उत्तर प्रदेशखबरें

सिख गुरुओं की गाथा किताबों में पढ़ाई जाएगी, सीएम योगी बोले- धर्म के लिए दिया गया बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाता

UP News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) आज श्री गुरु तेगबहादुर साहिब के 400वें प्रकाश पर्व पर आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस पावन अवसर पर उन्होंने खालसा पंथ के अनुयायियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, गुरु तेगबहादुर ने भारत की संस्कृति एवं धर्म की रक्षा के लिए बलिदान दिया। सत्य, न्याय और धर्म के लिए दिया गया बलिदान कभी व्यर्थ नहीं जाता। कोई भी भारत के धर्म और संस्कृति को रौंदकर लम्बे समय तक इस देश पर राज नहीं कर पाया।

डटकर सामना किया

उन्होंने कहा कि सिख धर्मगुरुओं का त्याग और बलिदान न केवल इतिहास में दर्ज है, बल्कि आज भी यह हर भारतीय के मन में श्रद्धा और सम्मान का नया भाव पैदा करता है। सत्य, धर्म और न्याय से विचलित न होना ही खालसा पंथ का उद्देश्य था और यही उसकी पहचान भी है। खालसा पंथ के अनुयायियों ने सदैव अत्याचार का डटकर सामना किया है। आज विश्व भर में मौजूद सिख समाज के लोग अपने इन मूल्यों को आगे बढ़ा रहे हैं। यह पंथ स्वावलम्बन और स्वाभिमान को पुष्ट करता है।

जान दे दी

सीएम ने कहा कि गुरु तेगबहादुर ने कश्मीर को बचाने के लिए अपना बलिदान दिया। जब कश्मीरी पण्डितों का एक प्रतिनिधिमण्डल गुरु तेगबहादुर से मिला एवं उनसे धर्म को बचाने का आग्रह किया तो धर्म की रक्षा करते हुए उन्होंने अपने प्राणों का बलिदान कर दिया। गुरु तेगबहादुर के बलिदान के कारण कश्मीर सुरक्षित हो पाया था। खालसा पंथ का शौर्य, त्याग और पराक्रम का लम्बा इतिहास है। यह इतिहास हमें गौरव और सम्मान की अनुभूति कराता है।

धरोहर हैं

मुख्यमंत्री योगी ने आगे कहा, लखनऊ के यहियागंज स्थित गुरुद्वारे में गुरु तेगबहादुर साहिब और गुरु गोविन्द सिंह से कई स्मृतियां जुड़ी हुई हैं। यह वही ऐतिहासिक गुरुद्वारा है, जहां स्वयं गुरु तेगबहादुर महाराज तथा गुरु गोविन्द सिंह ने प्रवास किया था। यह गुरुद्वारा आने वाली पीढ़ियों के लिए एक धरोहर है। नई पीढ़ी को इसकी महत्ता से अवगत कराना होगा। उन्होंने कहा कि इस पवित्र गुरुद्वारे में उन्हें स्वयं श्री गुरु ग्रन्थ साहिब को मत्था टेकने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

सीएम आवास पर कार्यक्रम हुआ

सीएम योगी ने कहा, प्रदेश सरकार ने वर्ष 2019 में गुरुनानक देव महाराज के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित ‘महान कीर्तन दरबार’ का आयोजन मुख्यमंत्री आवास पर किया था। सिख पंथ से जुड़ा हुआ कोई आयोजन पहली बार मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित किया गया था। धर्म और राष्ट्र पर जब भी संकट आया, सिख गुरुओं ने बलिदान देने में संकोच नहीं किया।

देश की एकता के सूत्र हैं

मुख्यमंत्री ने गुरु गोबिन्द सिंह जी का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपने पुत्रों को समर्पित कर दिया। उन्होंने दुःखी न होकर पूरे उत्साह के साथ कहा था-‘चार नहीं तो क्या हुआ, जीवित कई हजार’। उन्होंने कहा, सिख समाज की प्रगति और सफलता में गुरु कृपा का भी योगदान है। भारत की एकता और अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने में सिख धर्मगुरुओं की बड़ी भूमिका है। देश और दुनिया के नक्शे पर ऐतिहासिक गुरुद्वारों को लाने के लिए एक विस्तृत कार्य योजना तैयार की जानी चाहिए।

पाठ्यक्रम में शामिल करेंगे

10 सिख गुरुओं सहित सभी क्रान्तिकारियों तथा स्वाधीनता संग्राम सेनानियों जिनके शौर्य, पराक्रम, त्याग और बलिदान से भारत स्वाधीन हुआ, भारत की धर्म और संस्कृति सुरक्षित हुई, उन सबके प्रति सम्मान और श्रद्धा का भाव रखते हुए उन्हें पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाने के लिए हम सब अहर्निश कार्य कर रहे हैं। आगे भी करेंगे। इससे आने वाली पीढ़ी को उनके बलिदान पर आत्मगौरव की अनुभूति हो।

ये रहे मौजूद

कार्यक्रम के दौरान आयोजकों ने मुख्यमंत्री योगी को गुरु तेगबहादुर का चित्र, अंगवस्त्र तथा तलवार भेंट की। इस अवसर पर नगर विकास मंत्री आशुतोष टण्डन, लखनऊ की महापौर संयुक्ता भाटिया, राज्य सभा सांसद बृजलाल, सिख समुदाय के धर्मगुरु, यहियागंज ऐतिहासिक गुरुद्वारा तेगबहादुर साहिब कमेटी के अध्यक्ष डॉ गुरुमीत सिंह सहित बड़ी संख्या में सिख पंथ के अनुयायी उपस्थित थे।

Related posts

BIG BREAKING : दो दिन में जारी होगा यूपी निकाय चुनाव का नोटिफिकेशन, सुप्रीम कोर्ट ने रिजर्वेशन रिपोर्ट को किया स्वीकार

Sunil Kumar Rai

UPPCS Pre Result 2022 : यूपी पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित हुआ, जल्द जारी होगी मुख्य परीक्षा की गाइडलाइंस

Satyendra Kr Vishwakarma

एक हफ्ते के अंदर मिलेंगे आय, जाति और निवास प्रमाणपत्र : ई डिस्ट्रिक्ट सेवाओं की समय सीमा में योगी सरकार करेगी बदलाव

Sunil Kumar Rai

पीएमएवाई अर्बन अवार्ड्स में जीत की हैट्रिक लगाने को तैयार यूपी : सीएम योगी ने इन शहरों के लिए दिए आदेश

Sunil Kumar Rai

DEORIA BREAKING : मेगा कैम्प में 2979 लाभार्थियों को करोड़ों का लोन वितरित, डीएम ने किया उद्घाटन

Abhishek Kumar Rai

कैबिनेट का फैसला : मेडल विजेताओं को राजपत्रित पदों पर मिलेगी नियुक्ति, योगी कैबिनेट ने दी मंजूरी

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!