खबरेंदेवरिया

देवरिया में लगाए जाएंगे 3148860 पौधे : जिलाधिकारी ने विभागों का तय किया टारगेट, लोगों से भी की अपील

Deoria News : कलक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार की देर सायं जिलाधिकारी अखण्ड प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में आगामी जुलाई माह के प्रथम पखवाड़े में होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तैयारियों की समीक्षा की गई। इस वर्ष जनपद में कुल 3148860 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में हरियाली का दायरा बढ़ाने के लिए बृहत अभियान चलाया जाएगा। कुल 2332360 पौधों का रोपण जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों द्वारा तथा 816500 पौधों का रोपण वन विभाग द्वारा किया जाना है। पौधा रोपने के लिए गड्ढों की खुदाई प्रत्येक दशा में 25 जून तक कर ली जाए, जिससे वृक्षारोपण के लिए भूमि की उर्वरा शक्ति अनुकूलतम स्थिति में पहुँीच जाए। वृक्षारोपण के उपरांत पौधे की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए भी व्यापक प्रबंध किए जाए।

उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण सिर्फ रस्म अदायगी भर न रहे, बल्कि जनपद के हरित क्षेत्र में शासन की मंशा के अनुरूप वृद्धि दिखनी भी चाहिए। उन्होंने समस्त अधिकारियों को चेतावनी भी दी कि वृक्षारोपण जमीन पर वास्तविक रूप में होना चाहिए न कि सिर्फ कागजी प्रक्रिया तक सीमित रहे। वो स्वयं वृक्षारोपण स्थलों का निरीक्षण कर वास्तविकता को परखेंगे और कमी मिलेगी तो कार्रवाई भी की जाएगी।

उन्होंने उद्यान विभाग को निर्देशित किया की लक्ष्य के सापेक्ष पौधों की आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। फलदार एवं वाणिज्यिक उपयोग वाले पौधों की मांग के सापेक्ष उपलब्धता होना अत्यंत आवश्यक है। वृक्षारोपण कार्यक्रम में जन भागीदारी को भी प्रोत्साहन दिया जाए। व्यापक जनभागीदारी से ही अभियान की सफलता सुनिश्चित होगी।

सामाजिक वानिकी प्रभाग देवरिया के प्राभागीय निदेशक जगदीश आर. ने बताया कि
-ग्राम्य विकास विभाग 1353000
-राजस्व विभाग 113000
-पंचायतीराज विभाग 137000
-कृषि विभाग 290000
-उद्यान विभाग 166000
-उच्च शिक्षा विभाग 15000
-लोक निर्माण विभाग 9000
-नगर विकास विभाग 23000
-सहकारिता विभाग 6020
-पुलिस विभाग 5040
-परिवहन विभाग 2200
-श्रम विभाग 2300
-प्राविधिक शिक्षा 4000
-बेसिक शिक्षा 24000
-माध्यमिक शिक्षा 8000
-उर्जा विभाग (विद्युत विभाग) 2800
-उद्योग विभाग 7000
-पशुपालन विभाग 4000
-जल शक्ति विभाग(सिंचाई विभाग) 9000
-औद्योगिक विकास विभाग 4000
-पर्यावरण विभाग 142000
-स्वास्थ्य विभाग 6000 पौधे लगाएगा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, डीएफओ जगदीश आर, सीएमओ डॉ राजेश झा, एडीएम (प्रशासन) गौरव श्रीवास्तव, ईओ रोहित सिंह, डीडी कृषि विकेश कुमार, सीवीओ अरविंद कुमार वैश्य, जिला उद्यान अधिकारी राम सिंह यादव सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

सीडीओ ने ऑपरेशन कायाकल्प का जाना हाल : देवरिया के इन ब्लॉक में परिषदीय स्कूलों में नहीं हुआ काम, विभागवार रिपोर्ट तलब

Harindra Kumar Rai

संस्कृति पर्व की व्यस्तता में भी जारी रही जनसेवा की परंपरा : सीएम ने सुनीं 400 लोगों की समस्याएं, दिए ये आदेश

Sunil Kumar Rai

Nagar Nikay Elections 2022 : जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह ने विकास के लिए भाजपा की जीत को बताया जरूरी

Rajeev Singh

नल कनेक्शन देने में यूपी ने राजस्थान को भी पछाड़ा : रोजाना 40 हजार से अधिक ग्रामीणों तक पहुंच रहा…

Shweta Sharma

बीजेपी का बूथ विजय अभियान : पदाधिकारियों ने गिनाईं भाजपा सरकार की उपलब्धियां, लोगों से की पार्टी को विजयी बनाने की अपील

Satyendra Kr Vishwakarma

देवरिया में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष : भूपेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को दिया सम्मान, कहा- बिना भेदभाव काम कर रही भाजपा सरकार

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!