खबरेंदेवरिया

राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने जनता को सौंपी ये सड़क : हजारों लोगों को मिलेगी सहूलियत

Deoria News : जनपद के सलेमपुर के गांधी चौक पर राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने गांधी चौक से रेलवे स्टेशन होते हुए हॉस्पिटल तक सड़क नवीनीकरण कार्य का उद्घाटन किया। इससे पहले भाजपा नेता अमित कुमार सिट्टू ने राज्य मंत्री को चांदी का मुकुट भेंट कर एवं पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया।

इस मौके पर राज्य मंत्री ने कहा कि भाजपा की प्रदेश एवम केंद्र सरकार सड़कों का जाल बिछाकर ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा की केंद्र व राज्य सरकार ने तमाम जनकल्याणकारी योजनाएं चलाकर समाज के प्रत्येक वर्ग को राहत प्रदान की है। भाजपा सरकार ने विकास को प्राथमिकता दी है। देश में सड़कों का नेटवर्क फैल रहा है, ताकि देश उन्नति के मार्ग पर तेजी से आगे बढ़ सके।

वरिष्ठ भाजपा नेता जयनाथ कुशवाहा गुड्डन ने कहा कि उन पूर्व की केंद्र और प्रदेश सरकार ने विकास कार्यों को अटकाने का कार्य किया था, जबकि भाजपा की नीति और नीयत एकदम साफ है। किसी भी क्षेत्र के विकास के लिए अच्छी सड़कों का होना आवश्यक है। संचालन त्रिपुणायक विश्वकर्मा ने एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष कन्हैया लाल जायसवाल ने किया। कार्यक्रम को बृजेश उपाध्याय, अमरेश सिंह बबलू, अमित सिंह सिट्टू, ओमप्रकाश यादव ने भी सम्बोधित किया।

कार्यक्रम में अजय दूबे वत्स, विनय पाण्डेय, रामेश्वर सिंह, उमाकान्त मिश्र, सम्पूर्णानन्द गुप्ता, रविशंकर मिश्र, अशोक तिवारी, बचनदेव गोंड़, विकास रौनियार, अनिल ठाकुर, सोनू यादव, अजय गौतम, व्यास गोंड़, अमरदत्त यादव, छेदी जायसवाल, नागेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।

राज्य मंत्री ने किया आरओ प्लांट का उद्घाटन
विकास खण्ड सलेमपुर में राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने आरओ प्लांट को उद्घाटन किया। इससे ब्लॉक के लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी मिलेगा और वह बीमारी से दूर रहेंगे।

आरओ प्लांट का उद्घाटन करते हुए राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी ने कहा कि जीवन में पानी का विशेष महत्व है। योगी आदित्यनाथ जी की सरकार में आम जनमानस काफी सुकून महसूस कर रहे हैं। सरकार की चलाई जा रही योजनाओं का लाभ सीधे किसान, नौजवान, छात्र सहित आम लोगों तक पहुंच रहा है। जबकि पिछली सरकारों में योजनाओं का लाभ बिचौलिए उठाते थे। ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि अमरेश सिंह बबलू ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस अवसर पर त्रिपुणायक विश्वकर्मा, सम्पूर्णानन्द गुप्ता, बृजेश उपाध्याय, अजय दूबे वत्स, रविशंकर मिश्र, उमाकान्त मिश्र, रामेश्वर सिंह, विनोद ठठेरा, लल्लन सिंह, प्रकाश पाण्डेय, नागेन्द्र गुप्ता, अन्नू सिंह, अंकित मिश्र, बीडीओ आनन्द प्रकाश, अनिल कुमार चौबे, राकेश यादव, रामआशीष, मनोज यादव, नरेंद्र तिवारी, सौरभ तिवारी, अदिति दूबे आदि मौजूद रहे।

Related posts

देवरिया में बढ़ी गोटरी फॉर्म की मांग : पशुपालन विभाग को मिले इतने आवेदन, गौवंशों को लेकर डीएम ने की ये अपील

Sunil Kumar Rai

तैयारी : गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन के नामावलियों के लिए कैलेंडर जारी, जानें सभी तिथियां

Abhishek Kumar Rai

डीएम ने जिला जेल में ठंड से बचाव के इंतजामों का लिया जायजा : बंदियों को बांटा कंबल, लोगों से की ये अपील

Sunil Kumar Rai

नोएडा : विहिप कार्यकर्ताओं को परेशान करना पड़ा भारी, कोर्ट ने पुलिस को लगाई फटकार, संगठन ने की ये मांग

Sunil Kumar Rai

शादी मुबारक : देवरिया में एक दूजे के हुए 175 जोड़े, एमएलए, एसपी समेत ये लोग बने साक्षी

Sunil Kumar Rai

चाय और कॉफी का सेवन करें बंद : सीएमओ ने बताए हीट वेव के लक्षण और बचाव के उपाय, जानें और बरतें एहतियात

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!