खबरेंदेवरिया

देवरिया : 100 गन्ना किसानों को मिला अंश प्रमाण-पत्र, सीडीओ बोले- फिर चीनी का कटोरा बनेगा जनपद

Deoria News : प्रदेश सरकार के 100 दिन के कार्ययोजना के अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की उपस्थिति में सोमवार को लोक भवन, लखनऊ में सहकारी गन्ना / चीनी मिल समितियों के अंशधारक सदस्य गन्ना कृषकों को अंश प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम का सजीव प्रसारण गाँधी सभागार, विकास भवन, देवरिया में किया गया।

सरकार प्रयासरत है

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आज किसान अपने स्मार्ट फोन से अपनी पर्ची प्राप्त करके अपने गन्ने की सप्लाई सीधे चीनी मिलों को कर रहा है, जिससे गन्ना माफियाओं का नामोनिशान गन्ना विभाग से मिट गया है। पिछले 5 सालों में एक लाख 77 हजार करोड़ रुपये का गन्ना मूल्य सीधे गन्ना किसानों के बैंक खातों में भेजा गया है। इस वर्ष का गन्ना मूल्य भुगतान भी पेराई सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व करने के लिये सरकार प्रयासरत है।

लापरवाही क्षम्य नहीं होगी

सीएम योगी ने कहा कि गन्ना किसानों की समस्याओं का निस्तारण पूरी गुणवत्ता व समयबद्धता के साथ करने के लिये सरकार संकल्पित है। गन्ना किसानों के समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।

100 किसानों को मिला

इसी क्रम में जनपद देवरिया के अंशधारक सदस्य गन्ना कृषकों को अंश प्रमाण-पत्र वितरण कार्यक्रम विकास भवन देवरिया के गाँधी सभागार में मुख्य विकास अधिकारी, देवरिया रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। जिसमें कुल 100 गन्ना कृषकों को अंश प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

फिर बनेगा चीनी का कटोरा

मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि जनपद देवरिया पहले चीनी का कटोरा कहा जाता था। परन्तु चीनी मिलों की हठधर्मिता एवं गन्ना मूल्य का समय से भुगतान न करने के कारण जनपद के कृषकों की गन्ने की खेती के प्रति रूचि कम होती गयी और गन्ना क्षेत्रफल कम होने के कारण चीनी मिलें बन्द हो गयीं। वर्तमान में प्रदेश सरकार की सकारात्मक सोच एवं गन्ना किसानों के समस्याओं के तत्काल निस्तारण के दृष्टिगत कृषकों में गन्ना बुवाई के प्रति उत्साह बढ़ा है। इससे एक बार फिर भविष्य में जनपद देवरिया चीनी का कटोरा बनने की ओर अग्रसर है।

इन किसानों को मिला प्रमाण पत्र

अंश प्रमाण पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, देवरिया ने गन्ना कृषक सुनील राय, राजवंशी, राजबहादुर सिंह, मौना देवी, योगेन्द्र मणि, अम्बरीश मणि आदि कृषकों को अंश प्रमाण पत्र वितरित किया। कार्यक्रम के अन्त में जिला गन्ना अधिकारी, देवरिया आनन्द कुमार शुक्ल ने मुख्य विकास अधिकारी एवं उपस्थित समस्त गन्ना कृषकों को धन्यवाद देते हुये कार्यक्रम का समापन किया।

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी देवरिया रविशंकर राय, धनीराम, बीज उत्पादन अधिकारी देवरिया डॉ अनुज कुमार, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक बैतालपुर सुभाष चन्द्र सुमन, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक देवरिया एवं अन्य गन्ना समितियों के सचिवों के साथ गन्ना विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

DEORIA BREAKING : देवरिया में युवक का पेड़ पर लटका मिला शव, इलाके में सनसनी

Abhishek Kumar Rai

दूसरे दिन 658 दिव्यांजनोंं को वितरित हुए 1104 उपकरण : डीएम ने बढ़ाया उत्साह, सांसद रविंद्र कुशवाहा ने…

Abhishek Kumar Rai

सड़क सुरक्षा माह का समापन : देवरिया में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य हुए सम्मानित, किया सराहनीय कार्य

Sunil Kumar Rai

देवरिया भाजपा ने मनाया लालकृष्ण आडवाणी का जन्मदिन : पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने लंबी उम्र की प्रार्थना की

Abhishek Kumar Rai

BIG BREAKING : डीएम ने डिप्टी सीएमओ का वेतन रोका और दी प्रतिकूल प्रविष्टि, सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर होगी बायोमैट्रिक अटेंडेंस

Abhishek Kumar Rai

देवरिया एसजेपीयू की बैठक : बच्चों के हित संरक्षण पर हुई मंथन, पॉस्को एक्ट के मामलों को लेकर बनी रणनीति

Abhishek Kumar Rai
error: Content is protected !!