खबरेंदेवरिया

पहल : देवरिया के प्रतिभावान बच्चों को उचित प्लेटफॉर्म दिलाएंगे विधायक शलभ मणि त्रिपाठी, बना ये प्लान

-एक दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित

-सदर विधायक ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर बढ़ाया उत्साह

Deoria News : ‘युवा कल्याण विभाग द्वारा इस तरह का आयोजन सराहनीय है। प्रतिभा केवल बड़े शहरों में ही नहीं मिलती, वास्तव में प्रतिभा हमारे गांवों में बसती है। जरूरत है इन प्रतिभाओं को उचित प्लेटफार्म देने की। इन प्रतिभाओं को निखारने की।’                          

ये बातें सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी (MLA Shalabh Mani Tripathi) ने युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विभाग दल द्वारा देवरिया स्टेडियम में आयोजित एक दिवसीय जिला स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम को बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित करते हुये कहा।

देवरिया का नाम रोशन करेंगे

सदर विधायक ने कहा कि आज बच्चों के परफॉर्मेंस को देखकर ऐसा लगा कि अगर इन्हें उचित प्लेटफार्म दिया जायेगा, तो ये देश-विदेश में भारत का ही नहीं बल्कि देवरिया का नाम भी रोशन करेंगे।

हमारी भी मदद लें

उन्होंने युवा कल्याण विभाग को सलाह देते हुए कहा कि ग्रामीण स्तर के प्रतिभावान बच्चों को उचित प्लेटफार्म दिलाने का प्रयास करें। जहां जरूरत हो हम लोगों का भी निःसंकोच सहयोग लें। पूरा सहयोग हम लोग करेंगे। युवा कल्याण विभाग के लोग प्रतिभावान बच्चों के परफार्मेंस की छोटी-छोटी क्लिप तैयार करा कर विभिन्न माध्यमों से बच्चों के प्रतिभा का प्रचार प्रसार करें। उन क्लिप को हम लोगों को भी उपलब्ध कराएं, ताकि सोशल मीडिया और विभिन्न माध्यमों से हम लोग भी उन बच्चों की प्रतिभा का प्रचार-प्रसार करें।       

पुरस्कार देकर बढ़ाया उत्साह

युवा कल्याण अधिकारी नीतीश राय ने मुख्य अतिथि का माला पहना और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया। सदर विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर उत्साह बढ़ाया। इस दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक विनोद राय, भाजपा मीडिया प्रभारी अम्बिकेश पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह, रवि चतुर्वेदी, विकास दूबे, धर्मशील तिवारी आदि मौजूद रहे।

Related posts

पैन को आधार से लिंक करने की अंतिम तिथि बढ़ी : मगर इस बार देरी हुई तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम

Swapnil Yadav

Deoria News : 24 अगस्त को देवरिया में कंपनियां करेंगी भर्ती, इन ट्रेड और उम्र वर्ग के अभ्यर्थी ले सकेंगे हिस्सा

Sunil Kumar Rai

रोपवे से जुड़ेंगे केदारनाथ-गौरीकुंड और हेमकुंड साहिब-गोविंदघाट : पूरे दिन की यात्रा मिनटों में होगी, पढ़ें पूरा प्लान

Sunil Kumar Rai

खुशखबरी : 21 जून को यह कंपनी देवरिया में करेगी हायरिंग, इन ट्रेड्स में मिलेगा मौका

Abhishek Kumar Rai

गौरीबाजार, देसही देवरिया और पथरदेवा बीडीओ का वेतन बाधित : सीडीओ ने निर्देशों की अनदेखी पर लिया एक्शन

Sunil Kumar Rai

Khadi Mahotsav 2021 : सीएम योगी आदित्यनाथ ने चलाया चरखा, कहा- पहले यह आजादी का प्रतीक था, अब आत्म निर्भर भारत का ब्राण्ड है

Harindra Kumar Rai
error: Content is protected !!