Deoria News : जिलाधिकारी, जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh IAS) ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार 1 नवंबर, 2022 के आधार पर उत्तर प्रदेश के विधान परिषद के गोरखपुर फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचन नामावलियों के डू नोवो प्रिपरेशन संबंधी कार्यक्रम जारी किया गया है।
7 नवंबर निर्धारित की गई है
उन्होंने बताया कि पब्लिक नोटिस को जारी करने की तिथि 1 अक्टूबर रहेगी। नोटिस को विभिन्न समाचार पत्रों में प्रथम पुनर्प्रकाशन की तिथि 15 अक्टूबर होगी। नोटिस को विभिन्न समाचार पत्रों में द्वितीय पुनर्प्रकाशन की तिथि 25 अक्टूबर तथा आवेदन को प्राप्त करने की अंतिम तिथि 7 नवंबर निर्धारित की गई है।
23 नवंबर को किया जाएगा
इलेक्ट्रोरल रोल्स के ड्राफ्ट के प्रकाशन के लिए तैयार करने की अवधि 19 नवंबर तक रहेगी। इलेक्ट्रोरल रोल्स के ड्राफ्ट का प्रकाशन 23 नवंबर को किया जाएगा। शिकायत व आपत्ति दर्ज करने की तिथि 23 नवंबर से 09 दिसंबर तक की जा सकती है। शिकायतें एवं आपत्ति को निस्तारित करने की तिथि 25 दिसंबर है। इलेक्ट्रोरल रोल्स के अंतिम प्रकाशन की तिथि 30 दिसंबर को होगा।
कार्यालय में करें संपर्क
जिलाधिकारी ने कहा कि इसके संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए गोरखपुर- फैजाबाद खंड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मंडलायुक्त कार्यालय अथवा जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।