Gorakhpur News : सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने आज गोरखपुर में रामगढ़ताल स्थित वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स तथा अक्षयपात्र एमडीएम किचन सहित 1305 करोड़ रुपये की 114 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसमें 1020 करोड़ रुपये की 102 परियोजनाओं का लोकार्पण तथा 285 करोड़ रुपये की 12 परियोजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया और रामगढ़ताल में बोटिंग भी की। साथ ही मुख्यमंत्री ने 1,000 छात्र-छात्राओं को टेबलेट, स्मार्ट फोन का वितरण किया।
युवाओं के लिए बना है
मुख्यमंत्री योगी ने इस अवसर पर अपने सम्बोधन में कहा, गोरखपुर के युवाओं के लिए वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स बनाया गया है। यह कॉम्प्लेक्स गोरखपुर के युवाओं को वॉटर स्पोर्ट्स में पारंगत होने और उसकी ट्रेनिंग लेने का अवसर प्रदान करेगा। रामगढ़ ताल अब परिवार के साथ घूमने का ही नहीं, बल्कि युवाओं के लिए विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्राप्त करने का भी एक माध्यम बनेगा।
छात्रों को मिलेगा
उन्होंने कहा कि यह सब प्रयास करने से हुआ। इसके लिए उन्होंने युवाओं सहित गोरखपुर के सभी नागरिकों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के हर एक स्नातक और परास्नातक छात्र-छात्रा को टैबलेट अथवा स्मार्ट फोन उपलब्ध करवायेगी। लखनऊ में गत 25 दिसम्बर से यह कार्यक्रम शुरू किया गया। जिसमें 60 हजार युवाओं को टैबलेट, स्मार्ट फोन प्रदान किये गये। यह कार्यक्रम अब अनवरत रूप से संस्थावार प्रारम्भ होगा। विश्वविद्यालय, महाविद्यालय, पॉलिटेक्निक, नर्सिंग कॉलेजों, इन्जीनियरिंग कॉलेजों, पैरामेडिकल की संस्थाओं में स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरण का कार्यक्रम रजिस्ट्रेशन के क्रम में होगा।
स्टार्टअप फंड बना है
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि शासन की अनेक योजनाएं इसके साथ जुड़ी होंगी। उन्होंने आगे कहा, प्रदेश सरकार ने स्टार्टअप नीति के अन्तर्गत राज्य में भी स्पेशल फण्ड स्थापित किया है। इस फण्ड के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को नया स्टार्टअप स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। स्मार्ट फोन और टैबलेट में सारे प्रोग्राम दिये जा रहे हैं। स्वाभाविक रूप से सबके लिए यह एक अवसर है जो एक युवा को जॉब-सीकर के बजाये जॉब क्रिएटर के रूप में आगे बढ़ा सकेगा। युवा शासन की सभी योजनाओं के साथ जुड़ते हुए दिखाई देंगे। यह योजनाएं युवाओं के जीवन में व्यापक परिवर्तन का कारण बनेंगी।
सबका विकास हुआ है
मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास का कोई विकल्प नहीं होता। गोरखपुर और प्रदेश के बारे में जो धारणा देश व दुनिया की थी उसको बदलने में सफल हुए तो इसके लिए बिना भेदभाव विकास पर ध्यान दिया गया। विकास के लिए न जाति न मजहब, न क्षेत्र न भाषा, बल्कि प्रधानमंत्री के मंत्र सबका साथ, सबका विकास को प्रदेश में प्रभावी ढंग से लागू करने का प्रयास हुआ। उसका ही यह परिणाम है कि आज गरीब कल्याणकारी एवं लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ बिना भेद भाव प्रदेश में हर गरीब को प्रदान किया जा रहा।
सफलता हासिल हुई है
सीएम ने आगे कहा, बदलते हुए उत्तर प्रदेश को देखा जा रहा है। प्रदेश में व्यापक पैमाने में निवेश हो रहा है। प्रदेश में नौकरी में योग्यता के आधार पर बिना अड़चन के युवाओं को अवसर दिया गया है। प्रदेश में साढ़े चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी गयी है। एक करोड़ 61 लाख युवाओं को रोजगार के साथ जोड़ चुके हैं। 60 लाख परिवारों को स्वतः रोजगार के साथ जोड़ने में हमें सफलता प्राप्त हुई है। कार्यक्रम में सांसद रवि किशन सहित अन्य जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।