खबरेंदेवरिया

देवरिया में दर्दनाक घटना : भैंस को नहलाने गए पिता को बचाने नदी में उतरी दो बेटियां, ग्रामीणों ने एक को बचाया, दो की मौत से पसरा मातम

Deoria news : देवरिया जिले के खामपार थाना क्षेत्र (Khampar Thana Area) में रविवार की दोपहर एक दिल दहलाने वाले हादसे में पिता और पुत्री की मौत हो गई। ग्रामीणों की समझदारी से दूसरी बेटी की जान बची। घटना के बाद परिवार में मातम मचा है। पूरा गांव इस अनहोनी पर दुख जता रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।

गहरे गड्ढे में चली गई
जानकारी के मुताबिक खामपार थाना क्षेत्र के परसिया छितनी सिंह के निवासी द्वारिका कुशवाहा (60 वर्ष) घोठा गांव के बाहर स्याही नदी के किनारे रोज जाते थे। रोजाना की तरह द्वारका अपनी भैंस को नहलाने के लिए रविवार की दोपहर स्याही नदी में ले गए। इसी दौरान भैंस जेसीबी से निकाली गई मिट्टी की वजह से गहरे गड्ढे में चली गई।

तीनों डूबने लगे
उसे घेरने के लिए द्वारका भी पानी में उतर गए और डूबने लगे। पिता को डूबता देख शादीशुदा बेटी अमरावती नदी में उतरी, लेकिन वह भी तेज बहाव की चपेट में आ गई और डूबने लगी। पिता और बड़ी बहन को डूबता देख छोटी बेटी कलावती शोर मचाने लगी और दोनों को बचाने के लिए नदी में उतर गई। लेकिन वह भी डूबने लगी।

बाहर निकाला
हालांकि शोर सुनकर ग्रामीण तुरंत नदी के किनारे पहुंचे और डूब रही कलावती को बाहर निकाल लिया। लेकिन नदी के तेज बहाव में द्वारका और अमरावती (30 वर्ष) का सुराग नहीं मिल रहा था। हालांकि कुछ देर की मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने दोनों को बाहर निकाला।

मृत घोषित किया
गांव के लोग दोनो को फौरन एक प्राइवेट चिकित्सक के यहां ले गए। लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। लोगों ने इसकी सूचना खामपार थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे एसआई अविनाश मौर्य ने बताया कि 2 लोगों की डूबने से मौत हुई है। एक को ग्रामीणों ने बचा लिया है। कार्रवाई की जा रही है।

उफान पर हैं
बताते चलें कि देवरिया जिले में पिछले 4 दिन से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से सभी नदी- नाले उफान पर हैं और लोगों के डूबने की दुखद घटनाएं सामने आ रही हैं। रविवार को जनपद में कम से कम 4 लोगों की डूबने से मौत हुई है।

Related posts

Uttar Pradesh : ‘लैंड रिकॉर्ड को रजिस्ट्री विभाग से जोड़ा जाना आवश्यक,’ जानें क्यों सीएम योगी ने दिया जोर

Harindra Kumar Rai

गोद लिए गांव पहुंचे डीएम ने बच्चों को दिया तोहफा : खिल उठे मासूमों के चेहरे, आंगनवाड़ी केंद्र को स्मार्ट बनाने के लिए दिए ये आदेश

Sunil Kumar Rai

DEORIA : एमएलसी और क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह का भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत, सलेमपुर में बनी रणनीति

Sunil Kumar Rai

वर्ष 2022-23 का बजट प्रदेश के सर्व-समावेशी एवं समग्र विकास के लिए है : सीएम योगी

Abhishek Kumar Rai

यूपी में विद्युत व्यवस्था को सुधारने के लिए हो रहा सबसे बड़ा निवेश : 2 साल में दूर होगी हर समस्या, पढ़ें योगी सरकार का पूरा प्लान

Rajeev Singh

अच्छी खबर : 100 साल बाद काशी में फिर स्थापित होगी मां अन्नपूर्णा की मूर्ति, डेढ़ दर्जन जिलों से निकलेगी यात्रा

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!