खबरेंदेवरिया

बदल जाएगी देवरिया जिला अस्पताल की सूरत ! नोडल अधिकारी जीएस प्रियदर्शी ने दिए दर्जनों आदेश, क्या अमल कर पाएगा प्रशासन?

Deoria news : शासन से नामित देवरिया के नोडल अधिकारी एवं ग्राम विकास आयुक्त जीएस प्रियदर्शी ने शनिवार को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के नियंत्रणाधीन जिला अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

ऊपर शिफ्ट होंगे ऑफिस
नोडल अधिकारी ने मरीजों एवं उनके तीमारदारों की सुविधा के लिए ग्राउंड फ्लोर के अधिक से अधिक कक्ष उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ग्राउंड फ्लोर पर मौजूद ऐसे सभी कार्यालयों को ऊपर के फ्लोर पर शिफ्ट किया जाए, जिनका सरोकार मरीजों के ईलाज से सीधे-सीधे न जुड़ा हो।

असंतोष जताया
उन्होंने मरीजों को मिल रही दवाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। कुछ मरीजों के तीमारदारों ने दवाओं की उपलब्धता पर असंतोष जताया। नोडल अधिकारी ने प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ राजेश बरनवाल को अस्पताल में उपलब्ध दवाओं की सूची दिनांक सहित दवा वितरण काउंटर के पास लगाने का निर्देश दिया, जिससे लोगों को अस्पताल में उपलब्ध दवाओं की जानकारी मिल सके।

समय से मंगाएं स्टॉक
उन्होंने कहा कि जिन दवाओं के स्टॉक में कमी हो उनकी मांग डीबीडीएमएस सॉफ्टवेयर के जरिए ऑनलाइन ससमय कर ली जाए। किसी भी दशा में मरीज को बाहर से महंगी दवा खरीदने के लिए मजबूर नहीं किया जाए।

ओपीडी का निरीक्षण किया
नोडल अधिकारी ने मेडिकल कॉलेज के नवीन भवन में चल रही ओपीडी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान मरीजों एवं उनके तीमारदारों के बैठने की एवं वेंटिलेशन के पर्याप्त व्यवस्था न होने पर उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण निगम के अधिशासी अभियंता को कड़ी फटकार लगाई।

नाराजगी जताई
उन्होंने अधिशासी अभियंता को इक्विपमेंट खरीदने के मद में आये 18 करोड़ रुपये की धनराशि तीन दिन के भीतर मेडिकल कॉलेज के खाते में ट्रांसफर करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शासन ने जन सुविधा के लिए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई हुई है, उसके बावजूद बुनियादी जरूरतों का न होना घोर लापरवाही को दर्शाता है।

रेट बोर्ड पर चस्पा हो दर
नोडल अधिकारी ने जिला अस्पताल में होने वाले समस्त टेस्टों को नाम एवं दर सहित दर्शनीय स्थल पर लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने अस्पताल के अंदर शौचालय में ताला बंद मिलने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था को और प्रभावी बनाने का निर्देश दिया।

अनुपात सही करें
इसके पश्चात नोडल अधिकारी ने आदर्श प्राथमिक विद्यालय पार्वतीपुर का निरीक्षण किया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक शत्रुघ्न मणि ने उन्हें विद्यालय के विषय में जानकारी दी। विद्यालय में कुल 129 विद्यार्थियों का नामांकन है, जिसमें से 120 विद्यार्थी आज उपास्थिति थे। नोडल अधिकारी ने बीएसए को विद्यालय में छात्र अध्यापक अनुपात मानक के अनुसार करने एवं कंप्यूटर एडेड लर्निंग योजना के तहत बच्चों को पढ़ाने का निर्देश दिया।

75 जनपदों के बताए नाम
नोडल अधिकारी ने विद्यालय में बच्चों के खेलने की सामग्री एवं पीटी के लिए आवश्यक इक्विपमेंट्स की उपलब्धता पर संतोष जताया। उन्होंने बच्चों से कई सवाल भी पूछे। कक्षा चार की छात्रा अंकिता चौरसिया ने नोडल अधिकारी को प्रदेश के सभी 75 जनपदों के नाम भी सुनाए।

गौशाला का जाना हाल
नोडल अधिकारी ने रामगुलाम टोला स्थित कान्हा गोशाला का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय गौशाला में कुल 90 गोवंश मौजूद मिले, जिनमें 66 नर एवं 24 मादा गोवंश शामिल हैं।

ये रहे मौजूद
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, सीओ श्रीयश त्रिपाठी, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, डीपीओ कृष्ण कांत राय, सीवीओ पीएन सिंह, ईओ रोहित सिंह विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

यूपी को वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनाने की कार्ययोजना तैयार : मिशन मोड में योगी सरकार, जानें कैसे हासिल होगा लक्ष्य

Rajeev Singh

दिसंबर तक मिलेगा मुफ्त राशन : जरूरतमंदों को मिला त्योहारों पर गिफ्ट, केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पीएमजीकेएवाई योजना को बढ़ाने की दी मंजूरी

Rajeev Singh

B. ed Entrance Exam 2022 : बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए गाइडलाइंस जारी, ये प्रतिबंध लागू रहेंगे

Harindra Kumar Rai

DEORIA : खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए बिहार बॉर्डर पर बढ़ेगी निगरानी, जानें डीएम का पूरा प्लान

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : बीजेपी महिला मोर्चा के कार्यकर्ताओं का होगा प्रशिक्षण, जानें क्या लक्ष्य हासिल करना चाहती है पार्टी

Rajeev Singh

Deoria News : देवरिया में 15 अगस्त तक होगा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन, टाउन हॉल में गूजेंगे देशभक्ति लोकगीत

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!