खबरेंदेवरिया

दुःखद : देवरिया में प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक ने फांसी लगाकर दी जान, घर में मचा मातम

Deoria News : देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र (Rampur Karkhana Thana) में एक परिषदीय विद्यालय में अध्यापक ने सोमवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। उनका शव मंगलवार की सुबह लटकता हुआ पाया गया। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आसपास के लोग भी दरवाजे पर जुट गए। इसकी सूचना लोगों ने रामपुर कारखाना थाना पुलिस को दी।

शिक्षक थे

जनपद के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के देसही देवरिया गांव के रहने वाले विकास राव (26 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय प्रभुनाथ राव क्षेत्र के ही सोनिया मुंडेरा प्राथमिक विद्यालय में परिषदीय शिक्षक के रूप में तैनात थे। फिलहाल उनका विवाह नहीं हुआ था। उनकी चौराहे पर भी एक मकान है, जिसमें बड़े भाई हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। आज सुबह शव इसी मकान पर लटकता मिला।

भाई ने लटके देखा

हमेशा की तरह सोमवार को विकास राव विद्यालय से घर। लौटे रात में भोजन करने तक सब कुछ सामान्य रहा। इसके बाद वह दुकान की बेसमेंट में सोने चले गए। लेकिन जब वह सुबह घर नहीं गए, तो उनके बड़े भाई पुनीत राव दुकान पर पहुंचे। उन्होंने अंदर पंखे की कुंडी से विकास का लटका शव देखा तो सदमे में आ गए। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर जुटे।

छोटे थे विकास

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और आवश्यक कार्रवाई कर रही है। विकास राव दो भाइयों में छोटे थे। उनके पिता प्रभूनाथ राव की पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार में माता मिंटू देवी और बड़े भाई पुनीत राव सहित अन्य स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

वजह का पता नहीं

थाना प्रभारी महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि एक अध्यापक के आत्महत्या करने की सूचना मिली है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। हालांकि अब तक विकास राव के सुसाइड करने की कोई वजह सामने नहीं आई है।

Related posts

एक दशक में सोशल मीडिया बना वैश्विक मंच : मुख्यमंत्री योगी ने इनफ्लुएंसर्स को दी सीख

Abhishek Kumar Rai

नोएडा पुलिस ने किया कमाल : 3 घंटे में अगवा बच्चे को सकुशल बरामद किया, आरोपी ने बताई हैरान करने वाली वजह

Abhishek Kumar Rai

यूपी के 15 लाख कर्मचारियों को बड़ा तौहफा : बोनस देगी योगी सरकार, पुरानी प्रणाली के पेंशनधारकों को भी मिलेगा लाभ  

Sunil Kumar Rai

Rojgar Mela Deoria : राजकीय आईटीआई देवरिया में 25 कंपनियों ने बांटी नौकरी, डीएम ने किया रोजगार मेले का उद्घाटन, दिए ये निर्देश

Harindra Kumar Rai

DEORIA BREAKING : जल जीवन मिशन से जुड़ी दो फर्मों को नोटिस जारी, लापरवाह अफसरों पर होगी कार्रवाई

Sunil Kumar Rai

पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की तरफ अग्रसर : शलभ मणि

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!