खबरेंदेवरिया

BIG NEWS : पूर्व ग्राम प्रधान और सचिव ने गैर निवासियों के नाम बनवाए शौचालय, मिल कर किया लाखों का गबन, अब होगी वसूली

Deoria news : देवरिया जिले की ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण के नाम पर गबन के मामले सामने आ रहे हैं। जनपद की ग्राम पंचायत में शौचालय बनाने के नाम पर गबन और धन बंदरबांट करने की तमाम शिकायतें जिलाधिकारी और जिला पंचायत राज अधिकारी को मिल रही हैं। ऐसे ही एक मामले में पूर्व प्रधान और सेक्रेटरी से वसूली की जाएगी।

बराबर वसूली होगी

जानकारी के मुताबिक जनपद के रामपुर कारखाना ब्लॉक के एक गांव में 21 शौचालय बनाने के नाम पर धन का गबन किया गया है। एक टीम ने इसकी जांच की है। अब प्रशासन पूर्व प्रधान और सेक्रेटरी से गबन की रकम का 50 – 50 फीसदी वसूलने की तैयारी में है।

शिकायत पर टीम गठित की

रामपुर कारखाना ब्लॉक के केसरपुर गांव के रहने वाले वसीम खान ने इसी साल 25 अप्रैल को शिकायत की थी। उन्होंने कहा था कि उनकी ग्राम पंचायत में व्यक्तिगत शौचालय का निर्माण कराने के नाम पर पूर्व प्रधान और सचिव ने मिलकर धन का बंदरबांट किया। उनकी शिकायत पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत रामपुर कारखाना और खंड प्रेरक स्वच्छ भारत मिशन की एक जांच कमेटी गठित की।

जांच में ये मिला

इस टीम ने  जून 2022 में गांव का दौरा कर शिकायत की जांच की। शिकायतकर्ता निवासी वसीम खान ने 61 लोगों की सूची दी थी। जांच में उनका आरोप सही मिला। 61 लाभार्थियों की सूची में 3 नाम दो बार मिले,  जबकि 4 नाम गांव के ही नहीं मिले। बाकी बचे 54 लाभार्थियों में से सिर्फ 32 शौचालय पूर्ण मिले। 1 शौचालय शौचालय बनने के बाद ध्वस्त कर दिया गया था।

2.52 लाख का गबन किया

इस तरह ग्राम प्रधान और सचिव ने 21 शौचालय के लिए प्रति शौचालय 12000 की दर से कुल 2.52 लाख लाख रुपए की निकासी की। टीम ने तत्कालीन प्रधान नियाजुद्दीन और सचिव संजीव त्रिपाठी को गबन का दोषी पाया। पंचायत राज अधिकारी ने दोनों से इस धनराशि का बराबर – बराबर वसूल करने का आदेश दिया है।

Related posts

यूपी : राष्ट्रपति ने विधान परिषद में नारी शक्ति की कम संख्या पर जताई चिंता, सभी दलों को दी ये सीख

Sunil Kumar Rai

बड़ी खबर : योगी सरकार ने करोड़ों गन्ना किसानों को दिया एक और मौका, घोषणा पत्र भरने की तिथि बढ़ाई

Sunil Kumar Rai

Police Smriti Diwas 2021 : सीएम योगी आदित्यनाथ का ऐलान- पुलिसकर्मियों का भत्ता 25 फीसदी बढ़ेगा, इन्हें मिलेगा लाभ

Harindra Kumar Rai

यूपी में 15 आइपीएस बदले : 8 आईएएस के भी तबादले, जीके गोस्वामी को लखनऊ में मिली तैनाती

Laxmi Srivastava

DEORIA BREAKING : डीएम के आदेश पर बीएसए ने एक प्रधानाध्यापिका और एक प्रधानाध्यापक को किया सस्पेंड, दोनों के कारनामे जान हैरान रह जाएंगे

Sunil Kumar Rai

बजट में मेडिकल सेक्टर को 20 हजार करोड़ से अधिक का तोहफा : स्वास्थ्य सुविधाओं-इंफ्रास्ट्रक्चर को मिलेगी और रफ्तार

Laxmi Srivastava
error: Content is protected !!