खबरेंदेवरिया

लापरवाही पड़ी भारी : सीडीओ ने एक ग्राम रोजगार सेवक की सेवा समाप्त की, दूसरे का रुका वेतन, जानें पूरा मामला

-सीडीओ ने ब्लॉक सदर के ग्राम पंचायत फुलवरिया लक्ष्क्षी एवं मुण्डेरा मे अमृत सरोवर पर चल रहे कार्य का किया निरीक्षण

-कम श्रमिक तथा जॉब कार्ड अपडेट नहीं होने पर ग्राम रोजगार सेवक की संविदा समाप्ति एवं सम्बन्धित तकनीकी सहायक के मानदेय पर रोक

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने मंगलवार को मनरेगा योजनान्तर्गत एरिया आफिसर एप के माध्यम से चल रहे कार्य पर निरीक्षण आख्या अपलोड किये जाने के निर्देश के क्रम में विकास खण्ड सदर के ग्राम पंचायत फुलवरिया लक्ष्क्षी एवं मुण्डेरा मे अमृत सरोवर पर चल रहे कार्य का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय कार्यस्थल पर कुल 55 श्रमिक नियोजित थे, जबकि मास्टररोल 18 श्रमिकों का ही पाया गया एवं किसी का भी जॉब कार्ड अपडेट नहीं किया गया था। जिसके लिए मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम अधिकारी सदर को तैनात ग्राम रोजगार सेवक सुनील कुमार की संविदा समाप्त किये जाने की कार्रवाई प्रस्तावित करने एवं सम्बन्धित तकनीकी सहायक का आज का मानदेय अदेय करने के निर्देश दिए।

कारण बताओ नोटिस जारी

ग्राम पंचायत मुण्डेरा में चल रहे अमृत सरोवर कार्य पर स्टेप नहीं बनाये जाने पर सम्बन्धित तकनीकी सहायक का कारण बताओ नोटिस निर्गत करते हुए निर्देश दिये गये कि मानक के अनुसार कार्य कराना सुनिश्चित करें। प्रतिदिन चल रहे कार्य का कार्य स्थल पर सीआईबी नहीं लगाये जाने पर सम्बन्धित से चार गुने की धनराशि वसूल करने के निर्देश दिये गये।

कार्रवाई की जाएगी

श्रमिको के जॉबकार्ड को ग्राम रोजगार सेवक द्वारा अपडेट नहीं किये जाने पर कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि ग्राम रोजगार सेवक का जुलाई 2022 का मानदेय अवरूद्ध करते हुए सभी जॉब कार्ड को अपडेट कराना सुनिश्चित करे । कार्य स्थल पर ही प्राथमिक चिकित्सा के लिए फर्स्ट एड बॉक्स नहीं पाये जाने पर कार्य प्रभारी / सम्बन्धित ग्राम पंचायत सचिव को सचेत करते हुए भविष्य मे इसकी पुनरावृत्ति पाये जाने पर कार्रवाई की जायेगी।

10 अगस्त तक पूरा हो काम

खण्ड विकास अधिकारी / कार्यक्रम अधिकारी देवरिया सदर को निर्देश दिये गये कि श्रमिकों की संख्या को बढाते हुए चयनित समस्त अमृत सरोवर पर  10 अगस्त 2022 के पूर्व कार्य को पूर्ण करते हुए निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार स्थल पर ध्वजारोहण कराना सुनिश्चित करें।

Related posts

सहूलियत : अब तहसील दिवस में भी बनेगा दिव्यांग प्रमाण पत्र, डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने दिया आदेश

Sunil Kumar Rai

Deoria news : देवरिया के 8 ब्लॉक में अब तक नहीं शुरू हुए गौ आश्रय स्थल, मुख्य विकास अधिकारी ने मांगा जवाब

Sunil Kumar Rai

UP Budget 2022 : सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बजट को आंकड़ों का मकड़जाल बताया, गिनाईं कमियां

Satyendra Kr Vishwakarma

9 और 10 फरवरी को बंद रहेगा इमामबाड़ा : इस वजह से लिया गया फैसला

Abhishek Kumar Rai

बकायेदारों का कनेक्शन काटना पड़ा महंगा : इमिलिया उपकेंद्र पहुंची भीड़ ने की तोड़फोड़, कर्मचारियों से बदसलूकी

Abhishek Kumar Rai

World AIDS Day 2022 : डीएम ने विजेता छात्रों और उत्कृष्ट सेवा देने वालों को किया सम्मानित, लोगों से की ये अपील

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!