खबरेंशिक्षा

अभ्युदय योजना के लिए 5 फरवरी से करें आवेदन : अप्रैल से शुरू होंगे क्लास, पढ़ें स्कीम से जुड़ी हर जानकारी

Deoria News : जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर ने बताया है कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत सिविल सेवा (प्रारम्भिक)/ राज्य सिविल सेवा (प्रारम्भिक) परीक्षा/ नीट/ जेईई/ एनडीए/ सीडीएस, एसएससी एवं यूपी टीईटी/ सीटीईटी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग के लिए ऑफलाइन आवेदन आरम्भ होने की तिथि 5 फरवरी एवं अंतिम तिथि 10 मार्च निर्धारित की गयी है।

अभ्युदय प्रवेश परीक्षा की निर्धारित तिथि एवं समय के विवरण में उन्होंने बताया है कि –
-जेईई/ नीट की प्रवेश परीक्षा की तिथि 25 मार्च पूर्वान्ह्न 11 बजे से 01.30 बजे तक
-एनडीए/ सीडीएस एवं यूपीएससी/ यूपीपीएससी की प्रवेश परीक्षा की तिथि 26 मार्च
-एसएससी की प्रवेश परीक्षा की तिथि 27 मार्च तथा
-सीटीईटी/ यूपीटीईटी की प्रवेश परीक्षा की तिथि 28 मार्च को पूर्वान्ह्न 11 बजे से 01 बजे तक निर्धारित है।

प्रवेश परीक्षा परिणाम प्रकाशित होने की अनुमानित तिथि 10 अप्रैल एवं कोचिंग सत्र संचालन की अनुमानित तिथि 17 अप्रैल को निर्धारित है। उन्होंने बताया है कि आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत निःशुल्क कोचिंग के लिए ऑफलाइन पंजीकरण 05 फरवरी से 10 मार्च तक किया जा सकता है। आवेदन पत्र कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी, विकास भवन देवरिया से प्राप्त किए जा सकते हैं।

योजना की अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नम्बर 7394089991 (संजय मिश्र, कनिष्ठ सहायक) पर कार्यालय अवधि में (10 से सायं 05 बजे तक) एवं ईमेल आईडी [email protected] पर सम्पर्क किया जा सकता है। आवेदक एक से अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए अलग-अलग आवेदन कर सकते हैं। आवेदक अपना आवेदन पत्र जमा करके तुरन्त प्रवेश पत्र प्राप्त करेंगे। आवेदन की समस्त प्रक्रिया एवं कक्षाएं पूर्णतः निःशुल्क हैं।

मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना में आवेदन की पात्रता के सम्बन्ध में उन्होंने बताया है कि –
-जेईई/ नीट के लिए कक्षा 11 एवं 12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र पात्र होंगे।
-यूपीएससी/ यूपीपीएससी की परीक्षा के प्रशिक्षण के लिए स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र अथवा स्नातक उत्तीर्ण छात्र पात्र होंगे।
-एनडीए की परीक्षा के प्रशिक्षण के लिए कक्षा 12 उत्तीर्ण विज्ञान वर्ग के छात्र पात्र होंगे।
-सीडीएस के प्रशिक्षण के लिए स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र अथवा स्नातक उत्तीर्ण छात्र पात्र होंगे।
-एसएससी की परीक्षा के प्रशिक्षण के लिए कक्षा 12 उत्तीर्ण छात्र पात्र होंगे।
-यूपी टीईटी/ सीटीईटी की परीक्षा के प्रशिक्षण के लिए शिक्षा स्नातक (डीएलएड/ बीएड) अध्ययनरत एवं उत्तीर्ण छात्र पात्र होंगे।

यह है योजना
अभ्युदय पोर्टल सिविल सेवा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के इच्छुक छात्रों के लिए एक मुफ्त मंच है। मंच में 500 से अधिक IAS अधिकारी, 450 से अधिक IPS अधिकारी, 300 से अधिक IFS अधिकारी और विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ हैं, जो सिविल सेवा व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के इच्छुक उम्मीदवारों को कक्षाओं व वर्चूअल माध्यम से प्रशिक्षण देते हैं। इसके अलावा समय-समय पर जिला स्तर के अधिकारी प्रतियोगियों का मार्गदर्शन करते हैं।

Related posts

मानसिक निराश्रितों का भी संरक्षण कर रही योगी सरकार : यूपी की 13 स्वैच्छिक संस्थाओं को पहली किस्त जारी

Sunil Kumar Rai

67th National Film Awards 2021: कंगना राणावत, मनोज बाजपेई और असुरन को मिला पुरस्कार, रजनीकांत को मिला खास सम्मान

Harindra Kumar Rai

एक्शन : मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद का बेटा तल्हा आतंकवादी घोषित, मोदी सरकार ने की बड़ी कार्रवाई

Sunil Kumar Rai

रोपवे से जुड़ेंगे केदारनाथ-गौरीकुंड और हेमकुंड साहिब-गोविंदघाट : पूरे दिन की यात्रा मिनटों में होगी, पढ़ें पूरा प्लान

Sunil Kumar Rai

विदाई : 35 साल तक बेहतरीन सेवा देने के बाद रिटायर हुई INS सिंधुध्वज, जानें क्यों खास थी यह पनडुब्बी

Harindra Kumar Rai

देवरिया में बोले स्वतंत्र देव सिंह : ‘समाज के अंतिम व्यक्ति को समर्पित है योगी सरकार,’ विकास कार्यों का लिया जायजा

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!