खबरेंदेवरिया

DEORIA : किसान दिवस में कृषकों ने देवरिया को सुखाग्रस्त घोषित करने की मांग की, योजनाओं की ली जानकारी

-किसान दिवस का हुआ आयोजन, विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

-सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं किसान: एडीएम

Deoria News : उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार प्रत्येक माह के तीसरे बुधवार को आयोजित किसान दिवस  अपर जिलाधिकारी (वित्त / राजस्व) नागेंद्र कुमार सिंह  की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार, देवरिया में किया गया।

सर्वप्रथम उप कृषि निदेशक, विकेश कुमार ने गत माह आयोजित दिवस की अनुपालन आख्या से उपस्थित कृषकों को अवगत कराया। किसान दिवस की बैठक में कृषकों को कृषि विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया तथा उपस्थित अधिकारियों से अपने – अपने विभाग में संचालित योजनाओं के बारे में कृषकों को बताने के लिए कहा गया।

50 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी

मुख्य पशुचिकित्साधिकारी, देवरिया ने किसान दिवस की बैठक में विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कुल 26 पशुचिकित्सालय है, जहां पर मुख्य रूप से पशु टीकाकरण, कृत्रिम गर्भाधान कराया जाता है। विभाग में भेड़, सुअर, बकरी, पोल्ट्री पालन पर 50 प्रतिशत का अनुदान है। इच्छुक किसान भाई किसी भी जन सेवा केन्द्र से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

हो रहा रजिस्ट्रेशन

जिला उद्यान अधिकारी ने किसान दिवस की बैठक में विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया कि विभाग में बागवानी, साक-भाजी की खेती के लिए रजिस्ट्रेशन कराया जा रहा है।

90 परसेंट सब्सिडी है

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के अन्तर्गत ड्रिप और स्प्रिंकलर सेट पर 90 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है। इसी तरह से विभाग में पॉली हाउस, मिनी ट्रैक्टर पावर टिलर एवं पावर स्प्रेयर पर 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है।  रमेश मिश्रा ने पूछा कि आप ने जनपद में जहां भी कोई कार्य कराया है, वहां की सूची मंगायी जाए व किसानों को विजिट करायें। जिसे देखकर और भी किसान खेती करायें।

अनुदान मिल रहा है

जिला कार्यकारी अधिकारी, मत्स्य ने बताया कि विभाग में प्रधानमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत तालाब निर्माण, बायोफ्लाक्स निर्माण, आरएएस जिन्दा मछली विकय केन्द्र पर अनुदान देय है। इसके लिए किसान भाई विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करके प्रथम आवक प्रथम पावत के आधार पर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इसमें सामान्य जाति वर्ग के लिए 40 प्रतिशत एवं महिला / अनु जाति के वर्गों को 60 प्रतिशत अनुदान देय है।

रजिस्ट्रेशन कराएं

मछुआ दुर्घटना बीमा योजना के लिए किसान भाइयों को फिश फार्मर एप पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसमें किसानों को मृत्यु की दशा में 5 लाख, अपंगता की दशा में 02 लाख 50 हजार एवं चोट लगने पर 25 हजार रूपया दिया जाता है। साथ ही बताया गया कि निषादराज नाव बोट जल योजना विभाग में आने वाली है, जिसके अन्तर्गत मछुआरों को 40 से 50 प्रतिशत अनुदान पर नाव, बोट, जाल दिया जायेगा। इसके लिए विभाग में आकर पंजीकरण करा लें।

15 किसानों का पैसा रुका

उप क्षेत्रीय विपणन अधिकारी, देवरिया ने बताया कि जनपद में कुल 15 ऐसे कृषक हैं, जिनका बैंक खाता एनपीसीआई से लिंक न होने अथवा अंगूठा मैच नहीं होने के कारण गेहूं खरीद का पैसा नहीं भेजा जा सका है। इस पर भुगतान की प्रक्रिया चल रही है। शीघ्र ही समस्त कृषकों का भुगतान करा दिया जायेगा।

सील होने से हो रही समस्या

साधन सहकारी समिति, कुक्कुरघाटी में नकली खाद पकड़े जाने पर दुकान को सील कर दिया गया था। अब किसानों को खाद लेने के लिए दूर जाना पड़ता है, जिससे किसान काफी परेशान हैं। उसी ग्राम सभा में ही कोई समिति स्थापित करायी जाए, जिससे कि किसानों में उर्वरकों का वितरण आसानी से हो सके।

