Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) के औचक निरीक्षण के बाद खंड शिक्षा अधिकारियों (Block Education Officers – BEO) की जांच में 93 शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। इससे जिले के शिक्षा महकमे में हलचल मच गई है। बीएसए ने सभी पर एक्शन लिया है।
दरअसल जिले के विभिन्न ब्लॉकों में संबंधित खंड शिक्षा अधिकारियों ने 2 से 19 मई तक परिषदीय विद्यालयों की जांच की। इसमें 93 शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए। बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय ने इन सभी का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया है। साथ ही बीएसए ने संबंधित शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों व कर्मचारियों से 7 दिन के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा है।
बैतालपुर का ये है हाल
जानकारी के मुताबिक बैतालपुर के बीईओ नवनीत कुमार चौबे के निरीक्षण में विक्रमपुर विशुनपुर के शिक्षामित्र ऋषिकेश मणि त्रिपाठी, कन्हौली के शिक्षामित्र गणेश सिंह, भगवानपुर की शिक्षामित्र रूबी राय, बैतालपुर के शिक्षामित्र चंद्रशेखर सिंह जोड़ौरा की शिक्षक सरीना खातून, बिक्रमपुर बांसपार के शिक्षक घनश्याम शर्मा, अनुदेशक अपर्णा तिवारी, विशुनपुरा की अनुदेशक ममता पांडेय, शिक्षामित्र बबिता दूबे, देवरिया की शिक्षक वैभव कुमार शाही अनुपस्थित मिले।
शिक्षामित्र गायब मिले
इसी तरह भलुअनी के बीईओ सूरज कुमार के निरीक्षण में यद्दू परिसया उत्तरपट्टी के प्रधानाध्यापक राकेश सिंह, पड़री अनिरुद्ध की शिक्षामित्र मंजू गुप्ता, गड़ेर में शिक्षिका स्वाती तिवारी, पकड़ी बरामद राजपुर के शिक्षामित्र गोविन्द तिवारी विद्यालय में नहीं मिले।
सदर बीईओ ने किया निरीक्षण
सदर बीईओ विजय पाल नारायण त्रिपाठी के निरीक्षण में धमउर गोपाल की शिक्षामित्र किरनबाला सिंह, अगस्तपार की शिक्षिका आशा चौरसिया, रघवापुर की शिक्षामित्र शालिनी तिवारी और वीना कुशवाहा अनुपस्थित मिलीं। दानोपुर की शिक्षामित्र अल्पना मिश्र, कतरारी नंबर एक में शिक्षिका पूनम वर्मा, बड़हरा की शिक्षामित्र अनुपमा द्विवेदी भी स्कूल नहीं पहुंची थीं। रुद्रपुर क्षेत्र के करहकोल विद्यालय के निरीक्षण में शिक्षामित्र तेज प्रताप और ममता यादव अनुपस्थित मिले।
पथरदेवा में हुआ निरीक्षण
पथरदेवा के बीईओ गोपाल मिश्र के निरीक्षण में देवरिया धूस की शिक्षामित्र संगीता सिंह, नोनियापट्टी के शिक्षामित्र भरत कुमार प्रजापति, महुअवां बुजुर्ग के शिक्षक फतेह सिंह, मझौआ के शिक्षामित्र सतीश कुमार राय, रामपुर धौताल की शिक्षामित्र गोदावरी देवी अनुपस्थित मिलीं। जांच में सेमरवां की शिक्षामित्र मंजू राय अनुपस्थित मिलीं।
ये लोग रहे गायब
रामपुर कारखाना क्षेत्र के निरीक्षण में परसिया तिवारी की अनुदेशक मीरा, बिजौली भैया के शिक्षक चंद्रकेश कुमार प्रसाद, सिरसियां नंबर एक में अनुदेशक जयसिंह यादव व ममता सिंह अनुपस्थित मिले। बरहज के बीईओ सुदामा के निरीक्षण में मिर्जापुर स्कूल में शिक्षिका सुमित्रा देवी, अनिता सिंह गायब मिलीं।
गौरी बाजार में गायब मिले अध्यापक
