उत्तर प्रदेशखबरें

बड़ी खबर : सपा ने आईजी रेंज लखनऊ लक्ष्मी सिंह समेत इन अफसरों को हटाने की मांग की, प्रदेश अध्यक्ष ने लगाए ये आरोप

Uttar Pradesh : समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने मुख्य चुनाव आयुक्त, नई दिल्ली को पत्र लिखकर लखनऊ आईजी रेन्ज पुलिस के पद पर कार्यरत लक्ष्मी सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद और पुलिस अधीक्षक हापुड़ तथा उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड अध्यक्ष जेपी एस राठौर के विरूद्ध भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए दबाव बनाने और चुनाव को प्रभावित करने की शिकायत की है। उन्होंने इसका संज्ञान लेते हुए तत्काल उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

आईजी रेंज लखनऊ को हटाया जाए
उन्होंने रामपुर और चरथावल विधानसभा क्षेत्र के अति संवेदनशील मतदेय स्थलों पर मतदान से पहले फ्लैग मार्च कराने तथा पैरामिलिट्री फोर्स व सीआरपीएफ की तैनाती की भी मांग की है। नरेश उत्तम पटेल के अनुसार लखनऊ जनपद में 170-सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी राजेश्वर सिंह की पत्नी लक्ष्मी सिंह लखनऊ आईजी रेन्ज पुलिस के पद पर कार्यरत हैं। वे अपने पति के पक्ष में मतदान के लिए दबाव बना रही हैं। उन्हें तत्काल लखनऊ जनपद से बाहर स्थानांतरित कराया जाए।

कार्रवाई की जाएं
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अध्यक्ष जेपी एस राठौर आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर मजदूरों की चौपाल लगा रहे हैं। राठौर के भाई डी.पी. एस. राठौर चेयरमैन सहकारी बैंक शाहजहांपुर भाजपा के स्टार प्रचारक हैं। वे भी पद का दुरुपयोग कर भाजपा के लिए प्रचार कर रहे हैं। जेपी एस राठौर को तत्काल प्रभाव से पद से हटाया जाना चाहिए। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गाजियाबाद तथा पुलिस अधीक्षक हापुड़ द्वारा सभी पुलिस कर्मियों के आधार कार्ड का नम्बर लिए जाने तथा भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए दबाव बनाने की शिकायतें मिली है। उन पर तत्काल कार्रवाई अपेक्षित है।

बूथ कैप्चरिंग हुई थी
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने 37-रामपुर विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथ 287, 288, 289, 290, 291, 292, 293, 294, 295, 296, 297, 298, 299, 300, 301, 302, 303, 304, 305, 306, 307, 308, 309, 310, 311 को अति संवेदनशील मतदेय स्थल बताते हुए कहा कि पिछले निर्वाचन में वहां बूथ पर कब्जे और मतदाताओं को मतदान से रोकने की घटनाएं हुई थी। इससे मतदाता भयभीत हैं। मुजफ्फरनगर जनपद की 12-चरथावल विधानसभा क्षेत्र के अति संवेदनशील बूथों पर भी मतदान से रोकने की घटनाएं हो चुकी है। इससे पिछड़े, गरीब और अल्पसंख्यक भयभीत हैं।

फ्लैग मार्च हो
समाजवादी पार्टी ने अतिसंवेदनशील उक्त मतदेय स्थलों (बूथों) पर पैरामिलिट्री फोर्स या सीआरपीएफ की तैनाती तथा फ्लैग मार्च कराने की मांग की है। ताकि मतदाताओं का भय दूर किया जा सके और स्वतंत्र, निष्पक्ष, एवं निर्भीक चुनाव सम्पन्न हो सके।

Related posts

देवरिया में 100 दिव्यांगजनों को मिली ट्राईसाइकिल : सांसद रविंद्र कुशवाहा ने किया वितरण, जानें क्या कहा

Abhishek Kumar Rai

DEORIA : सीडीओ ने तीन ग्राम पंचायतों में इंटरलॉकिंग और समतलीकरण कार्य का लिया जायजा, तीन अनुपस्थित कर्मियों पर गिरी गाज

Sunil Kumar Rai

लखनऊ-वाराणसी के बीच पहली वायु सेवा शुरू : सीएम योगी ने किया उद्घाटन, पढ़े पूरा शेड्यूल

Sunil Kumar Rai

आधार में ढिलाई पर डीएम सख्त : सीएससी और पोस्ट पेमेंट बैंक के अधिकारियों पर कार्रवाई

Sunil Kumar Rai

यूपी के इन 9 महलों और हवेलियों में खुलेंगे फाइव स्टार होटल : प्राचीन धरोहर भवनों का कायाकल्प करेगी योगी सरकार

Rajeev Singh

Deoria News : आसनारायन सिंह फिर चुने गए प्रधान संघ अध्यक्ष, प्रधानों को दिलाया ये भरोसा

Satyendra Kr Vishwakarma
error: Content is protected !!