खबरेंदेवरिया

आगजनी से बचाव की एडवाइजरी जारी : डीएम जेपी सिंह ने जनपदवासियों से की ये अपील

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) ने अग्नि से सुरक्षा के उपाय के संबंध में आपदा प्रबंधन द्वारा जारी एडवाइजरी के विवरण में विस्तृत जानकारी दी है।

उन्होंने बताया है कि –

-रसोई पर यदि फूस का हो, तो उसकी दीवाल पर मिट्टी का लेप अवश्य दें। रसोई घर की छत ऊंची रखें।

-आग बुझाने के लिए घर में बोरे में भरकर बालू मिट्टी तथा दो बाल्टी पानी अवश्य रखें।

-शार्ट सर्किट की आग से बचने के लिए बिजली की समय से मरम्मत करा लें।

-मवेशियों को आग से बचाने के लिए मवेशी घर के पास पर्याप्त मात्रा में पानी रखें एवं निगरानी अवश्य करते रहें।

-पटाखे जलाते समय पानी की बाल्टी तथा रेत की पर्याप्त व्यवस्था रखें।

-ग्रामीण क्षेत्र में हरा गेहूं छीमी भी बच्चे भुनते हैं। ऐसे में आग लगने से बचने के लिए उन पर निगरानी रखें।

-आग लगने पर सर्व प्रथम समुदाय के सहयोग से आग बुझाने का प्रयास करें और फायर बिग्रेड प्रशासन को तुरन्त सूचित करें।

-बिजली के खंभे पर ढीले तारों से निकली चिनगारी भी आग लगने का कारण बन जाती है। जहां कहीं ढ़ीले तार व अन्य खामियां दिखाई दे, उसकी सूचना बिना देर किये नजदीकी विद्युत केन्द्र को दें।

-अपने गांव में अग्नि से बचाव के साधनों यथा ट्यूबेल, प्लास्टिक पाईप अग्निशमन यंत्र व पानी का स्रोत का चिन्हांकन पूर्व में ही कर लें।

-खलिहान, तालाब या अन्य पानी के साधनों के निकट बनायें। चुल्हे की जलती बची लकड़ी को बुझाकर अलग रखें।

-गरम राख को पूर्ण रूप से ठंडा कर गड्ढे में फेंकें। इसे कूड़े के ढेर पर न फेंके। गांव के तालाब व पानी के अन्य स्रोतों के निकट फायर बिग्रेड की मशीनों व यंत्रों के पहुंचने का रास्ता सदैव बनाये रखें।

-दीपक (दिया), लालटेन, मोमबत्ती को ऐसी जगहों पर पर न रखे जहाँ से गिरकर आग लगने की संभावना हो।

-कटनी के बाद खेत में छोटे डंठलो में आग नहीं लगायें।

-घर में किसी भी उत्सव के लिए लगाये कनात अथवा टैंट के नीचे से बिजली के तार को न ले जायें।

-जहाँ पर सामूहिक भोजन इत्यादि का कार्य हो रहा हो, वहाँ पर दो से तीन ड्रम पानी अवश्य रखें। भोजन बनाने का कार्य तेज हवा के समय नही करें।

-जलती हुई माचिस के तीली अथवा अधजली बीड़ी एवं सिगरेट के टुकड़े को पीकर इधर-उधर न फेंके। टुकड़े को पैर से कुचलकर पूर्ण रूप से बुझा कर फेंके।

-खाना बनाते समय ढ़ीले-ढाले और पॉलिस्टर के कपड़े पहनकर खाना न बनाएं। हमेशा सूती कपडा पहन कर ही खाना बनाये।

-सार्वजानिक स्थलों ट्रेनो एवं बसों आदि में ज्वलनशील पदार्थ लेकर न चलें।

-बिजली की लाइन के नीचे एवं ट्रान्सफॉमर के पास खलिहान न बनाएं, न ही फूस के उपर बनाएं।

-महत्वपूर्ण दूरभाष नंम्बर 108 एम्बुलेंस सेवा, 112 पुलिस सहायता, 101 अग्निशमन सहायता के लिए है।

Related posts

वृक्षारोपण अभियान : यूपी में लगे 25.15 करोड़ पौधे, सीएम योगी ने चित्रकूट में किया शुभारंभ

Harindra Kumar Rai

DEORIA : आधार एकत्रीकरण अभियान में देवरिया प्रदेश में दूसरे स्थान पर, अब तक इतने फीसदी लोगों ने दी जानकारी

Sunil Kumar Rai

योगी सरकार में बढ़े 15 लाख गन्ना किसान : पैदावार और पेमेंट का बना रिकॉर्ड, जानें कैसे शुगर इंडस्ट्री के बदले हालात

Swapnil Yadav

यूपी के शाहजहांपुर में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली नदी में गिरी : 12 लोगों की मौत, सीएम योगी ने जताया दुःख

Abhishek Kumar Rai

खराब खानपान और नींद की कमी से अचानक बढ़ने लगता है महिलाओं का वजन

Abhishek Kumar Rai

बड़ी खबर : कोरोना काल के दौरान दर्ज 3 लाख मामले वापस लेगी योगी सरकार, इन्हें नहीं मिलेगी छूट

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!