उत्तर प्रदेशखबरें

Cabinet Decision : योगी कैबिनेट ने स्वास्थ्य से सड़क तक के प्रस्तावों को दी मंजूरी, जानें

Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश मंत्रिपरिषद (UP Cabinet) ने उत्तर प्रदेश चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग स्वास्थ्य कार्यकर्ता और स्वास्थ्य पर्यवेक्षक (पुरुष/महिला) अराजपत्रित सेवा (प्रथम संशोधन) नियमावली-2022 को प्रख्यापित किए जाने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कर दी है।

इसके लिए उत्तर प्रदेश चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग स्वास्थ्य कार्यकर्ता और स्वास्थ्य पर्यवेक्षक (पुरुष/महिला) अराजपत्रित सेवा नियमावली-2018 के नियम 5(1), 8, भाग 6 के शीर्षक में संशोधन तथा नियम 17 में विद्यमान उपनियम-2 के पश्चात उपनियम-3, 4, 5, 6, 7 एवं 8 को बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया है।

नियमावली में संशोधन के पश्चात स्वास्थ्य कार्यकर्ता (पुरुष) के रिक्त पदों पर चयन की कार्यवाही उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को अधियाचन भेजकर शीघ्र कराई जा सकेगी। इस निर्णय से स्वास्थ्य कार्यकर्ता (पुरुष) के काफी समय से रिक्त पदों पर चयन की कार्रवाई पूर्ण हो सकेगी। इसके अलावा, प्रतियोगात्मक परीक्षा के माध्यम से उत्तीर्ण योग्य अभ्यर्थियों को रोजगार प्राप्त हो सकेगा।

गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की डेडलाइन बदली

केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्रालय के कार्यालय ज्ञाप के क्रम में गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे (Gorakhpur Link Expressway) परियोजना के पैकेज-1 एवं 2 के निर्माणकर्ताओं को शिड्यूल एच में दी गई राहत को 31 अक्टूबर, 2022 तक बढ़ाए जाने का निर्णय लिया है।

निर्देश जारी हुए
इस निर्णय से परियोजना को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जा सकेगा। परियोजना के ससमय पूर्ण हो जाने से आमजन को इसका शीघ्र लाभ प्राप्त होने लगेगा। बताते चलें कि भारत सरकार के सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा सड़क परियोजनाओं के विकासकर्ताओं को राहत प्रदान किए जाने के लिए शिथिलताओं को 31 अक्टूबर, 2022 तक विस्तारित किए जाने के सम्बन्ध में एनएचएआई (National Highway Authority of India-NHAI) को निर्देश दिए गए हैं।

Related posts

देवरिया : भाजपा ने हर ब्लॉक में कार्यक्रम किया, अलका सिंह और जिलाध्यक्ष ने कही ये बात

Abhishek Kumar Rai

डीएम देवरिया की अगुवाई में परिषदीय विद्यालयों की हुई जांच : डायट प्राचार्य सहित 26 शिक्षक मिले गायब, हुआ ये एक्शन

Sunil Kumar Rai

देश प्रथम के संकल्प से दुनिया की महाताकत बनेगा भारत : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Shweta Sharma

‘शिक्षा चौपाल’ से विद्यालयों को निपुण बनाने की तैयारी में योगी सरकार : हर महीने 3 गांवों में होगा ये खास आयोजन

Sunil Kumar Rai

Deoria Nagar Palika Election : भाजपा ने नगर पालिका चुनाव के लिए घोषित किए वार्ड प्रभारी, इनको मिली जिम्मेदारी

Abhishek Kumar Rai

यूपी : विधान परिषद के विजयी सदस्यों ने ली शपथ, देखें लिस्ट

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!