खबरेंदेवरिया

धनौतीराय प्रकरण : डीएम और एसपी ने की जनसुनवाई, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने पर जताई नाराजगी, मुकदमा दर्ज कराने का दिया आदेश

-सलेमपुर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम एवं एसपी ने की जन सुनवायी

-समयबद्वता व गुणवत्ता के साथ प्रकरणों को निस्तारण करने के दिए निर्देश

-शिथिलता बरतने पर किया आगाह

-सम्पूर्ण समाधान दिवस में 133 प्रकरण हुए प्राप्त, 16 का मौके पर हुआ निस्तारण

-सांसद निधि से हुए निर्माण कार्य को क्षतिग्रस्त करने पर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश

Deoria News : जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Sankalp Sharma IPS) ने सलेमपुर तहसील में आयोजित जनपद स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं की सुनवायी की। जिलाधिकारी ने इस दौरान स्पष्ट रुप से निर्देश दिया है कि सभी सन्दर्भों का निस्तारण गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ सभी अधिकारी सुनिश्चित करें, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही कदापि न बरतें।

समाधान दिवस में ग्राम धनौतीराय में सांसद निधि से 6 वर्ष पूर्व निर्मित खड़ंजे को क्षतिग्रस्त करने पर जिलाधिकारी ने प्रमोद यादव पुत्र रामाश्रय यादव व अन्य के विरुद्ध शासकीय संपत्ति को क्षति पहुंचाने पर सुसंगत धाराओं में एफआईआर रिपोर्ट दर्ज करने के लिए बीडीओ को निर्देशित किया।

टीम गठित की

परमहंस यादव पुत्र स्वर्गीय रामभजन यादव निवासी खेमारेई तप्पा ने खसरा की नकल प्राप्ति के लिए आवेदन किया, जिसे डीएम ने मौके पर ही प्राप्त करा दिया। मझवलिया निवासी अनिरुध्द कुशवाहा ने बाड़बंदी के द्वारा आवाजाही का मार्ग बंद करने की शिकायत की। इस पर डीएम ने पीओ डूडा, एसएचओ लार तथा राजस्व निरीक्षक को मौके पर जाकर आज समस्या का निस्तारण करने का निर्देश दिया।

समन्वय बनाकर करें काम         

डीएम ने सलेमपुर तहसील में सम्पूर्ण समाधान दिवस में कहा कि राजस्व, विकास एवं पुलिस विभाग से जुड़े सभी अधिकारी जिन प्रकरणों में संयुक्त रुप से निराकरण की आवश्यकता हो, उसमें आपसी समन्वय रखते हुए उन मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित कराएं।

डिफाल्टर नहीं होना चाहिए

उन्होंने कहा कि निस्तारण की गुणवत्ता सही होनी चाहिए। किसी भी दशा में सी श्रेणी की स्थिति न रहे, अन्यथा इस स्थिति को कदापि क्षम्य नहीं किया जाएगा। उन्होंने शिकायती सन्दर्भों के निस्तारण पर बल देते हुए कहा कि जो भी प्रकरण जिस विभाग में लम्बित हो, उसका समयबद्धता के साथ निस्तारण कराएंगे। कोई भी प्रकरण लम्बित या डिफाल्टर नहीं होनी चाहिए।

प्राथमिकता से करें निस्तारण

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पुलिस विभाग से जुड़े मामलों की सुनवायी की। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं थानाध्यक्षों को प्राप्त सभी प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया।

133 प्रकरण आए           

इस दौरान कुल 133 प्रकरण आये, जिसमें से 82 राजस्व, 26 पुलिस, 12 विकास, 03 विद्युत, 2 कृषि तथा एक प्रकरण वन विभाग से जुड़े प्राप्त हुए। इनमें से 16 मामलों का निस्तारण किया गया, जिनमें से 10 मामले जिलाधिकारी द्वारा गठित क्विक रिस्पांस टीम ने निस्तारित किए। शेष अन्य अनिस्तारित प्रकरणों को संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारण के निर्देश के साथ सौंपा गया।

ये अधिकारी रहे मौजूद

सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रभारी सीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सलेमपुर गुंजन द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार सहित  अन्य विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, खंड विकास अधिकारी, थानाध्यक्ष गण आदि उपस्थित रहे।

मिशन शक्ति के तहत कैम्प का हुआ आयोजन

तहसील दिवस के अवसर पर मिशन शक्ति जागरूकता कैम्प का आयोजन हुआ। इस कैम्प के माध्यम से प्रोबेशन विभाग द्वारा महिलाओं को मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, सामूहिक विवाह योजना, उत्तर प्रदेश राज्य आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई।

Related posts

निकाय चुनाव की तैयारी : भाजपा देवरिया की बैठक में बनी रणनीति, इस तरह जीत हासिल करेगी पार्टी

Sunil Kumar Rai

भाजपा सरकार ने उत्तर प्रदेश को रेप स्टेट बना दिया है : अखिलेश यादव

Abhishek Kumar Rai

Deoria News : खाद की किल्लत और महंगाई के खिलाफ सपा का हल्ला बोल, सरकार को दी ये चेतावनी

Abhishek Kumar Rai

जल है तो कल है : देवरिया भाजपा ने जल संरक्षण के लिए लोगों को किया जागरूक, चलाया कैच दी रेन अभियान

Sunil Kumar Rai

नगर निकायों में प्रचंड बहुमत दिलाएंगे किसान प्रतिनिधि : कामेश्वर सिंह

Rajeev Singh

Deoria News : पथरदेवा विधानसभा में अब 6 दिसंबर को होगा विधायक स्पोर्ट्स कंपटीशन

Rajeev Singh
error: Content is protected !!