खबरेंपूर्वांचल

Ayodhya Traffic Update : दीपोत्सव पर अयोध्या में कई मार्गों पर डायवर्जन, पार्किंग के लिए भी स्थान तय, जाने से पहले जान लें

Uttar Pradesh : अयोध्या के जिलाधिकारी नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रान्तीयकृत दीपोत्सव 2022 (Deepotsav 2022) के दृष्टिगत अयोध्या धाम में कई स्थानों पर 23 अक्टूबर 2022 को प्रातः 8 बजे से रात्रि 12 बजे तक यातायात डायवर्जन रहेगा।

यहां से मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा –

लकड़मंडी चौराहा से पुराना सरयू पुल नयाघाट की तरफ
यहां से जाए-लकड़मंड़ी चौराहा से बस्ती बाईपास की तरफ

यहां से मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा-
साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर से नयाघाट की तरफ
यहां से जाएं-बस्ती बाईपास से अपने गन्तव्य को जाए

यहां से मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा-
बालूघाट चौराहा से रामघाट चैराहे की तरफ
यहां से जाए-बूथ नं0 4 से साथी तिराहा होते हुए वहाँ के निवासी

यहां से मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा-
परमा एकेडमी गली से हनुमानगढ़ी की तरफ
यहां से जाए-काशीराम कालोनी होकर आशिफबाग परिक्रमा मार्ग होते हुए वहाँ के निवासी

यहां से मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा-
विद्याकुण्ड से जैन मन्दिर की तरफ
यहां से जाए-आशिफबाग से परिक्रमा मार्ग होकर बूथ नं0 4 से बाईपास

यहां से मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा-
गुप्ता होटल से टेढ़ी बाजार की तरफ
यहां से जाए-गुप्ता होटल से गैस गोदाम होते हुए अयोध्या के निवासी, गुप्ता होटल से परिक्रमा मार्ग होकर महोबरा चैराहे से बाईपास

यहां से मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा-
टेढ़ी बाजार से श्रीराम अस्पताल तिराहा की तरफ
यहां से जाए-लंगडवीर चौराहा से कोल डिपो होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें

यहां से मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा-
रामघाट चैराहे से दीनबन्धु आँख अस्पताल तिराहा की तरफ
यहां से जाए-काशीराम कालोनी होकर परिक्रमा मार्ग होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगे

प्रशासन ने सभी सन्तगण अयोध्या से अनुरोध किया है कि पारिवारिकजन व श्रद्धालुगण एवं बाहरी व्यक्ति अयोध्या धाम में दर्शन पूजन के लिए आ रहे हैं, तो उन्हें अवगत करा दे कि सभी लोग गुप्ता होटल मार्ग से गैस गोदाम मार्ग एवं परिक्रमा मार्ग से रामघाट चौराहा होते हुए अपने गन्तव्य को जायेगें।

दीपोत्सव कार्यक्रम के दौरान श्रीराम अस्पताल जाने वाले एम्बुलेन्स का इन इलाकों में मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा –

यहां से मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा-
साकेत पेट्रोल पम्प से नयाघाट की तरफ
यहां से जाए-साकेत पेट्रोल पम्प से महोबरा बाईपास से वाया महोबरा चौराहा, रानोपाली रेलवे क्रासिंग, टेढ़ी बाजार होते हुए श्रीराम अस्पताल गेट नम्बर 01 से प्रवेश करेगें।

यहां से मार्ग प्रतिबन्धित रहेगा-
पोस्ट आफिस चौराहा से श्रीराम अस्पताल की तरफ
यहां से जाए-पोस्ट आफिस चौराहा से अशर्फी भवन, कटरा चैकी, टेढी बाजार होते हुए श्रीराम अस्पताल गेट नम्बर 01 से प्रवेश करेगें।

जिलाधिकारी नितीश कुमार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने बताया कि दीपोत्सव कार्यक्रम में आने वाले वीवीआईपी, वी0आईपी, श्रद्धालुगण के आने वाले वाहनों के लिए पार्किंग व्यवस्था निम्नवत हैः-

केवल वीआईपी पास धारकों को साकेत पेट्रोल पम्प से नयाघाट की तरफ आने की अनुमति होगी तथा किसी भी दशा में हनुमानगुफा वैरियर से आगे सभी वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा।

वीआईपी पार्किंग
रामकथा संग्रहालय के पीछे खाली मैदान-हनुमानगुफा से दाहिने मुडकर फटिक शिला मार्ग होते हुए रामकथा संग्रहालय के पीछे

