खबरेंदेवरिया

देवरिया-हाटा मार्ग पर हादसा : पुरवा के पास बाइक की टक्कर से एक की मौत, चचेरे भाई का चल रहा इलाज

Deoria News : देवरिया में एक दु:खद सड़क हादसे में महुआडीह थाना क्षेत्र (Mahuadih Thana Area) के एक राजमिस्त्री की मौत हो गई। जबकि चचेरा भाई गंभीर रूप से घायल है और उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं इस मौत से घर में कोहराम मचा है। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

तबियत खराब थी
घटना देवरिया हाटा मार्ग पर पुरवा चौराहे के पास हुई। महुआडीह थाना क्षेत्र के बरवा गांव निवासी राजकुमार उर्फ मुलायम (32 वर्ष) पुत्र विश्वनाथ पेशे से राजमिस्त्री था। इसी काम की कमाई से वह परिवार का भरण पोषण करता था। परिजनों के मुताबिक पिछले कई दिनों से उसकी तबीयत खराब चल रही थी।

बाइक से देवरिया जा रहे थे
शनिवार को राजकुमार के चचेरे भाई कन्हैया यादव (45 वर्ष) पुत्र किशोर यादव बाइक से उसे इलाज के लिए देवरिया लेकर जा रहे थे। दोनों सदर कोतवाली क्षेत्र के देवरिया हाटा मार्ग पर पुरवा स्थित विद्युत उपकेंद्र के पास पहुंचे थे कि सामने से आ रही एक दूसरी बाइक ने उन्हें ठोकर मार दी।

रास्ते में हुई मौत
इस घटना में दोनों चचेरे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने दोनों को फौरन जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहां राजकुमार यादव उर्फ मुलायम की गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। लेकिन गोरखपुर ले जाते वक्त रास्ते में उसने दम तोड़ दिया।

पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
चिकित्सकों की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दूसरे चचेरे भाई कन्हैया यादव का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस दुखद घटना के बाद परिवार में मातम मचा है। परिजन बेसुध हैं।

Related posts

अनूठी पहल : मानव स्थली पब्लिक स्कूल ने बच्चों के दादा-दादी को किया सम्मानित, कार्यक्रमों के जरिए जताया आभार

Sunil Kumar Rai

गार्बेज फ्री सिटी बनाने के लिए 30 अगस्त तक होगा सेल्फ असेसमेंट : अगले महीने होगी समीक्षा, जानें क्या है सरकार का लक्ष्य

Shweta Sharma

Deoria News : जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कान्हा गौशाला का जाना हाल, अफसरों से मांगा यह एक्शन प्लान

Abhishek Kumar Rai

सभी पात्र लोगों को मिल रहा सरकारी योजनाओं का लाभ : राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम

Sunil Kumar Rai

हर घर जल गांव थीम पर बने स्टाल पर पांचो दिन उमड़ी भारी भीड़ : विशेष आकर्षण बना जल जीवन मिशन का स्टाल

Satyendra Kr Vishwakarma

सावन में शिवालयों पर रहेंगे सभी प्रबंध : सुविधा और सुरक्षा को लेकर प्रशासन सक्रिय, डीएम और एसपी ने की बैठक

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!