्यमंत्री ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की देखीं तैयारियां : 25 मई से 3 जून तक यूपी के चार प्रमुख शहरों में होगा आयोजन

Rajeev Singh
error: Content is protected !!