खबरेंदेवरिया

दुःखद : देवरिया में प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक ने फांसी लगाकर दी जान, घर में मचा मातम

Deoria News : देवरिया जिले के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र (Rampur Karkhana Thana) में एक परिषदीय विद्यालय में अध्यापक ने सोमवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। उनका शव मंगलवार की सुबह लटकता हुआ पाया गया। जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आसपास के लोग भी दरवाजे पर जुट गए। इसकी सूचना लोगों ने रामपुर कारखाना थाना पुलिस को दी।

शिक्षक थे

जनपद के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के देसही देवरिया गांव के रहने वाले विकास राव (26 वर्ष) पुत्र स्वर्गीय प्रभुनाथ राव क्षेत्र के ही सोनिया मुंडेरा प्राथमिक विद्यालय में परिषदीय शिक्षक के रूप में तैनात थे। फिलहाल उनका विवाह नहीं हुआ था। उनकी चौराहे पर भी एक मकान है, जिसमें बड़े भाई हार्डवेयर की दुकान चलाते हैं। आज सुबह शव इसी मकान पर लटकता मिला।

भाई ने लटके देखा

हमेशा की तरह सोमवार को विकास राव विद्यालय से घर। लौटे रात में भोजन करने तक सब कुछ सामान्य रहा। इसके बाद वह दुकान की बेसमेंट में सोने चले गए। लेकिन जब वह सुबह घर नहीं गए, तो उनके बड़े भाई पुनीत राव दुकान पर पहुंचे। उन्होंने अंदर पंखे की कुंडी से विकास का लटका शव देखा तो सदमे में आ गए। शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर जुटे।

छोटे थे विकास

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतरवाया और आवश्यक कार्रवाई कर रही है। विकास राव दो भाइयों में छोटे थे। उनके पिता प्रभूनाथ राव की पहले ही मौत हो चुकी है। परिवार में माता मिंटू देवी और बड़े भाई पुनीत राव सहित अन्य स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल है।

वजह का पता नहीं

थाना प्रभारी महेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि एक अध्यापक के आत्महत्या करने की सूचना मिली है। पुलिस बल मौके पर मौजूद है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। हालांकि अब तक विकास राव के सुसाइड करने की कोई वजह सामने नहीं आई है।

Related posts

PM Narendra Modi Birthday : पीएम नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को जन्मदिन पर जाएंगे कूनो नेशनल पार्क, देंगे ये खास सौगात

Harindra Kumar Rai

पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में नए भारत का उदय हो रहा है : सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी

Abhishek Kumar Rai

Agnipath Scheme : मायावती ने कहा- युवा पहले से अग्निपथ पर अग्निपरीक्षा दे रहा, पुनर्विचार करे सरकार

Sunil Kumar Rai

देवरिया में लगी 3 दिवसीय प्रदर्शनी : डीएम और एसपी ने किया उद्घाटन, देखें यूपी का चहुंमुखी विकास

Swapnil Yadav

बीजेपी नेता ने अधिवक्ता की नीयत पर उठाए सवाल : कहा-राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम की छवि को धूमिल करने की हो रही नाकाम कोशिश, जानें पूरा प्रकरण

Sunil Kumar Rai

समय से पूरा होगा मोहन सेतु का निर्माण कार्य : डीएम अखंड प्रताप सिंह ने लिया जायजा, दी ये जानकारी

Rajeev Singh
error: Content is protected !!