खबरेंदेवरिया

BIG NEWS : देवरिया के 29 गांव बैतालपुर, तरकुलवा और पथरदेवा नगर पंचायत में होंगे शामिल, देखें पूरी लिस्ट

Deoria news : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath government) की अगुवाई वाली कैबिनेट के देवरिया जनपद के तीन नगर पंचायतों बैतालपुर, तरकुलवा और पथरदेवा के प्रस्ताव को स्वीकृति देने के बाद 29 ग्राम पंचायतों का अस्तित्व समाप्त होने की तरफ है। इन तीनों नगर पंचायतों में कुल 29 गांव शामिल होंगे। इसलिए शासन के इस फैसले से एक तरफ खुशी का माहौल है, तो वहीं दूसरी तरफ ग्राम पंचायतों में पदासीन लोग मायूस हैं।

12 नगर पंचायतें हुईं

इन 29 ग्राम पंचायतों का अस्तित्व समाप्त होने के बाद पद भी शून्य हो जायेंगे। निर्वाचित हुए ग्राम प्रधानों का कार्यकाल डेढ़ साल का ही रह गया है। यूपी में जल्द ही नगर निकाय का चुनाव होने वाला है। ऐसे में देवरिया जिले में 29 ग्राम पंचायतों का अस्तित्व समाप्त होने के बाद यहां नगर पंचायत का चुनाव होगा। इस वजह से ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य और बीडीसी के पद समाप्त हो जायेंगे। देवरिया में 3 नई नगर पंचायत के गठन को मंजूरी के बाद अब जनपद में नगर पंचायतों की संख्या 12 हो गई है।

बैतालपुर में 14 गांव शामिल होंगे

बैतालपुर को नगर पंचायत का दर्जा मिलने के बाद इसमें शामिल बैतालपुर, रुच्चापार, बरारी, जगदीशपुर, जंगल सहजौली, गोविंदपुर, इटवा, गुड़री, बेलही, सझावा, बनकटिया, विशुनपुरा, मुकुंदपुर, बढ़या ग्राम सभाओं का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। यहां आने वाले दिनों में नगर पंचायत का चुनाव होगा।

पथरदेवा में शामिल होंगी ये पंचायतें

पथरदेवा नगर पंचायत के गठन के बाद पथरदेवा, फरेंदहा, भेलीपट्टी, कुचया, महुआरी, मछैला, धर्मागत पट्टी, सिधावे ग्राम पंचायतों का समायोजन हो जाएगा। ये सभी ग्राम पंचायतें अब नगर पंचायत पथरदेवा का हिस्सा बनेंगी।

तरकुलवा नगर पंचायत में शामिल होंगे ये गांव

तरकुलवा का नगर पंचायत के रूप में गठन के बाद अब तरकुलवा, जमुनी अलखी छापर उर्फ लक्ष्मीपुर, बालपुर श्रीनगर, कनकपुरा, परसौनी और सिरिसिया पट्टी ग्राम पंचायतों का अस्तित्व अब समाप्त हो जाएगा। क्योंकि ये सभी ग्राम पंचायतें अब तरकुलवा नगर पंचायत में शामिल होंगी।

इतनी ग्राम पंचायतें शामिल होंगी

जानकारी के मुताबिक तरकुलवा नगर पंचायत में 7 ग्राम सभा शामिल होंगी। जबकि पथरदेवा नगर पंचायत में 8 ग्राम सभाएं समायोजित होंगी। बैतालपुर नगर पंचायत में 14 ग्राम सभा शामिल होंगी। इसके चलते बैतालपुर सबसे बड़ी नगर पंचायत बन जाएगी।

Related posts

International Older Persons Day 2022 : अंतरराष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर बुजुर्ग हुए सम्मानित, न्यायाधीश इशरत परवीन फारूकी ने कहा-बुजुर्गों को हंसते-मुस्कुराते रहने दीजिए

Rajeev Singh

नियुक्ति : देश के उच्च न्यायालयों में 37 नए न्यायाधीश नियुक्त, सरकार ने अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ा

Harindra Kumar Rai

मिनी इंडस्ट्रियल एस्टेट पथरदेवा में 42 प्लॉटों का आवंटन होगा निरस्त : जांच करने पहुंचे जिलाधिकारी ने दिए ये आदेश

Sunil Kumar Rai

अग्रवाल महासभा की तैयारी : धूमधाम से मनाई जाएगी महाराज अग्रसेन की 5146वीं जयंती, निकाली जाएगी शोभा यात्रा और होगा मैजिक शो

Shweta Sharma

Deoria News : श्रावस्ती में काम करेंगी देवरिया की 12 आईसीआरपी टीमें, जानें वजह

Abhishek Kumar Rai

Lunar Eclipse 2022: दुनिया के इन देशों में कल होगा चंद्र ग्रहण, नासा के You Tube Channel पर देख सकेंगे

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!