Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) के निर्देश पर उपायुक्त जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र उदय प्रकाश पासवान ने बताया कि अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति (सब ट्राइबल सबप्लान) के व्यक्तियों को सामूहिक प्रशिक्षण योजनान्तर्गत वर्ष 2022-23 में 90 व्यक्तियों को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य जिले को आवंटित किया गया है।
ऑनलाइन आवेदन करें
चालू वित्तीय वर्ष में पुरुष वर्ग के लिए इलेक्ट्रीशियन एवं महिला वर्ग के लिए टेलरिंग ट्रेड का चयन किया गया है। योजना के अन्तर्गत 18 से 45 वर्ष तक के अनुसूचित जाति के ऐसे व्यक्ति आवेदन के लिए पात्र होंगे, जो जनपद देवरिया के मूल निवासी हों एवं शैक्षिक योग्य न्यूनतम आठवीं पास हों। योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित है।
18 अगस्त तक करें आवेदन
ऑनलाइन आवेदन विभाग के ई-पोर्टल वेबसाइट https://diupmsme.upsdc.gov.in/ पर आवेदन किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन की अन्तिम तिथि 18 अगस्त है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, देवरिया में किसी भी कार्य दिवस पर सम्पर्क किया जा सकता है।