खबरेंदेवरिया

दाम्पत्य बंधन में बंधे 326 जोड़े : मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, सांसद-विधायक और अधिकारी बने साक्षी, दीं शुभकामनाएं

Deoria News : महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज देवरिया परिसर में शुक्रवार को आयोजित भव्य एवं आकर्षक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (Mukhya Mantri Samuhik Vivah Yojana) के तहत कुल 326 जोडे एक-दूजे संग विवाह के बंधन में बंध गए। 302 जोड़ों का विवाह हिन्दू रीतियों से तथा 24 जोड़ों का मुस्लिम रीति से विवाह सम्पन्न कराया गया।

समारोह की मुख्य अतिथि ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम (Minister Vijay Laxmi Gautam) ने कहा कि प्रदेश सरकार गरीबों की शादी धूमधाम एवं भव्यता के साथ सुनिश्चित हो, इसके लिये मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना संचालित कर रही है। इस योजना की वजह से गरीब अभिभावकों को भी अपनी बेटी की शादी धूमधाम से करने का अवसर मिल रहा है।

उन्होंने कहा कि आर्थिक कठिनाइयों की वजह से गरीब परिवारों को अपनी बेटियों की शादी का खर्च उठाने में समस्या होती थी। इस परेशानियों के दृष्टिगत मुख्यमंत्री जी ने यह योजना चलाई थी, ताकि खुशी व गाजे-बाजे व भव्य आयोजनों के साथ उनकी भी शादी हो सके।

सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी (MP Deoria Dr Ramapati Ram Tripathi) ने कहा कि यह अत्यंत सुखद अवसर है। 326 जोड़ों का परिणय सूत्र में बंधना मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ईमानदार नीयत और कल्याणकारी नीति की परिणति है। उन्होंने नवदंपत्तियों को सुखद भविष्य की शुभकामना दी। रामपुर कारखाना विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने नवदंपत्तियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की योजना की वजह से गरीब लोगों के जीवन में भी खुशियां आ रही हैं।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Deoria DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने कहा कि यह प्रदेश सरकार की अत्यन्त महत्वपूर्ण योजना है। आज इसके माध्यम से एक साथ, एक ही मण्डप में दाम्पत्य सूत्र में 326 लोग बंध रहे हैं, जिसके हम सभी साक्षी हैं।

उन्होंने सभी जोड़ों को शुभकामनाएं दी। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Deoria Sankalp Sharma IPS) तथा मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Ravindra Kumar) ने नव दम्पतियों के मंगलमय जीवन की कामना की तथा सभी अतिथियों के प्रति आभार जताया। 

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछडे वर्ग, अल्पसंख्यक वर्ग एवं सामान्य वर्ग के गरीब व्यक्तियों, जिनकी वार्षिक आय 02 लाख है, के पुत्रियों की शादी सम्पन्न हुई। योजना के प्रावधानों के अनुसार प्रत्येक जोड़े पर 51 हजार व्यय किया गया है। इसमें विवाहित कन्या के खाते में 35 हजार रुपये, 10 हजार रुपये मूल्य के गृहस्थी की सामग्री एवं वस्त्र आभूषण तथा 06 हजार रुपये भोजन, टेन्ट आदि पर खर्च किये गए।

कार्यक्रम में एमएलसी प्रतिनिधि राजू मणि, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल कुमार सोनकर, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्णकांत राय सहित विभिन्न अधिकारी व कर्मचारी गण आदि उपस्थित रहे एवं नव विवाहितों के सुखमय जीवन की कामना की।

Related posts

Dussehra 2021 : गोरखपुर में बोले सीएम योगी- नये भारत का नया उत्तर प्रदेश बन रहा है, पढ़ें उनके संबोधन की मुख्य बातें

Harindra Kumar Rai

DEORIA BREAKING : जिला आबकारी अधिकारी पर होगी कार्रवाई, करीबियों को लाइसेंस दिलाने में किया फर्जीवाड़ा

Sunil Kumar Rai

योगी सरकार के प्रयास से राजस्व संग्रह में मंडियों का सराहनीय योगदान : जानें साल दर साल कैसे मिली सफलता

Rajeev Singh

यूपी में स्वच्छता जनादेश सर्वेक्षण-2023 अभियान का हुआ शुभारंभ : 14000 पार्षद बताएंगे अपने वार्ड में स्वच्छता का हाल

Sunil Kumar Rai

Agnipath Scheme : अग्निवीरों के लिए आरक्षित रहेंगे पद, पढ़ाई के लिए लांच होगा कस्टमाइज्ड कोर्स, सीएम योगी ने गिनाए फायदे

Harindra Kumar Rai

देवरिया : गौरी बाजार का यह स्कूल बना ‘चैंपियन ऑफ द वीक,’ जानें चयन का आधार

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!