खबरेंदेवरिया

बड़ी खबर : गौरी बाजार मॉडल ब्लॉक के रूप में होगा विकसित, 75 पैरामीटर्स पर होंगे विकास कार्य, जानें शासन का पूरा प्लान

-डीएम ने आकांक्षात्मक ब्लॉक गौरी बाजार के विकास का रोडमैप तैयार करने का दिया निर्देश

-75 पैरामीटर्स पर होगा विकास कार्य

-मॉडल ब्लॉक के रूप में किया जाएगा विकसित

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh IAS) ने बुधवार की देर शाम कलेक्ट्रेट स्थित कार्य कक्ष में प्रदेश सरकार द्वारा आकांक्षात्मक विकास खंड के रूप में चयनित गौरी बाजार ब्लॉक के विकास कार्यों की समीक्षा की।

उन्होंने कहा कि आकांक्षात्मक विकास खंड के समस्त 75 पैरामीटर्स पर कार्य कर गौरी बाजार को मॉडल विकास खंड के रूप में विकसित किया जाएगा। राज्य सरकार ने जनपद के गौरी बाजार विकास खंड का चयन प्रदेश के 100 आकांक्षात्मक विकास खंड के रूप में किया है।

काम किये जाने की आवश्यकता है

जिलाधिकारी ने बताया कि स्वास्थ्य, कुपोषण, जल संसाधन, शिक्षा, कौशल विकास, वित्तीय समावेशन, कृषि, आधारभूत अवसंरचना सहित कई ऐसे मानक हैं, जिन पर व्यापक स्तर पर काम किये जाने की आवश्यकता है।

5293 बच्चे अंडरवेट चिन्हित किये गए हैं

गौरी बाजार विकास खंड में 5 वर्ष से कम आयु के 5293 बच्चे अंडरवेट चिन्हित किये गए हैं। सैम बच्चों की संख्या 530 है तथा (सैम / मैम ऐसी अवस्था हैं जिसमें वसा व मांसपेशी की कमी की वजह से बच्चा कमजोर एवं बहुत दुबला दिखता है। सैम / मैम की पहचान लम्बाई / ऊंचाई के सापेक्ष वजन को नापने से होती है) मैम बच्चों की संख्या 2794 है। जिलाधिकारी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को विकास खंड में पोषण स्तर सुधारने के लिए विशेष कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया।

3601 परिवारों को चिन्हित किया गया है

डीएम ने विकास खंड में संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के लिए कहा। विकास खंड में 36 प्रतिशत प्रसव ही संस्थागत अस्पतालों में हो रहे हैं। आयुष्मान गोल्डेन कार्ड के कुल 3601 परिवारों को चिन्हित किया गया है, जबकि वर्तमान में महज 101 परिवार ऐसे हैं, जिनमें कम से कम एक सदस्य के पास आयुष्मान कार्ड उपलब्ध है।

शासन की शीर्ष प्राथमिकता का विषय है

जिलाधिकारी ने कहा कि मुद्रा लोन, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, कौशल विकास सहित विभिन्न पैरामीटर्स पर व्यापक कार्य किये जाने की आवश्यकता है। उन्होंने समस्त अधिकारियों को शासन की नीति के अनुरूप गौरी बाजार ब्लॉक के विकास कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया। कहा कि ये कार्य शासन की शीर्ष प्राथमिकता का विषय है। इसमें किसी भी तरह की कोताही न बरतें। इसमें लापरवाही मिलने पर कार्रवाई तय है।

ये अफसर रहे मौजूद

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार, प्रभारी सीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह, बीएसए हरिश्चंद्र नाथ, डीसीमनरेगा बीएस राय, एलडीएम अरुणेश कुमार, अधिशासी अभियंता जल निगम अखिल आनंद, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य शोभनाथ सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

SP Candidates List Released : सपा ने तमकुहीराज सीट से उदय नारायण गुप्ता को चुनावी अखाड़े में उतारा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू से मिलेगी टक्कर

Abhishek Kumar Rai

ई-लॉटरी से चुने गए इस स्कीम के लाभार्थी : डीएम जेपी सिंह और सीडीओ रहे मौजूद

Abhishek Kumar Rai

Umesh Pal Case : कोर्ट ने अतीक अहमद सहित 3 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई, लगाया जुर्माना

Rajeev Singh

Deoria News: डीएम और डीआईजी ने देवरहा बाबा आश्रम में किया दर्शन, दिया ये आश्वासन

Abhishek Kumar Rai

वर्ष 2022-23 का बजट प्रदेश के सर्व-समावेशी एवं समग्र विकास के लिए है : सीएम योगी

Abhishek Kumar Rai

BIG NEWS : देवरिया पुलिस ने 195 पेटी अवैध शराब पकड़ा, 5 गिरफ्तार, डीसीएम और महंगी गाड़ियों से हो रहा कारोबार

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!