सूखाग्रस्त घोषित किया जाए

अध्यक्ष, भारतीय किसान यूनियन देवरिया  राघवेन्द्र प्रताप शाही ने अपने आवेदन पत्र के माध्यम से अवगत कराया है कि इस वर्ष बारिस कम होने के कारण किसानों की फसल सूख रही है। जिलाधिकारी की तरफ से जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करने के लिए शासन को पत्र लिखा जाए। अपर जिलाधिकारी (वित्त / राजस्व ) ने किसान दिवस की बैठक में कृषकों को आश्वासन दिया कि बैठक में उपस्थित सभी विभागों के अधिकारी उठायी गयी समस्याओं का त्वरित निस्तारण करेंगे।

नहरों में पहुंचे पानी

अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) ने अधिशासी अभियन्ता को निर्देशित किया कि जनपद की सभी नहरों में पानी टेल तक पहुंचायें, जिससे किसान अपने धान फसल की सिंचाई कर सकें।

केसीसी में न हो विलम्ब

जिला अग्रणी प्रबन्धक, देवरिया को निर्देशित किया गया कि किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए आवश्यक दस्तावेज का एक चेक लिस्ट बनाएं, जिससे किसान भाई उन दस्तावेजों के साथ बैंकों में केसीसी केलिए आवेदन करें और प्रपत्रों के अभाव में विलम्ब न हो। अंत में समस्त उपस्थित अधिकारियों एवं किसान बन्धुओं का आभार व्यक्त करते हुए बैठक का समापन किया गया।

अधिकारी बैठक में मौजूद रहे

किसान दिवस की बैठक में मुख्य राजस्व अधिकारी विकेश कुमार, उप कृषि निदेशक सीताराम यादव, जिला उद्यान अधिकारी  नन्दकिशोर, जिला कार्यकारी अधिकारी मत्स्य, अधिशासी अभियन्ता नहर, अधिशासी अभियंता नलकूप, अधिशासी अभियन्ता विद्युत देवरिया, अग्रणी जिला प्रबन्धक देवरिया, जिला समन्वयक एग्रीकल्चर इन्श्योरेंश कम्पनी आदि विभागों के अधिकारी गण शामिल हुए।

ये किसान हुए शामिल

किसानों में राघवेन्द्र प्रताप शाही, कौशलेश नाथ मिश्रा, अतुल कुमार मिश्रा, सदानन्द यादव, बेचू कुशवाहा, विनय सिंह, मारकण्डेय सिंह व अन्य कृषक गण कृषक दिवस में उपस्थित थे। किसान दिवस की बैठक में जिला विकास प्रबन्धक, नाबार्ड, प्रबन्धक, दुग्ध, उसरा एवं कृषि ज्ञान केन्द्र व कृषि विज्ञान केन्द्र, मल्हना अनुपस्थित थे।

Related posts

देवरिया में पूर्व सैनिकों ने रखीं 15 मांगें : डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने दिया ये आश्वासन, बैठक में उठे ये मुद्दे

Sunil Kumar Rai

India Smart Cities Conclave 2023 : सर्वश्रेष्ठ राज्य पुरस्कार में यूपी को तीसरा स्थान, ताज नगरी बना देश का तीसरा सबसे स्मार्ट शहर

Shweta Sharma

रालोद में 4 पदों पर नियुक्ति : गन्ना मूल्य को लेकर सरकार पर हमलावर हुए रामाशीष राय, दिया बड़ा बयान

Satyendra Kr Vishwakarma

देशभक्ति के रंग में रंगा देवरिया : भाजपा ने शहर से गांव तक तिरंगा यात्रा निकाल दिया यह संदेश, पदाधिकारी बोले- सभी फहराएं झंडा

Abhishek Kumar Rai

इन वजहों से बढ़ रही किडनी मरीजों की संख्या : आरोग्य भारती ने बताए बचाव के उपाय

Swapnil Yadav

BIG NEWS : एसपी संकल्प शर्मा ने 27 पुलिसकर्मियों का तबादला किया, 9 लाइन हाजिर हुए

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!