Noida News : आरडब्ल्यूए सेक्टर 51 और एचसीएल फाउंडेशन (HCL Foundation) के संयुक्त सहयोग से रविवार, 25 सितंबर को सुबह 11:30 बजे बाल उद्यान सेक्टर 51 में “ई-वेस्ट और इसके खतरे” पर कार्यशाला आयोजित किया गया।
कार्यशाला का आयोजन ”आदतें बदलो” शीर्षक परियोजना के तहत किया गया। आदतें बदलो आरएलजी सिस्टम्स इंडिया और एचसीएल फाउंडेशन की एक संयुक्त पहल है, जिसका उद्देश्य लोगों को ई-कचरे, इलेक्ट्रॉनिक कचरे, मानव तथा पर्यावरण पर इसके हानिकारक प्रभाव और ई-वेस्ट प्रबंधन के महत्व के बारे में लोगों को संवेदनशील बनाने पर जोर देना था।
प्रोग्राम में आरडब्लूए 51 टीम और निवासियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और अवेयरनेस प्रोग्राम में आपसी ग्रुप डिस्कशन भी किया गया। प्रोग्राम के जरिए सेक्टर 51 के निवासियों को ई वेस्ट के संबंध में तथा ई- वेस्ट के जरिए पर्यावरण को होने वाले खतरे और हानियों के विषय में जानकारी दी गई।
एचसीएल फाउंडेशन की ओर से आगामी 1 सप्ताह के अंदर सेक्टर में ई वेस्ट बीन भी लगवाई जाएगी। प्रोग्राम के दौरान एचसीएल फाउंडेशन ने आरडब्लूए सेक्टर 51 को सर्टिफिकेट और पौधा देखकर सम्मानित भी किया।
प्रोग्राम में ग्रुप डिस्कशन के दौरान अपने सुझाव और ई वेस्ट पर अपनी राय रखने वाले प्रतिभागियों को एचसीएल फाउंडेशन ने गिफ्ट देकर सम्मानित किया। आए सभी प्रतिभागियों के जलपान की व्यवस्था भी एससीएल फाउंडेशन ने की थी।