खबरेंदेवरिया

कृषि मंत्री ने किसानों को किया आश्वस्त : देवरिया में उर्वरक और बीज का पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध, धान क्रय केंद्र बढ़ाने के दिए आदेश

Deoria News : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) ने सोमवार को निरीक्षण भवन में अधिकारियों के साथ बैठक कर जनपद में खाद एवं बीज की उपलब्धता एवं धान खरीद की समीक्षा की।

जवाबदेही तय होगी
उन्होंने कहा कि जनपद में उर्वरक एवं बीज पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। क्रय केंद्र पर आने वाले प्रत्येक किसान को शासन की नीति के अनुरूप उर्वरक एवं बीज उपलब्ध कराया जाए। इस कार्य में लापरवाही मिलने पर जवाबदेही तय की जाएगी।

उपलब्ध है उर्वरक
कृषि मंत्री ने कहा कि जनपद की 106 समितियों पर 453 मीट्रिक टन फॉस्फोटिक उर्वरक तथा 507 निजी केंद्रों पर 2267 मीट्रिक टन फॉस्फोटिक उर्वरक उपलब्ध है। कृषकों को रकबा के अनुसार उर्वरक दिया जाए। प्रत्येक बिक्री केंद्र पर उर्वरक की उपलब्धता तथा मूल्य की उपलब्धता की सूची अंकित की जाए। उन्होंने जिला प्रशासन को उर्वरक वितरण की स्थिति की सतत निगरानी करने का निर्देश दिया।

लिस्ट मांगी
कृषि मंत्री ने एआर कोऑपरेटिव से सहकारी समितियों के माध्यम से हो रहे उर्वरक वितरण की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि उर्वरक विक्रय में सहकारी समितियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उनकी सतत निगरानी की आवश्यकता है। कृषि मंत्री ने जर्जर भंडारगृह की सूची तैयार करने का निर्देश भी एआर कोऑपरेटिव को दिया।

92 केंद्रों पर हो रही खरीदारी
कृषि मंत्री ने धान खरीद की स्थिति की समीक्षा भी की। उन्होंने धान खरीद की गति तेज करने का निर्देश दिया। वर्तमान में 92 केंद्रों के माध्यम से 677 कृषकों से 2776 मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है।

बढ़ाए जाएं धान क्रय केंद्र
उन्होंने कहा कि धान क्रय केंद्रों पर घटतौली रोकने एवं प्रत्येक किसान का धान क्रय करने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने धान क्रय केंद्र की संख्या बढ़ाने का निर्देश भी दिया। कहा कि नए केंद्र का निर्धारण करते समय अधिक धान उत्पादकता वाले क्षेत्रों का ध्यान रखा जाए। इससे किसानों की सुविधा होगी।

शिथिलता न बरती जाए
कृषि मंत्री ने मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना के अंतर्गत नवसृजित नगर निकायों में शासन के निर्देशानुसार विकास कार्य कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यह शासन की प्राथमिकता वाली योजना है। इसमें किसी भी तरह की शिथिलता न बरती जाए।

ये रहे मौजूद
बैठक में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सौरभ सिंह, उप निदेशक कृषि विकेश कुमार पटेल, डीपीआरओ अविनाश कुमार, एआर कोऑपरेटिव अजय कुमार, डिप्टी आरएमओ बीसी गौतम सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

देवरिया प्रशासन की बड़ी कार्रवाई : 13 विक्रेताओं के उर्वरक बेचने पर प्रतिबंध, 58 केंद्रों पर हुई छापेमारी

Sunil Kumar Rai

सीडीओ ने 3 पशु चिकित्साधिकारियों से मांगा जवाब : इस वजह से हुई सख्ती

Rajeev Singh

BIG NEWS : घरेलू रसोई गैस की कीमतें बढ़ीं, अब इतने में मिलेगा सिलेंडर

Sunil Kumar Rai

पराली जलाने की घटनाओं पर सैटेलाइट से निगरानी रख रही सरकार : उप कृषि निदेशक ने किसानों को किया आगाह, खेत में लगाई आग तो…

Abhishek Kumar Rai

लापरवाही : इमरजेंसी फ्रीक्वेंसी पर आपत्तिजनक बातें कर रहे थे इंडिगो एयरलाइंस के 7 पायलट, जानें फिर क्या हुआ

Satyendra Kr Vishwakarma

गरीबों के मांगलिक कार्यक्रम के लिए बनेंगे कल्याण मंडपम : गोरखपुर से होगी योजना की शुरुआत, जानें शहर को सीएम ने क्या दी सौगात

Shweta Sharma
error: Content is protected !!