खबरेंदेवरिया

एक्शन : देवरिया में 107 जनसेवा केंद्रों की आईडी निरस्त होगी, आरोग्य मित्रों पर भी कार्रवाई, जानें

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार (CDO Ravindra Kumar) ने अन्त्योदय कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के संबंध में समीक्षा की।

जनपद देवरिया में समस्त अन्त्योदय कार्डधारकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाना है। इस कार्य में जन सेवा केन्द्रों के रूचि न लिये जाने के कारण जनपद में 107 जनसेवा केन्द्रों की आईडी समाप्त करने के लिए सीएससी डिस्ट्रिक मैनेजर के द्वारा अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) को आख्या प्रेषित किया जा रहा है।

आरोग्य मित्र की सेवा समाप्त हो

विकास खण्ड सलेमपुर, भागलपुर, लार, रामपुर कारखाना एवं पथरदेवा में कार्यरत आरोग्य मित्र ने आयुष्मान कार्ड बनाये जाने की सूचना नहीं दी। साथ ही जिन आरोग्य मित्र ने 40 से कम आयुष्मान कार्ड बनाये हैं, उनके संबंध में अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, देवरिया को निर्देशित किया गया कि उक्त विकास खण्ड के आरोग्य मित्रों की सेवा समाप्ति करने के लिए उनकी एजेंसी को अवगत करायें।

कुल 144 कैम्प लगाया जाएंगे

बैठक में यह निर्णय लिया गया कि अन्त्योदय राशन कार्डधारकों का शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाये जाने के लिए प्रत्येक विकास खण्ड में 09 कैम्प इस प्रकार समस्त विकास खण्डों में प्रतिदिन कुल 144 कैम्प लगाया जाए।

आयुष्मान कार्ड बना दिया जाए   

सीडीओ ने कहा कि प्रत्येक सीएससी आरोग्य मित्रों से प्रत्येक कैम्प पर 100-100 आयुष्मान कार्ड बनाये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। यह कैम्प सरकारी राशन की दुकानों और जनसेवा केन्द्रों के पर लगाये जायेंगे। जहां 100 से कम अन्त्योदय कार्डधारक हैं, उनका शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बना दिया जाए।

एक कर्मचारी अवश्य बैठे

उन्होंने कहा कि यह कैम्प प्रतिदिन रोस्टर के अनुसार चलाया जाए, ताकि सभी अन्त्योदय राशन कार्डधारकों का आयुष्मान कार्ड बन जाए। कंट्रोल रूम में संबंधित विभाग के एक कर्मचारी अवश्य बैठे, ताकि कहीं कोई समस्या आती है तो उसका त्वरित समाधान कर सकें।

Related posts

डीएम ने धान क्रय केन्द्र का किया निरीक्षण : किसानों की मदद के लिए कलेक्ट्रेट में बना कंट्रोल रूम, शिकायत होने पर तुरंत होगी कार्रवाई

Sunil Kumar Rai

दुःखद : खेत में काम कर रहे चाचा-भतीजे पर गिरा हाई वोल्टेज तार, एक की मौत से मचा कोहराम

Abhishek Kumar Rai

देवरिया के बदमाश पर गुंडा एक्ट में कार्रवाई : डीएम ने 6 महीने के लिए जिला बदर किया, पढ़ें पूरा मामला

Sunil Kumar Rai

UP Election 2022 : 59 विधानसभा सीट के लिए 25 जनवरी को जारी होगी अधिसूचना, चुनाव आयोग ने लगाए ये प्रतिबंध

Abhishek Kumar Rai

पंचायत पुरस्कार : केंद्रीय पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह ने ग्राम प्रधानों और सरपंचों को लिखा पत्र, किया यह आग्रह

Harindra Kumar Rai

BREAKING : सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व पीएम राजीव गांधी के हत्यारे को दी राहत, सुनाया ये ऐतिहासिक फैसला

Sunil Kumar Rai
error: Content is protected !!