गौरी बाजार के बीईओ प्रभात चंद्र राय के निरीक्षण में खैरा बनुआं एक में शिक्षिका उर्मिला यादव, शिक्षामित्र मधु राय, पांडेय भिसवां में शिक्षामित्र बबिता कुमार, हरपुर के प्रधानाध्यापक चंद्रशेखर, देवतहां की अनुदेशक शिल्पी गौर, चरियांव खास के शिक्षक जैनुद्दीन आलम और शिक्षामित्र प्रेमलता गुप्ता अनुपस्थित मिलीं। खैरा बनुआं में अनुदेशक अमरीश कुमार राय विद्यालय में नहीं मिले। रुद्रपुर की बीईओ जया राय के निरीक्षण में बकरुआ विद्यालय में शिक्षामित्र सुमन, पौहरिया की शिक्षामित्र छाया गायब मिलीं।
बनकटा का ये है हाल
बनकटा के बीईओ सोनू कुमार के निरीक्षण में भोपतपुरा विद्यालय के शिक्षक देवेंद्र नाथ यादव, विजय कुमार यादव, दीक्षितौली के शिक्षक हरिश्चंद्र चौधरी, शिक्षामित्र टीटू शर्मा अनुपस्थित मिले। परिषदीय विद्यालय चेरिहा के प्रधानाध्यापक शैल तिवारी, अनुदेशक राकेश सिंह और मनीष कुमार सिंह अनुपस्थित मिले।
लार क्षेत्र में गायब मिले
लार क्षेत्र के बीईओ हरिओम तिवारी ने कई विद्यालयों का निरीक्षण किया। इसमें सहजौर में शिक्षामित्र अर्चना मौर्य, शिक्षक सिद्धांती यादव, चनुकी की शिक्षामित्र पूनम देवी पांडेय, अमारीचक के शिक्षक रणंजय प्रताप, कुंदौली की शिक्षामित्र रानी सिंह, सरिता सिंह अनुपस्थित मिलीं। रोपन छपरा की शिक्षामित्र विजय लक्ष्मी पांडेय, लार विद्यालय की अनुदेशक सरिता देवी, भीखम छपरा के शिक्षक अमित कुमार सिंह अनुपस्थित मिले। पड़री गजराज के प्रधानाध्यापक विजय आनंद सोनी, शिक्षक शारदा यादव, शिक्षामित्र ओमप्रकाश चौरसिया अनुपस्थित मिले।
जानें देसही देवरिया का हाल
देसही देवरिया क्षेत्र के बीईओ महेंद्र प्रसाद ने टीला टाली विद्यालय का निरीक्षण किया। इसमें शिक्षामित्र सेहरा खातून अनुपस्थित मिलीं। जिगनी मोसाहिर खान की शिक्षामित्र मीरा सिंह, सतीश तिवारी, शिक्षक मनोज कुमार सिंह चौाहान, धमऊर में अनुदेशक दिवाकर सिंह, देवरिया नकछेद के शिक्षक कृष्णकांत त्रिपाठी, नौतन हथियागढ़ के शिक्षक जयप्रकाश यादव, शिक्षामित्र धर्मेंद्र कुमार यादव विद्यालय नहीं पहुंचे थे। बालकुंआ के अनुदेशक विपिन कुमार प्रजापति, बेलवां के अनुदेशक राजन यादव भी अनुपस्थित मिले।
ये कर्मचारी नहीं पहुंचे थे स्कूल
सलेमपुर के बीईओ व्यासदेव के निरीक्षण में रामपुर बछउर के शिक्षामित्र राजकुमार, इचौना बाजार एक में शिक्षक प्रीमेश कुमार, बरडीहा दलपत में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अभय कुमार तिवारी, चकरवा बहोरदास विद्यालय में शिक्षामित्र केएम गुड्डी, सलेमपुर विद्यालय में शिक्षक अनिल कुमार, ऊषा सिंह और नयनतारा देवी अनुपस्थित मिलीं।
भागलपुर में शिक्षक अनुपस्थित रहे
भागलपुर के बीईओ सत्यप्रकाश के निरीक्षण में विशुनपुरा में शिक्षामित्र संगीता मिश्रा, बधौना में प्रधानाध्यापक कमलेश कुमार, तेलिया कलां दो में शिक्षक पवन कुमार दूबे, तेलिया शुक्ल में शिक्षक रविप्रताप सिंह, बक्शी चौराहा विद्यालय में प्रधानाध्यापक नागेंद्र मोहन नीरज अनुपस्थित मिले।
भटनी क्षेत्र में ये गायब मिले
भटनी के बीईओ राजेश कुमार यादव के निरीक्षण में सकरापार की शिक्षामित्र गायत्री त्रिपाठी, खेरियां की शिक्षामित्र मीरा देवी, चुहिया विद्यालय के शिक्षक रमेश चंद्र यादव और मनीषा मिश्रा विद्यालय नहीं पहुंचे थे। डायट प्राचार्य अनिल कुमार सिंह के निरीक्षण में नगर क्षेत्र के महाराणा प्रताप की अनुदेशक तृप्ति मल्ल अनुपस्थित मिलीं। बीएसए संतोष कुमार राय ने इन सभी के खिलाफ एक्शन लिया है। बीईओ के औचक निरीक्षण से जनपद के परिषदीय स्कूलों में हड़कंप मचा हुआ है।