खबरेंपूर्वांचल

UP Elections 2022 : मऊ में बोले अखिलेश यादव- बंगाल के बाद अब यूपी में खदेड़ा होगा

Mau News : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तथा प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आज पूर्वांचल में मतदाताओं को रिझा रहे हैं। सीएम गोंडा में 10 अरब से ज्यादा की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करने पहुंचे हैं। जबकि अखिलेश यादव अपने नए साथी ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के 19वें स्थापना दिवस के मौके पर मऊ में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उनका कार्यक्रम मऊ के हलधरपुर में गहनी मोड मैदान में रखा गया है।

भागीदारी महापंचायत की रैली में अखिलेश यादव ने कहा, ग़रीबों, दमितों, शोषितों, वंचितों, दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यकों, मज़दूरों, किसानों, महिलाओं, युवाओं, शिक्षकों, कारोबारियों, नौकरीपेशा व पेशेवरों के अधिकारों की रक्षा के लिए झूठी व फ़रेबी भाजपा-सत्ता के ख़िलाफ़ ‘मऊ का हलधरपुर मैदान एक राजनीतिक महायुद्ध का कुरुक्षेत्र साबित होगा। जब कोरोना जैसी महामारी आई, तब सरकार ने बेसहारा छोड़ दिया। सरकार ने मदद नहीं की।”

महंगाई ने सब बर्बाद किया

उन्होंने आगे कहा, सपना दिखाया की चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज में चलेगा। आज महंगाई के कारण चप्पल पहनने वाले व्यक्ति की मोटरसाइकिल भी चल नहीं पा रही है। आज पेट्रोल की कीमत क्या है? क्या हालत कर दी जनता की। आज हमारे देश में भुखमरी है, गरीबों को भरपेट खाना नहीं मिल पा रहा है, कपड़े नहीं हैं। जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है, इस महंगाई के कारण गरीबों को आत्महत्या करनी पड़ रही है।

मजदूर बन जाएंगे

कृषि कानूनों पर बोलते हुए उन्होंने कहा, किसान भाइयों, सोचो अगर तीनों कृषि कानून लागू हो गए तो आप अपने खेत पर मजदूर बन जाओगे। खेती करने का अधिकार भी आपके खेत में नहीं होगा। जिससे आपका कॉन्ट्रैक्ट हो जाएगा, वह तय करेंगे कि कौन सी खेती करनी है। आने वाला चुनाव भविष्य बनाने का चुनाव है, सम्मान पाने का चुनाव है। आपके नेता बीजेपी के साथ भी रहे हैं। क्या-क्या सपने दिखाए थे बीजेपी ने, क्या क्या वादे किए थे, अब बताओ झूठ बोलने वाली पार्टी कौन है?

ओपी राजभर भी रंगे नजर आए

अखिलेश यादव ने ओम प्रकाश राजभर के साथ रैली में कहा, बंगाल के बाद अब यूपी में “खदेड़ा” होगा। मैंने लखनऊ में कहा था कि जिस दरवाजे से बीजेपी सत्ता में आई है, वो दरवाजा ओपी राजभर ने बंद कर दिया। हमलोगों ने मिलकर सिटकनी लगा दी है। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने यूपी में स्वास्थ्य और कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार पर जमकर निशाना साधा है। गठबंधन के ऐलान के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के साथ ओमप्रकाश राजभर भी लाल टोपी पहने हुए नजर आए। राजभर 2017 के चुनाव में भाजपा के साथ गठबंधन कर सरकार में आए थे। लेकिन सरकार में मंत्री बनने के बाद भी आरक्षण को लेकर उनकी सहमति नहीं बन पाई। उसके बाद वह अलग हो गए।

Related posts

सुनहरा मौका : बेहद कम कीमत में मिल रहा सोलर पंप, पहले आओ-पहले पाओ लागू होगा, जानें प्रक्रिया

Sunil Kumar Rai

सीडीओ ने नए कार्यकक्ष का किया उद्घाटन : शिक्षकों को दी प्रेरणा, बीएसए ने दिलाया ये भरोसा

Pushpanjali Srivastava

देवरिया की अदालतों में गुरुवार से होंगे न्यायिक कार्य : बार एसोसिएशन ने किया धरना समाप्त

Satyendra Kr Vishwakarma

देवरिया : पवन प्रधान और राम प्रकाश को मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड टीम में मिली जगह, देखें पूरी लिस्ट

Sunil Kumar Rai

सराहनीय : रालोद विधायक निधि का 35 प्रतिशत से अधिक अनुसूचित जाति के कल्याण पर खर्च करेंगे, जयंत चौधरी ने भेजा खत

Satyendra Kr Vishwakarma

अच्छी खबर : यूपी में पारदर्शी और हल्का एलपीजी सिलेंडर मिलेगा, सीएम योगी ने किया शुभारंभ, जानें क्यों है खास

Shweta Sharma
error: Content is protected !!