खबरेंदेवरिया

भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष का ढोल-नगाड़ों से देवरिया में जोरदार स्वागत : पार्टी कार्यालय पर जुटे सभी विधायक और पदाधिकारी

Deoria News : “भाजपा एक-एक तपस्वी कार्यकर्ताओं के परिश्रम से आज एक वट वृक्ष है।भाजपा को इस मुकाम तक पहुंचाने में कार्यकर्ताओं की कई पीढियां खप गईं।”

ये बातें भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय ने औरा चौरी भाजपा कार्यालय पर आयोजित अभिनंदन समारोह को सम्बोधित करते हुये कही। उन्होंने कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता पार्टी को अपनी माँ मानकर सेवा करता है। कार्यकर्ता नेता को आधार बनाकर काम नहीं, पार्टी की विचारधारा को अपनाकर काम करें। भाजपा केवल पार्टी नहीं है, बल्कि जीवन जीने की पद्धति है।

उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता उसी पद्धति को सीखें। तभी जाकर हम प्रधानमंत्री मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के संकल्प को पूरा करेंगे। उसी जीवन पद्धति को अपनाकर प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के भारत को विश्व गुरु बनाने का संकल्प पूरा कर सकते हैं। कार्यकर्ता शीर्ष नेतृत्व के दिये गये अभियानों का पूरी निष्ठा और ईमानदारी से काम करें।

जगह-जगह हुआ स्वागत
भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय के प्रथम देवरिया आगमन पर खरोह, गौरीबाजार, लंगड़ी चौराहा, सिरजम, बैतालपुर, औरा चौरी चौराहा और भाजपा कार्यालय पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा ढोल नगाड़ों और फूल-माला से जोरदार स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर की बैठक
आगामी 8 अप्रैल के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के देवरिया में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर औरा चौरी भाजपा कार्यालय पर जनप्रतिनिधियों, ब्लॉक प्रमुखों और जिला पदाधिकारियों की बैठक हुयी।

बैठक को संबोधित करते हुये क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय ने कहा कि सीएम योगी दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार देवरिया आ रहे हैं। इसलिये यह कार्यक्रम ऐतिहासिक हो, इसके लिये आप सभी आज से ही लग जाएं। जनपद के सभी गांवों से लोग मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचें, इसके लिये गांव-गांव में सम्पर्क करें और लोगो को कार्यक्रम में आने का निमंत्रण दे।

क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय ने पार्टी द्वारा चलाये जा रहे बूथ सशक्तिकरण अभियान के हो रहे बूथ सत्यापन कार्य की मंडलवार समीक्षा की और 6 से 4 अप्रैल तक पार्टी द्वारा सामाजिक न्याय सप्ताह के अंतर्गत आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी।

ये रहे मौजूद
जिलाध्यक्ष अंतर्यामी सिंह, जिला प्रभारी सुनील गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चंद तिवारी, राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम, विधायक डॉ शलभ मणि त्रिपाठी, विधायक दीपक मिश्रा शाका, विधायक सुरेन्द्र चौरसिया, पूर्व विधायक सत्यप्रकाश मणि त्रिपाठी, पूर्व विधायक शशि शर्मा, निवर्तमान नपाध्यक्ष अलका सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष छठठे लाल निगम, पूर्व एमएलसी महेन्द्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष मारकंडेय शाही, पूर्व जिलाध्यक्ष विजय कुमार दूबे, उषा पासवान, विन्दा कुशवाहा, बबलू सिंह, पवन गुप्ता, त्रिलोकीनाथ तिवारी आदि समेत सभी जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम स्थल का किया निरीक्षण
आगामी 8 अप्रैल को मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को देखते हुये भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानन्द राय ने जीआईसी ग्राउंड का निरीक्षण किया और भाजपा जिलाध्यक्ष समेत उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये।

Related posts

खुशखबरी : अब घर बैठे उमंग ऐप से बनवाएं आय, जाति और निवास प्रमाण पत्र, 15 रुपये में मिलेंगी सरकार की सारी सेवाएं

Sunil Kumar Rai

Police Smriti Diwas 2021 : योगी सरकार में ढेर हुए 151 अपराधी, 1200 पुलिसकर्मी जख्मी, पढ़ें रिपोर्ट

Harindra Kumar Rai

DEORIA : डीएम ने नाला निर्माण की जांच के लिए गठित की समिति, ठेकेदार को लगाई फटकार

Abhishek Kumar Rai

DEORIA : ‘मार्च 2023 तक हर ग्रामवासी को घरौनी मिल जाएगी,’ देवरिया में बोले कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

Satyendra Kr Vishwakarma

फोर्टिफाइड चावल से यूपी की किस्मत बदलेंगे सीएम योगी : जानें इसकी खूबियां, लागत और खेती का तरीका

Sunil Kumar Rai

यूपी में 29 पीपीएस अफसरों का तबादला : कई जिलों के एएसपी बदले, पढ़ें सभी नाम

Swapnil Yadav
error: Content is protected !!