खबरेंपूर्वांचल

अच्छी खबर : 11 अरब से बदलेगी गोंडा की सूरत, मेडिकल कॉलेज से लाखों लोगों को मिलेगी राहत, देखें लोकार्पित प्रोजेक्ट की लिस्ट

Gonda News : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज गोंडा में 1132.35 करोड़ रुपए लागत की 144 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसके तहत 938.78 करोड़ रुपए की लागत की 97 परियोजनाओं का शिलान्यास एवं 193.57 करोड़ रुपए की लागत से 47 परियोजनाओं का लोकार्पण किया गया।

इन परियोजनाओं में अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 282 करोड़ रुपए की लागत से महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी महाराजा देवी बख्श सिंह के नाम से बनने वाला राजकीय मेडिकल कॉलेज, गोण्डा का भी शिलान्यास सम्मिलित है। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये तथा विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टालों का भी अवलोकन किया।

इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी ने कहा, देवीपाटन मण्डल में तीन मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं। इनमें बहराइच में 10वीं शताब्दी के महान योद्धा महाराजा सुहेलदेव के नाम से वर्तमान में बनवाया गया मेडिकल कॉलेज चल रहा है। गोण्डा जनपद मुख्यालय पर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनने वाले राजकीय मेडिकल कॉलेज से देवीपाटन मण्डल के साथ ही पूर्वांचल के बच्चों सहित अन्य लोगों को उच्चस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं मिल सकेंगी। इनके अलावा, ऐसे बच्चे जो मेडिकल की तैयारी करना चाहते हैं, उनका भविष्य संवरेगा और वे चिकित्सक बन सकेंगे। इस मेडिकल कॉलेज में आगामी 2022-2023 सत्र से प्रवेश शुरू हो जाएगा।

उन्होंने कहा कि सड़कें अच्छी होने से सफर आसान हुआ है। आज गोंडा से देवीपाटन की दूरी 1 घण्टे में तय हो रही है। जबकि पहले 3ः30 घण्टे तक लग जाते थे। प्रदेश में कोरोना महामारी लगभग नियंत्रण में है। इसके बावजूद अभी भी बाहर से आने वाले लोगों तथा अन्य स्तर पर सावधानी अपेक्षित है। इससे सदी की सबसे बड़ी महामारी को समाप्त करने में सहायता मिलेगी।

सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने वनटांगिया गांवों के लोगों को मुख्यधारा से जोड़ा है। मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने जनपद में मेडिकल कॉलेज सहित कई उपयोगी अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया।

इसमें –

-586.607 करोड़ रुपए की लागत से 14 परियोजनाएं
-76 करोड़ 51 लाख रुपए की लागत से सांसद और विधायक निधि से 944 निर्माण कार्य
-विधायक निधि कटरा बाजार से 5.74 करोड़ रुपए से 81 निर्माण कार्य
-विधायक व सांसद निधि से जिला अस्पताल व सीएचसी केंद्रों पर ऑक्सीजन प्लांट
-ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, एक्सरे मशीन, एम्बुलेंस की व्यवस्था की गई।
-21 लाख 08 हजार 392 लोगों को कोविड-19 का टीकाकरण
-374 ऑक्सीजन युक्त बेड साथ ही 368 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर युक्त बेड क्रियाशील
-जिला अस्पताल में 80 बेड का पीकू वार्ड
-3,330 एलपीएम क्षमता के 4 आक्सीजन प्लांटों की स्थापना
-2 लाख 90 हजार लाभार्थियों को जननी सुरक्षा योजना से 31 करोड़ 86 लाख रुपए का लाभ
-4 लाख 96 हजार कृषकों को किसान सम्मान निधि का लाभ
-2 करोड़ 46 लाख रुपए से 6,936 कृषकों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ
-88 धान क्रय केन्द्र संचालित
-4 लाख उपभोक्ताओं के घर-घर विद्युत कनेक्शन
-1 लाख 81 हजार 356 श्रमिकों का उप्र भवन संनिर्माण कर्मकार बोर्ड में पंजीकरण
-27,129 पात्र श्रमिकों को 33.26 करोड़ रुपए की धनराशि से लाभान्वित
-असंगठित क्षेत्र के 1 लाख 40 हजार 150 श्रमिकों को ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन कराया जा चुका है।

समारोह में चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री तथा खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जन कल्याणकारी एवं विकासपरक परियोजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किये।

इसमें –

-प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभार्थी को 1 लाख 20 हजार रुपए का चेक
-प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के लाभार्थी को ढ़ाई लाख रुपए का चेक
-2 स्वयं सहायता समूह को 2.25 लाख व 75 हजार रुपए का चेक
-पंचायत सहायक पद पर नियुक्त अंकित वर्मा को नियुक्ति पत्र
-कन्या सुमंगला योजना के तहत कुमारी कोमल को चेक वितरित किए।

Related posts

शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री योगी ने चयनित 94 गुरुजनों को किया सम्मानित : 2.09 लाख टैबलेट वितरण सहित इन कार्यक्रमों की हुई शुरुआत

Rajeev Singh

देवरिया में मनाया गया Bhartiya Bhasha Utsav : डीएम बोले-संगम साहित्य देश की साझी सांस्कृतिक विरासत

Rajeev Singh

योगी सरकार ने जगाई आस तो मुकदमा दर्ज कराने आगे आ रहीं पीड़ित महिलाएं : देवरिया में भी रिपोर्ट हुए ज्यादा मामले, पढ़ें जिलेवार आंकड़ें

Sunil Kumar Rai

जिम्मेदारी : जनरल मनोज पांडे बने देश के 29वें थलसेना प्रमुख, एमएम नरवणे हुए रिटायर

Sunil Kumar Rai

जारी रहेगी एग्रीजंक्शन योजना : यूपी कैबिनेट ने लगाई मुहर, 10000 सेंटर स्थापित करेगी योगी सरकार

Abhishek Kumar Rai

Uttar Pradesh : नर्सिंग और पैरामेडिकल संस्थानों के लिए सीएम योगी ने दिए जरूरी आदेश, मान्यता देते वक्त इन शर्तों का कड़ाई से होगा पालन

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!