सामान्य पार्किंग
रामकथा कुन्ज का मैदान-
दीपोत्सव में आने वाले श्रद्धालु, व्यक्तियों के लिए पार्किंग, दो पहिया, चार पहिया

रामकथा कुन्ज के ठीक सामने खाली मैदान-दीपोत्सव मे आने वाले श्रद्धालु, व्यक्तियों के लिए पार्किंग, दो पहिया, चार पहिया

विवेक सृष्टि का खाली मैदान-दीपोत्सव में आने वाले श्रद्धालु, व्यक्तियों के लिए पार्किंग, दो पहिया, चार पहिया

विवेक सृष्टि के ठीक सामने खाली मैदान-दीपोत्सव में आने वाले श्रद्धालु, व्यक्तियों के लिए पार्किग, दो पहिया, चार पहिया

बालुघाट बैरियर के बगल मल्टीलेवल पार्किंग-
दो पहिया वाहन-दीपोत्सव में आने वाले आम लोगों के लिए पार्किंग, दो पहिया वाहन

साकेत पेट्रोल पम्प पुल से लखनऊ की तरफ सर्विस लेन के बाये खाली मैदान-दीपोत्सव में आने वाले श्रद्धालु, व्यक्तियों के लिए पार्किंग, दो पहिया वाहन

साकेत पेट्रोल पम्प पुल से लखनऊ की तरफ बैकुण्ठधाम के बायें-दीपोत्सव में आने वाले श्रद्धालु/व्यक्तियों के लिए पार्किंग, दो पहिया वाहन

साकेत पेट्रोल पम्प पुल से लखनऊ की तरफ बैकुण्ठधाम के दायें- दीपोत्सव में आने वालों के लिए पार्किंग, दो पहिया वाहन

नया बस अड्डा हाई-वे पर-बस के लिए
सूर्या पैलेस के दाहिने खाली मैदान-दीपोत्सव में आने वाले श्रद्धालु, व्यक्तियों के लिए पार्किंग, दो पहिया वाहन

गुप्ता होटल के सामने, नया आरटीओ आफिस परिसर पार्किंग-दीपोत्सव में आने वाले श्रद्धालु, व्यक्तियों के लिए पार्किंग, दो पहिया वाहन

वीआईपी ड्यूटी में आये अधिकारियों, कर्मचारीगण के वाहनों की पार्किंग
दीनबन्धु अस्पताल के बगल में-कमलनयन दास आश्रम का खाली मैदान पार्किंग-हनुमान गुफा से बायें होकर दीनबन्धु अस्पताल से दाहिने श्री कमलनयन दास का आश्रम के खाली मैदान मे वाहनों को पार्क किया जायेगा। गुप्ता होटल से महोबरा चौराहा होते हुए आसिफ बाग क्रासिंग होते हुए रामघाट चौराहा से दीनबन्धु तिराहा से श्री कमलनयन दास के आश्रम के खाली मे वाहनों को पार्क किया जाएगा।

निःशुल्क गुरूकुल महाविद्यालय परिसर-गुप्ता होटल के आगे अयोध्या धाम की तरफ आने वाले अधिकारियों, कर्मचारीगण के वाहनों को पार्क किया जायेगा।

Related posts

BIG NEWS : पेंशन स्कीम के अटके आवेदनों और आधार वेरीफिकेशन पर सीडीओ सख्त, बीडीओ को दी अंतिम चेतावनी

Abhishek Kumar Rai

Gorakhpur Link Expressway 53 फीसदी से अधिक तैयार : अगले साल तक फर्राटा भरेंगी गाड़ियां, चंद घंटों में होगा दिल्ली और काशी का सफर

Harindra Kumar Rai

रेल अपडेट : दुर्ग एक्सप्रेस समेत दो ट्रेनें इन तिथियों पर रहेंगी रद्द, रेलवे ने बताई ये वजह

Satyendra Kr Vishwakarma

शिव प्रताप शुक्ला बने हिमाचल प्रदेश के नए गवर्नर : देवरिया भाजपा ने मनाया जश्न

Rajeev Singh

अवसर : योगी सरकार दुकान खोलने के लिए देगी धनराशि, नहीं देना होगा ब्याज, जानें आवेदन की प्रक्रिया और शर्तें

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : एसपी संकल्प शर्मा ने दो थानों का लिया जायजा, दिए ये आदेश

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!