Deoria News : जनपद न्यायाधीश धनेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि उच्च न्यायालय से निर्गत कैलेंडर वर्ष 2026 के अनुपालन में जनपद न्यायालयों के लिए वर्ष 2026 के स्थानीय एवं अतिरिक्त अवकाश घोषित किए गए हैं।
इसके तहत 15 जनवरी को मकर संक्रांति, 20 मार्च को रमज़ान का अंतिम शुक्रवार, 28 अगस्त को रक्षाबंधन, 19 अक्टूबर को महानवमी तथा 11 नवंबर को भैया दूज/ चित्रगुप्त पूजा के अवसर पर स्थानीय अवकाश रहेगा।
इसके अतिरिक्त, राष्ट्रीय अथवा अन्य अवकाश जो द्वितीय शनिवार या रविवार को पड़ रहे हैं, उनके एवज में दो अतिरिक्त अवकाश घोषित किए गए हैं। 15 फरवरी (रविवार) को पड़ने वाली महाशिवरात्रि के स्थान पर 05 मार्च (बृहस्पतिवार) को होली पर्व के अगले दिन अवकाश दिया गया है।
इसी प्रकार, 08 नवंबर (रविवार) को पड़ने वाली दीपावली के स्थान पर 10 नवंबर (मंगलवार) को गोवर्धन पूजा के अवसर पर अतिरिक्त अवकाश घोषित किया गया है।
